देहरादून,ukpkg. com | कॉंग्रेस की तरफ से भाजपा पर लगाए आरोपों के जबाब में आज प्रेस ब्रीफिंग में राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश बंसल ने कहा कि उनकी पूर्ववृति सरकारों और पार्टी नेताओं के कारनामे सामने आने के बाद कॉंग्रेस बौखला कर अनर्गल आरोप लगा रही है | हरिद्वार रोड स्थित पार्टी मीडिया सेंटर में पार्टी पक्ष रखते हुए उन्होने तंज़ कसते हुए कहा कि कॉंग्रेस के स्वयंभू चुनावी चेहरा पूर्व सीएम हरीश रावत जी घबराए हुए हैं क्यूंकि उनके बंद कमरे में किए गए मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वादे का सच जनता के सामने आ गया ? उनको नाराजगी है कि क्यूँ नमाज पढ़ने के लिए अवकाश के शासनादेश सरकारी लाइब्रेरी के पन्नों से निकल आए ? उन्होने कॉंग्रेस पर सीधे सीधे आरोप लगाया कि अब जनता भी जान गयी है कि कोंग्रेसी नेता सिर पे उत्तरखंडी टोपी और जेब में दूसरी टोपी रखते हैं | अल्पसंख्यक तुष्टीकरण वाली कोंग्रेसी नियत उत्तराखंड की जनता के सामने आ गयी है तो उन्हे जबाब देते नहीं बन रहा हैं |
नरेश बंसल जी ने कहा कि उत्तराखंडियत की आड़ में एक वर्ग विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए उनकी मंशा सामने आने के बाद वह सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से प्रतिकृया देने वालों के खिलाफ मुक़द्दमे दर्ज़ कराने व डराने धमकाने का काम कर रही है | उन्होने कहा कि कॉंग्रेस पार्टी की और से किए जा रहे ऐसे अलोकतांत्रिक कार्यवाहियों की भाजपा कड़ी आलोचना करती है | हम भरोसा दिलाते हैं कि हमारी पार्टी सत्य को सामने लाने वालों के हमेशा साथ है | उन्होने भाजपा को अपना 2017 का घोषणापत्र पढ़ने की सलाह देने वाली कॉंग्रेस को सलाह दी कि सबसे पहले उन्हे स्वयं अपना आज का घोषणापत्र ध्यान से पढ़ना चाहिए | क्यूंकि जो हवा हवाई वादे कॉंग्रेस ने इस घोषणा पत्र में किए हैं क्या उनकी पार्टी उनको कैसे पूरा करेगी है और अगर संभव है तो पहले उन्हे अपनी पार्टी शासित राज्यों में लागू करके दिखाये |
उन्होने कहा कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को बहस चुनौती देने वाली कॉंग्रेस पार्टी को बहस के बजाय जनता के बीच जाकर अपने कामों के आधार पर आशीर्वाद मांगना चाहिए | क्यूंकि जब मुद्दों पर बहस का समय था तब तो कॉंग्रेस पार्टी के नेता पार्टी के अंदर ही बहस, सिर फुटोव्वल और अपने दिल्ली दरबार के चक्कर काटने में जुटी रही | अब जहां तक बात है बहस की तो पार्टी की तरफ से लगातार वरिष्ठ नेता मीडिया में पार्टी का पक्ष रख ही रहे हैं जिस कॉंग्रेस नेता को गुंजाइश लगती हो वह टीवी प्रिंट किसी भी मंच पर आकर पक्ष रख सकता है |
उन्होने कॉंग्रेस के आरोपों पर प्रतिकृया देते हुए कहा कि कॉंग्रेस बिना किसी तथ्य के हमारी भाजपा सरकार पर घोटालों के आरोप लगा रही है जबकि उनके ही मुख्यमंत्री को सभी ने कैमरे पर राज्य की सम्पदा को लूटने खसोटने का लाइसेन्स देते देखा था | ये अवैध खनन की बात करते हैं उनके सरकार में अवैध खनन पर भी जमकर कमीशनखोरी होती थी | कॉंग्रेस मंहगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी की बात उसी तरह करती है जिस तरह गरीबी हटाने का करती आई है | क्यूंकि इन तमाम मुद्दों पर उनके शासित राजस्थान, छत्तीसगढ़, पंजाब, महाराष्ट्र के आंकड़े सबके सामने हैं |
प्रेस ब्रीफिंग के दौरान उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति गेरोला, प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, संजीव वर्मा समेत अनेक पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे |
आगे पढ़ें
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रवीन्द्र जुगरान ने कहा है की हरीश रावत जी की अगुवाई में कांग्रेस सत्ता में बने रहने के लिए पूर्व में भी देवभूमि उत्तराखंड में मुस्लिम तुष्टिकरण के एजेंडे को आगे बढ़ाने का काम कर रही थी जिसका हरिद्वार व देवभूमि की जनता ने वर्ष 2017 में हरीश रावत जी को हरिद्वार से चुनाव हराकर मुंह तोड़ जवाब दिया। हरीश रावत जी ने हरिद्वार से सांसद रहते हुए व केंद्र में मंत्री रहते हुए व मुख्यमंत्री रहते हुए हरिद्वार व देवभूमि उत्तराखंड में मुस्लिम तुष्टिकरण के एजेंडे को लागू करने की कोशिश की जिसका नतीजा हिंदु मतदाताओं का ध्रुवीकरण हुआ और हरीश रावत जी को चुनाव हारना पड़ा। हरिद्वार में मुस्लिम तुष्टिकरण के चलते थाने व जिला प्रशासन में केवल मुस्लिम समुदाय की तूती बोलती रही नतीजा हिंदुओं में प्रतिक्रिया हुई और हिंदू समुदाय एकजुट हुआ। हरीश रावत जी के शासन काल में बुचड़ खानों की बाड़ आ गयी। अब पुनः हरीश रावत जी की अगुवाई में कांग्रेस मुस्लिम तुष्टिकरण को बढ़ावा देने का कुत्सित प्रयास कर रही है और मुस्लिम युनिवर्सिटी खोलने का प्रलोभन देकर सत्ता में आने के सपने संजो रही है जिसका करारा जवाब इस बार भी हरिद्वार और देवभूमि की जनता कांग्रेस को देने वाली है। जुगरान ने कहा कांग्रेस जितना मुस्लिम तुष्टिकरण करेगी उसकी स्वाभाविक प्रतिक्रिया होगी और हिंदू मतदाता एकजुट होगा।
आगे पढ़ें
कल शनिवार 5 फरवरी प्रात: 10 बजे भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. श्रीमती वानिथी श्रीनिवासन होटल पैसिफिक मे राजपुर विधानसभा क्षेत्र के Talk with Young Jeans & Genes कार्यक्रम मे भाग लेंगी। तत्पश्चात 12 बजे धर्मपूर विधानसभा के चुनाव कार्यालय मे महिला कार्यकर्ता संवाद के साथ कमल मेहंदी एवं कमल रंगोली कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगी जो पूरे प्रदेश के प्रत्येक मंडल मे आयोजित किया जाएगा। इसके बाद अपराह्न 2 बजे डोईवाला विधानसभा में होटल दून जायका से डोर टू डोर कार्यक्रम मे भाग लेंगी।
इस अवसर पर आप सभी मीडिया कवरेज के लिए सादर आमंत्रित है।
भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. श्रीमती वानिथी श्रीनिवासन का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा।
05-Feb rc-2022
Arrival by air
Dehradoon
10 a.m.
talk with young Jeans & Genes
(with media)
*Rajpur Vidhansabha
12:00 p.m.
Mahila karykarta samvad , kamal mehandi & rangoli
*Dharmapur Vidhansabha
01:00 p.m. lunch
02:00 p.m. Door to Door Campaign (30 minutes)
*Doiwala Vidhansabha
02:30p.m. Depart to airport
राजपुर रोड विधानसभा की जनता मे भारतीय जनता पार्टी के प्रति भारी उत्साह विधायक Khajan Dass की उपस्थिति में डीएल रोड नदी रिष्पाना पर भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति से अवगत करवाते हुए सैकड़ों महिलाओं को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलवाई गई। आपको बता दें विधायक खजान दास ने प्रचार तेज कर दिया है। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करने के साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें भी की। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने भाजपा की उपलब्धियों को गिनाते हुए वोट मांगें।
विधायक खजान दास ने मोहिनी रोड,इंद्रेशनगर, तिलक रोड गुजराती बस्ती, इंदिरा कॉलोनी चुक्खुमोहल्ला में जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में विधानसभा के हर क्षेत्र में काम किए गए हैं। भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार ने भी ऐतिहासिक ऐतिहासिक कार्य किए हैं, जिसका फायदा भाजपा को इस चुनाव में मिलेगा और प्रदेश भर में 60 से ज्यादा सीटों पर जीत होगी। इसके बाद उन्होंने डालनवाला में कमरा बैठक की वही कार्यक्रम संयोजक पूनम शर्मा प्रदेश आईटी सेल प्रभारी महिला मोर्चा उत्तराखंड भाजपा ने हमें बताया कि राजपुर रोड सीट बीजेपी जीत रही है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता पूर्व मंडल महामंत्री अतुल शर्मा मंडल अध्यक्ष रानी सैनी रश्मि छोटू राम चंद्र किरण चंद्रा देवी नरमेश देवी पूजा देवी अमरकली राजेश्वरी देवी सुषमा सिंह आदि उपस्थित रहे।