देहरादून। टनकपुर जौलजीवी सड़क निर्माण को लेकर अपनी सरकार पर हमलावर विधायक पूरन सिंह फर्त्याल को भाजपा ने अनुशासनहीनता में नोटिस थमा दिया है। विधायक से एक हफ्ते के भीतर नोटिस का जवाब देने को कहा गया है।
लोहाघाट विधायक पूरन सिंह फर्त्याल काफी समय से टनकपुर जौलजीवी सड़क को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। बीचकृबीच में कई बार उन्होंने मुद्दा उठाया लेकिन फिर संगठन की ओर से उनको आश्वासन दे कर शांत करा दिया गया। इस प्रकरण के एक बार फिर से मीडिया में उठने के बाद संगठन ने उनको तलब किया था लेकिन फिर मामला ठंडा हो गया।
अब जब 23 सितंबर को विधानसभा का मानसून सत्र आयोजित हुआ तो विधायक फर्त्याल नियम 58 में कार्य स्थगन का प्रस्ताव ले आये और इस पर चर्चा कराने को अड़ गये। इस प्रकरण में सरकार की अच्छी खासी किरकिरी को गई जिसके चलते उन पर संगठन की ओर से कार्रवाई तय मानी जा रही थी। आज भाजपा संगठन की ओर से उनको इस अनुशासनहीनता के लिए नोटिस दे दिया गया है। विधायक से एक हफ्ते के भीतर नोटिस का जवाब देने को कहा गया है। माना जा रहा है कि जवाब से संतुष्ट न होने पर विधायक के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है।
1182 ई पास उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2020 उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड ने जारी किए
Sat Sep 26 , 2020
देहरादून , उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड नेे उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2020 उत्तराखंड चारधाम के लिए ई -पास जारी किए कुल जारी ई पास 1182 1-श्री बदरीनाथ धाम – 351 2-श्री केदारनाथ धाम- 644 3-श्री गंगोत्री- 113 4- श्री यमुनोत्री – 74 दिनांक 1 जुलाई से शायं […]
