HTML tutorial

चुनाव प्रभारियों के स्वागत में भीड़ नहीं जुटा पाई भाजपा

Pahado Ki Goonj

देहरादून। उत्तराखंड बीजेपी का चुनाव प्रभारी बनने के बाद प्रह्लाद जोशी अपने दोनों सह चुनाव प्रभारी भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी और सरदार आरपी सिंह के साथ गुरुवार (16 सितंबर) को देहरादून पहुंचे। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तीनों को जोरदार स्वागत किया। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तीनों के स्वागत में रैली भी निकाली, लेकिन रैली में बीजेपी कार्यकर्ताओं की कुछ खास भीड़ नहीं दिखाई दी।
तीनों नेता सुबह करीब 10.30 जौलीग्राट एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। यहां सीएम धामी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत अन्य नेताओं से उनका स्वागत किया। इसके बाद यहां से सभी नेताओं का काफिला देहरादून के लिए निकाला। देहरादून में करीब 10 जगहों पर तीनों नेताओं का स्वागत किया गया। रिस्पना पुल और धर्मपुर चौक सहित कई जगह पर चुनाव प्रभारी और उनके साथ मौजूद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का स्वागत किया गया, लेकिन इसी रोड से लेकर सभी जगहों पर बीजेपी की रैली में लोगों की भीड़ देखने को नहीं मिली। बता दें कि बीजेपी के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, सह प्रभारी चुनाव सरदार आरपी सिंह और लॉकेट चटर्जी दो दिवसीय प्रवास पर उत्तराखंड आए हैं। इस दौरान वे यहां पर पार्टी के 10 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इसमें से 4 संगठन की बैठकों सहित 6 अन्य प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम हैं।

Next Post

कांग्रेस का सदस्यता अभियान शुरू, 10 लाख लोगों को जोड़ने का है लक्ष्य

देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल अपना कुनबा बढ़ाने में लगे हुए हैं। ताकि इसका फायदा उन्हें आगामी चुनाव में मिल सके। इसी क्रम में गुरुवार (16 सितंबर) से कांग्रेस ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की है। कांग्रेस ने प्रदेश भर में 10 लाख नए सदस्य […]

You May Like