HTML tutorial

ब्रेकिंग,उत्तरकाशी में अतिक्रमण पर पालिका प्रशासन की बड़ी कार्यवाई

Pahado Ki Goonj

: ब्रेकिंग,उत्तरकाशी।उत्तरकाशी में अतिक्रमण पर पालिका प्रशासन की बड़ी कार्यवाई।(मदन पैन्यूली)

उत्तरकाशी मे जिला प्रशासन के अतिक्रमण हटाओ अभियान ने पकडी रफ्तार ।
-गंगोत्री राजमार्ग पर सब्जी मंडी की 34 दुकानों को जेसीबी मशीन चलकर किया ध्वस्त।


-प्रशासन की जमीन पर सालो से सब्जी बैचने के अतिक्रमण कर बैठे थे बाहरी व्यापारी।

-अतिक्रमण की कार्यवाई से पालिका की जमीन पर पक्के निर्माण वाले अभी भी है कई कब्जेधारी।


मदन पैन्यूली  आखिरकार आज उत्तरकाशी में प्रशासन ने बाकी बचे अतिक्रमण पर जे सी बी लगाकर अभियान को फिर शुरू कर दिया है ।अतिक्रमण पर प्रशासन की बडी कार्रवाई ,सब्जी मंडी के 40 खोको पर चली जेसीबी मशीन।।
-सब्जी मंडी के अतिक्रमण को लेकर कई दिनों से हो रही थी प्रशासन की किरकिरी
आखिर कार आज जिला प्रशासन , भारी पुलिस बल के साथ पहुँचा सब्जी मंडी के अतिक्रमण हटाने।

जेसीबी लगाकर तोड़े कुछ खोके, कुछ सब्जी लगाने वालों को दी 24 घंटे की मोहलत, 24 घंटे में खोके न हटाये तो उनके खोकों पर भी चलेगी जेसीबी।इस प्रकार कार्यवाही से यात्रियों को काफी हद जाम लगने से राहत मिलेगी।

Next Post

ब्रेकिंग वाहन दुर्घटनागस्त, बड़कोट से पौंटी जा रहा टाटा छोटा हाथी दुर्घनाग्रस्त।

ब्रेकिंग वाहन दुर्घटनागस्त। बड़कोट से पौंटी जा रहा टाटा ace छोटा हाथी दुर्घनाग्रस्त। वाहन में सवार दो लोग घायल। कुल दो लोग थे सवार, दोनो को आई है हल्की चोटे। दोनो घायलों को पुलिस द्वारा तत्काल पहुंचाया गया chc बड़कोट। दोनो की स्थिति सामान्य। Post Views: 438

You May Like