HTML tutorial

बड़कोट में पुलिस ने नशे के विरूद्ध 20 कि0मी0 पैदल मार्च निकालकर आमजन को किया जागरूक ।

Pahado Ki Goonj

बड़कोट में पुलिस ने नशे के विरूद्ध 20 कि0मी0 पैदल मार्च निकालकर आमजन को किया जागरूक ।

उत्तरकाशी ।
अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी. अर्पण यदुवंशी,जनपद में अवैध नशे की रोकथाम एवं युवाओं को नशे के जंजाल से बाहर निकालने के लिए लगातार प्रयत्नशील है। अवैध नशा तस्करों पर कार्रवाई एवं आमजन को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरुक करने के उद्धेश्य से उनके द्वारा सभी पुलिस उपाधीक्षक एवं थाना प्रभारियों को इस ओर लगातार कार्यवाही करने के निर्देशित दिये गये है। इसी क्रम मे रविवार को सुरेंद्र सिंह भंडारी, पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट* के नेतृत्व में *बड़कोट पुलिस, एस0डी0आर0एफ, फायर सर्विस बड़कोट* के अधिकारी/कर्मगणों द्वारा *बड़कोट से पालीगाड़ तक 20 कि0मी0 पैदल मार्च* निकाला गया। उनके द्वारा आमजन को *नशे के दुष्प्रभाव, यातायात नियमों, साइबर सुरक्षा, उत्तराखंड पुलिस एप के सम्बंध में जागरूक* किया गया।इस दौरान उनके द्वारा पालीगाड़ में *स्थानीय घोड़ा-खच्चर वालों की मीटिंग लेकर आगामी चार-धाम यात्रा को लेकर विचार-विमर्श* कर उचित दिशा-निर्देश दिए गए एवं उनके सुझाव लिए गए।

इसके अतिरिक्त *मोरी में थानाध्यक्ष मोरी मोहन कठैत* के नेतृत्व में *मोरी पुलिस द्वारा मोरी बाजार एवं आस-पास के क्षेत्र में पैदल मार्च निकालकर* आमजन को नशे के प्रति जागरुक किया गया। आस-पास के व्यापारियों/ दुकानकादारों को अवैध नशे का विक्रय न करने, होटल/ढाबों में शराब न परोसने की हिदायत दी गई।

Next Post

विजय पब्लिक स्कूल आवासीय दृष्टि दिव्यांग बच्चों का अनिश्चित कालीन धरना दशवे दिन जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के आश्वासन पर स्थगित ।

विजय पब्लिक स्कूल के आवासीय दृष्टि दिव्यांग बच्चों का अनिश्चित कालीन धरना दशवे दिन जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के आश्वासन पर स्थगित । उत्तरकाशी /बड़कोट । विजय पब्लिक स्कूल के आवासीय दृष्टि दिव्यांग बच्चों का अनिश्चित कालीन धरना दशवे दिन जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के आश्वासन पर स्थगित […]

You May Like