HTML tutorial

बडकोट – नेहरू युवा केन्द्र के  द्वारा  नशा मुक्ति अभियान सेमिनार का आयोजन। 

Pahado Ki Goonj

 नेहरू युवा केन्द्र के  द्वारा  नशा मुक्ति अभियान सेमिनार का आयोजन।                                                       बड़कोट – मदन पैन्यूली।                                      नेहरू युवा केन्द्र उत्तरकाशी के द्वारा नशा मुक्ति अभियान के लिए एक सेमिनार ओधोगिक प्रशिक्षण संस्थान बडकोट  में आयोजित किया गया। इस सेमिनार में नशे से होने वाले दुष्परिणाम व युवा वर्ग में फैल रही नशा विकृति को कैसे रोका जाए, इस पर विचार विमर्श किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे ब्लॉक स्वयंसेवी शांति टम्टा ने नशे से होने वाले दुष्परिणाम से अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि नशा एक ऐसी समस्या है, जिसकी जड़ें ज्यादातर घरों तक पहुंच चुकी हैं। यह बुराई विकराल रूप धारण कर रही है। बोले कि समाज से इसे उखाड़ फेंकने के लिए हम सभी को अपना योगदान देना होगा, सबसे अधिक युवा इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आईटीआई बड़कोट के प्रधानाचार्य एल,के,कुगशाल ने  कहा कि इस मुहिम के तहत हम लोगों को जागरूक करेंगे औऱ संस्थान में अध्ययनरत नशामुक्ति हेतु  छात्र-छात्राओं को नशे से होने वाले दुष्परिणाम को जन जन तक पहुचने के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे ।तथा छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति के लिये शपथ दिलाई गई ।
थाना बड़कोट से उप निरीक्षक सतवीर भंडारी ने अबैध नशे सम्बंधित कानूनी निर्देशों से अवगत कराया उन्होंने कहा है कि यदि प्रत्येक व्यक्ति एक व्यक्ति को नशे की गिरफ्त से छुड़ाए तो बहुत बड़ी समस्या हल होगी ।  नशा मुक्ति के लिए  पुलिस प्रशासन के द्वारा प्रयास किया जा रहा है और लोगो को नशामुक्ति हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इस अवसर पर महाविद्यालय बड़कोट छात्रसंघ अध्यक्ष ऋषभ कुमार, यमनोत्री प्रेस क्लब अध्यक्ष सुनील थपलियाल, जयप्रकाश बहुगुणा, अनिल रावत ,नितिन चौहान, नेहरू युवा केन्द्र से अमित राणा,राकेश राणा, सहित आई,टी, आई,बडकोट के समस्त स्टाप सहित छात्र-छात्रायें मौजूद रहे ।
Next Post

उत्तरकाशी - कोविड-19 के दृष्टिगत इस बार नहीं होगा पौराणिक माघ मेले का आयोजन, मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान के लिये देव डोलियों के साथ सीमित श्रद्धालुओं को दी जाएगी छूट - जिलाधिकारी

उत्तरकाशी – कोविड-19 के दृष्टिगत इस बार नहीं होगा पौराणिक माघ मेले का आयोजन, मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान के लिये देव डोलियों के साथ सीमित श्रद्धालुओं को दी जाएगी छूट – जिलाधिकारी उत्तरकाशी –   मदनपैन्यूली                            […]

You May Like