HTML tutorial

बड़कोट में प्रशासन/पुलिस एवं ITBP द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च ।

Pahado Ki Goonj

बड़कोट में प्रशासन/पुलिस एवं ITBP द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च ।

उत्तरकाशी :- ब्यूरो
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी पी0के0 राय,के निर्देशन में विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 को शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से प्रशासन/पुलिस /फायर /आईटीबीपी व होम गार्ड द्वारा कस्बा बड़कोट में फ्लैग मार्च निकला गया, जिसमे जवानों द्वारा स्थानीय नागरिकों को *चुनाव के दृष्टिगत शासन द्वारा प्रदेशभर में लागू ‘आदर्श आचार संहिता’ का पालन* करने तथा *निर्वाध,निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग तथा अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई,* साथ ही आमजन को *कोविड अनुरुप व्यवहारों (मास्क,सामाजिक दूरी, नियमित साफ-सफाई आदि) के सम्बन्ध में जागरुक किया गया। फ्लैग मार्च में उप जिलाधिकारी बड़कोट सालिनी नेगी, क्षेत्राधिकारी बड़कोट सुरेन्द्र सिंह भंडारी, प्रभारी निरीक्षक बड़कोट गजेन्द्र दत्त बहुगुणा , तहसीलदार बड़कोट रवि कुमार,सहित पुलिस /फायर/ आईटीबीपी/ होम गार्ड्स के जवानों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Next Post

बड़ी खबर-तीन दिन में उत्तराखंड का शेर डॉ हरक सिंह रावत को जितनी प्रसिद्ध मीडिया में हुए उतने चार साल में कोई नेता नही ले पाया है

तीन दिन में उत्तराखंड का शेर डॉ हरक सिंह रावत को जितनी प्रसिद्ध मीडिया में हुए उतने चार साल में कोई नेता नही ले पाया है । Big news – in three days no leader has been able to take Dr. Harak Singh Rawat, the lion of Uttarakhand, as much […]

You May Like