बड़कोट:- स्वच्छ सेवा कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्रों ने निकाली रैली।
बड़कोट :- (मदनपैन्यूली)
नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं ने नगर के मुख्य मार्गो एंव वार्डो में जन जागरूकता रैली निकाली गयी । जिसमें रा.ई.का. बड़कोट , बालिका इण्टर कालेज और समुन ग्रामर स्कूल के 300 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग करते हुए नगर वासियों को सफाई के प्रति जागरूक किया। नगरपालिका के सफाई निरीक्षक जयनन्द सेमवाल ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत मुख्यतः जैविक एंव अजैविक कूड़ा अलग अलग रखने , सिगंल यूज प्लास्टिक , पौलीथिन , सहित 2020 में बड़कोट को सफाई के क्षेत्र में उच्च स्थान दिलाने के लिए जागरूक किया गया। उन्होने कहा कि 11 सितम्बर से जिलाधिकारी एंव शासन के निर्देशानुसार विभिन्न कार्यक्रम शहर में किये जा रहे है। सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णतः खत्म करना व स्कूलों में बच्चों व शिक्षकों को शपथ दिलाकर जागरूक करने के अलावा विभिन्न प्रतियोगिता करना है। साथ ही प्लास्टिक एकत्रिकरण घर घर जाकर जागरूक कार्यक्रम है उन्होने बताया कि नगर पालिका द्वारा 500 कुन्तल से अधिक प्लास्टिक बोतल , कांच बोतल एंव रैपर आदि एकत्र किये जा चुके है। इस कार्यक्रम में 2500 का चालान भी प्लस्टिक का प्रयोग करने वाले से चालान काट कर लिये गये। इस मौके पर नगर पालिकाध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत , अधिशासी अधिकारी अमर जीत कौर , सफाई निरीक्षक जयनन्द सेमवाल, अर्जुन सिंह रावत, बलबन्त रावत , मन्जीत , मानेन्द्र ,आर ए एस चौहान, वृंदा प्रसाद नौटियाल, सहित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बड़कोट , इंटर कॉलेज बड़कोट ,सुमन ग्रामर स्कूल बड़कोट के छात्र एवं छात्रा मौजूद रहे ।