बड़कोट :- शराब परोसने के अपराध में ढाबा संचालक गिरफ्तार।
उत्तरकाशी । बड़कोट ।
जनपद उत्तरकाशी में पुलिस अधीक्षक
नशे के प्रति बढती प्रवृति के कारण नशे के खिलाफ चलाये जा रहे जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । बड़कोट पुलिस ने होटल ढाबों की चेकिंग के दौरान शराब परोसने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है
थानाध्यक्ष बडकोट दीपक कठैत ने बताया कि गुरुवार को थाना बडकोट पुलिस द्वारा स्थान निकट टैक्सी स्टैंड बड़कोट के नीचे स्थित होटल ढाबों की चेकिंग की गई तो ढाबा मालिक पूरण पुत्र शोभाराम निवासी दंगीशरण नेपाल हाल – बड़कोट उत्तरकाशी के द्वारा अपने किराए में चलाए जा रहे ढाबे में लोगों को शराब परोसि जा रही थी, ढाबा संचालक के द्वारा शराब परोसने के अपराध में ढाबा संचालक को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60/68 के अन्तर्गत थाना बड़कोट पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में Asi विक्रम हे0का0 रघुवीर शर्मा आदि ।