HTML tutorial

बड़कोट :- अवैध चरस के साथ एक युवक गिरफ्तार ।

Pahado Ki Goonj

बड़कोट :- अवैध चरस के साथ एक युवक गिरफ्तार ।

उत्तरकाशी । बड़कोट । 
जनपद उत्तरकाशी में युवाओं में नशे के प्रति बढती प्रवृति के कारण नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बडकोट के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष बडकोट के नेतृत्व में शनिवार को थाना बडकोट पुलिस द्वारा स्थान तिलाडी बैण्ड पौन्टी पुल के समीप देर रात्रि चैकिंग के दौरान अभियुक्त ममलेश रावत पुत्र स्व0 विजय सिंह निवासी नाल्ड थाना बडकोट जिला उत्तरकाशी उम्र 34 वर्ष के कब्जे से 219.0 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी । बरामद माल के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर थाना बडकोट पर रविवार को FIR NO-42/2024, धारा-8/20 NDPS ACT पंजीकृत किया गया व अग्रिम आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है । बरामद माल* कुल- 219.0 ग्राम अवैध चरस की कीमत 60000/-रु0 बतायी जा रही हैं ।
*गिरफ्तारी/माल बरामद करने वाली पुलिस टीम में अपर उ0नि0 विक्रम सिंह मोहन ठाकुर, विशाल छाछर आदि ।

*थानाध्यक्ष बड़कोट ने टैक्सी/बस यूनियन के पदाधिकारियों एवं वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक*

सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने, यातायात नियमों का पालन करने एवं सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से * पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी * के निर्देशन में शनिवार को *थानाध्यक्ष बड़कोट दीपक कठैत* द्वारा थाना बड़कोट पर *टैक्सी यूनियन, बस यूनियन के पदाधिकारियों एवं वाहन चालकों* के साथ गोष्ठी आयोजित की गई।मीटिंग्स में सभी को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर नशे की हालत में वाहन न चलाने, वाहन में क्षमता से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन को तेजी व लापरवाही से न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात न करने आदि जरूरी हिदायतें दी गई साथ ही वाहनों को निर्धारित पार्किंग में पार्क कर यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई।

Next Post

भाजपा की निकाय चुनाव को लेकर रणनीति तैयार, घोषणा के बाद पहनायेंगे अमली जामा : भट्ट

भाजपा की निकाय चुनाव को लेकर रणनीति तैयार, घोषणा के बाद पहनायेंगे अमली जामा : भट्ट देहरादून भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर रणनीति तैयार कर ली है और चुनाव घोषणा होते ही उसे अमली जामा पहनाया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष  महेंद्र भट्ट ने […]

You May Like