देहरादून ,प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचित होने के बाद बीजेपी मुख्यालय में बंशीधर भगत बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष पद पर आसीन होने के बाद पहाड़ों की गूँज के संपादक एवं उत्तराखंड वेब पोर्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली उन्हें बधाई देने जाने के लिए जारहे थे कि वर्षा लग गई अब मेरा प्रस्थान के बाद रुकने का काम नहीं रहता चाहे कुछ भी बाधा आये ।वर्षा हो रही थी बीजेपी कार्यलय में नव निर्वाचित अध्यक्ष के बारे में जनकारी ली मालूम हुआ कि अध्यक्ष हैं।उन्हें मिलते हुए बधाई दी उन्होंने हाल चाल पूछताछ कर अखबार इत्मीनान से पढ़ने लगे वर्षा में उनसे मिलने वाले पहुंच रहे थे। उनसे पुनः वार्ता के लिए मिलते रहने के लिए उन्हें कह कर आये इसके बाद पर्यावरण विद श्री सुंदर लाल बहुगुणा जी को मिलने का कार्यक्रम रहा इसके लिए भगत जी से विदा मांगी।
कवि कविता के माध्यम से प्याज की पीड़ा बयां करती हुई
Sat Jan 18 , 2020
कवि कविता के माध्यम से प्याज की पीड़ा बयां करती हुई देखते रहिये दूसरे लोगों को भेजते रहिये। https://youtu.be/qa-8nJusDy4 24×7देखें no1 https://ukpkg. comन्यूज,यूट्यूब चैनल समाचार,श्रीगुरु भगवान आदि शंकराचार्य ज्योत्रिमठ श्रीस्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के श्री मुख से श्रीमद्देवीभागवत महा पुराण का पुण्य लाभ प्राप्त कर 11 लोगों को शेयर […]
