HTML tutorial

भाजपा ही बिगाड़ रही हैं अपनी पार्टी से समर्थित प्रत्याशी की गणित ।

Pahado Ki Goonj

 

*भाजपाईयों से ही बिगड़ रहा अपनी पार्टी समर्थित प्रत्याशी की गणित*

 

*बड़कोट।* त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार प्रदेश में सत्तासीन भाजपा के बागी प्रत्याशी ही कई क्षेत्रों में अपनी पार्टी के समर्थित प्रत्याशी की गणित बिगाड़ने पर तुले हुए हैं। भाजपा के इन बागियों पर हालांकि पार्टी हाईकमान अनुशासनहीनता का डंडा चलाने की तैयारी में है लेकिन लाभ तो कॉंग्रेस समर्थित या अन्य प्रत्याशी को मिलना तय दिख रहा है। उत्तरकाशी जिले के पौंटी वर्ड की स्थिति भी कुछ ऐसे ही दिखाई दे रही है। इस वार्ड से भाजपा के जिलाध्यक्ष श्याम डोभाल प्रत्याशी हैं जिनकी प्रतिष्ठा दावँ पर लगी है।

 

       यमुनाघाटी के पौंटी वार्ड में भाजपा के जिलाध्यक्ष श्याम डोभाल के अरमानों की जीरो कटिंग के लिए अन्य भाजपाई जीतोड़ का जोर लगाए हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक श्याम डोभाल जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी का ख्वाब सजाये बैठे थे। लेकिन वर्तमान हालातों को देखते हुए चलें तो कहीं श्याम के सपने मुंगेरीलाल के सपने साबित न हो जाय। उल्लेखनीय है कि पूर्ववर्ती त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस के संजय डोभाल से मात खा कर श्याम डोभाल अपनी जमानत भी नही बचा सके थे।

 

   बतादें कि पौंटी वार्ड से जिला पंचायत के पांच प्रत्याशी  चुनाव मैदान में उतरे हुए हैं। इन पांचों उम्मीदवारों में से तीन भाजपा के उम्मीदवार हैं। इनमें से एक पार्टी समर्थित प्रत्याशी श्याम डोभाल भी है। 

 

गौरतलब है कि भाजपा नेता रमेश रावत भी पौंटी वार्ड से प्रत्याशी हैं। इनके तीन सन्तान है जिनमें की दो जुड़वा हैं। इस पर आपत्ति दर्ज कर श्याम डोभाल ने अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा नेता ई. रमेश रावत का नामांकन रदद् करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन सत्ता का पूरा जोर लगाने के बाद भी श्याम डोभाल कामयाब नहीं रहे। पूरे ट्रेलर के बाद अब प्रदेश में सत्तासीन भाजपा के उत्तरकाशी जिलाध्यक्ष श्याम की नय्या अब मंझधार में दिखाई दे रही है। इसका सीधा लाभ कांग्रेस या अन्य को मिलना तय दिख रहा है।

Next Post

श्री केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल हेतु 29 अक्टूबर प्रातः 8.30 बजे बंद होंगे

श्री केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल हेतु 29 अक्टूबर प्रातः 8.30 बजे बंद होंगे। श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में आयोजित समारोह में  हुई घोषणा * श्री मद्महेश्वर जी के कपाट 21 नवंबर को प्रात: बंद होंगे। * 24 नवंबर को मद्महेश्वर मेला *श्री तुंगनाथ जी के कपाट 6 नवंबर को […]

You May Like