HTML tutorial

बाइक मैक्स की भिड़ंत में युवक की मौत ।

Pahado Ki Goonj

बाइक मैक्स की भिड़ंत में युवक की मौत ।

बड़कोट। ।

यमुनोत्री हाईवे पर खरादी के निकट बाइक और मैक्स की भिड़ंत में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया। घायल युवक को हाईवे पेट्रोलिंग वाहन की मदद से सीएचसी बड़कोट में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।
गुरुवार को करीब साढ़े तीन बजे दो बाइक सवार युवक बड़कोट से खरादी की ओर जा रहे थे। खरादी के निकट बाइक मैक्स वाहन से टकरा गई, जिसमे अजीत (19) पुत्र सुनील सरुखेत तहसील बड़कोट निवासी की मौके पर ही मौत हो गई तथा आयुष (17) पुत्र उधम सिंह ग्राम केसना सरुखेत तहसील बड़कोट गंभीर रूप से घायल हो गया।

Next Post

मोरी के स्थानीय लोगों ने बाध्य यंत्रों के साथ बड़े उत्साहित होकर 23 वाँ राज्य स्थापना दिवस मनाया

मैं उभरते छात्र छात्राओं,खेल खिलाड़ी, औद्योगिक, कृषि क्षैत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषकों, बागवानों, के अलावा , कर्मचारियों,व विशेष मोरी के स्थाई निवासियों में विभिन्न कार्य क्षैत्रो में निकली कर्मचारी हस्तीयौं को अपने निजी संसाधनों द्वारा (मोमेंन्टो ) स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करते रहते हैं !  विधायक ने […]

You May Like