टेहरी के न्याय पंचायत ढुग बड़वाली की एक बैठ स्थान समेणडी धार में हुई
विश्वास किया है हम उस विश्वास को टूटने नहीं देंगे तन मन धन के साथ कायम रखने का कार्य करेंगे यदि वन विभाग उक्त आदमखोर को पकड़ने में असफल रहा तो हम इसके लिए अगली रणनीति पर विचार कर व आत्ममंथन आत्मचिंतन कर जब कोई हमारे जज्बातों को यदि ना समझे और हमें अपने आत्म सम्मान व स्वाभिमान का सवाल बन जाए तो अपने क्षेत्र की भोली भाली गरीब जनता की रक्षा का सवाल हो या आज हम अपने घरों गांव उस नरभक्षी बाघ के डर के मारे अपने बच्चों को विद्यालय नहीं भेज पा रहे हैं इसी कारण महाभारत में कृष्ण ने अर्जुन से कहा था कि हे अर्जुन समय आ गया है उठाओ अपना धनुष और चलाओ अपना तीर आज हमें अपने प्राणों की रक्षा के लिए अर्जुन बनकर तीर चलाने की आवश्यकता है और उस आदमखोर को यहां से भगाना होगा अब हम यहां अगली आने वाली मौत की प्रतीक्षा नहीं करनी होगी मेरे दोस्तों राजनीति में हमारे अलग-अलग मतभेद हो सकते हैं किंतु मनभेद नहीं होने चाहिए यही मेरा आप सभी लोगों से हाथ जोड़कर विनती है क्षेत्र के हित में हम सभी लोगों को एक होकर कार्य करना चाहिए आपका साहब सिंह कुमाई पूर्व उप प्रमुख जाखणीधार