देहरादून। भारतीय थल सेना (आर्मी चीफ) के प्रमुख जनरल बिपिन सिंह रावत आज सुबह बदरीनाथ धाम पहुंचे और भगवान बदरी की आराधना की।
जानकारी के मुताबिक सेना प्रमुख सुबह आठ बजकर 20 मिनट पर बदरीनाथ आर्मी हेलीपैड पहुंचे। नौ बजकर पांच मिनट पर वह परिवार सहित बदरीनाथ मंदिर पहुंचे। इसके पांच मिनट बाद मंदिर के गर्भ गृह में पूजा का दौर शुरू हुआ। नौ बजकर 25 मिनट पर पूजा सम्पन्न हुई। जिसके बाद रावत नौ बजकर 45 मिनट पर मंदिर से वापस गए और नौ बजकर 50 मिनट पर हेलीपैड से रवाना हो गए। इसके बाद तय कार्यक्रम के अनुसार सेना प्रमुख हर्षिल हेलीपैड पहुंचेंगे। जहां वह पत्नी और बेटी संग गंगोत्री धाम के दर्शन करेंगे। सेना प्रमुख आज परिवार के साथ हर्षिल में रात्रि विश्राम कर सकते हैं। सेना प्रमुख के दौरे को लेकर हर्षिल आर्मी ने सुरक्षा व्यवस्था की चाक चैबंद की हुई है।
दो से ज्यादा बच्चों वाले भी लड़ पाएंगे पंचायत चुनाव
Thu Sep 19 , 2019
नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट से आज की सबसे बड़ी खबर आई है। राज्य में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया जारी है और इसी बीच हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया है कि नया पंचायती राज संशोधन कानून 25 जुलाई, 2019 के बाद ही लागू होगा। इसका सीधा प्रभाव पड़ेगा कि अब दो से ज्यादा […]
