मदन पैन्यूली/ बड़कोट। काग्रेंस प्रदेश सचिव संजय डोभाल ने कहा कि आस्था का प्रतीक यमुनोत्री धाम में बादल फटने के बाद से आज तक कोई भाजपा सरकार का नुमाईन्दा नही पहुंचा है , एनएच के डबरकोट में लगातार पहाड़ी से पत्थर आ रहे है जो खतरा बना हुआ है साल भर से सरकार ने कोई स्थाई हल नही निकाला है। यह बात डोभाल ने एक रेस्तरा में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही । उन्होने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यमुनोत्री धाम मे सब कुछ तबाह हो गया , सरकार ने हवाई सर्वे करने की जरूरत तक नही समझी , उन्होने कहा कि अगर एक सप्ताह के भीतर यमुनोत्री में पुर्न निर्माण कार्य और स्थानीय लोगों के हुए नुकसान का मुआवजा नही देती है तो काग्रेंस पार्टी स्थानीय लोगों के साथ मिलकर उग्र आन्दोलन करेगी। उन्होने क्षेत्रीय भाजपा विधायक और सरकार के बीच आपसी तालमेल न होने का आरोप लगाते हुए संजय डोभाल ने कहा कि चार दिन बीतने के बाद भी क़ोई देखने नहीं आया । पत्रकार वार्ता के बाद काग्रेंस नेता संजय डोभाल के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी को दिये गये पत्र में यमुनोत्री ,जानकीचट्टी में हुए नुकसान पर मुआवजा दिये जाने और यमुनोत्री में केदारनाथ की तर्ज पर ट्रीटमेन्ट किये जाने सहित डबरकोट में स्थाई हल निकालने की मांग की गयी और एक सप्ताह में कार्यवाही न होने पर धरना प्रदर्शन किये जाने की चेतावनी दी गयी। इस मौके पर काग्रेंस नेता अजबीन पंवार , काग्रेंस ब्लाक अध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह चौहान , मंगल सिंह, काग्रेंस युवामोर्चा अध्यक्ष विकास चौहान, किशन सिंह रावत ,मंगल राणा ,बरदेव नेगी,नागेन्द्र चौहान सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।