देहरादून। विश्वभर में 1 दिसंबर को वर्ल्ड एड्स डे मनाया जाता है। इसी के तहत आज राजधानी देहरादून के गांधी पार्क से छात्र-छात्राओं द्वारा विशाल जागरुकता रैली निकाली गई। वहीं, इस रैली में स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती शामिल हुईं। रैली के मौके पर स्वास्थ्य महानिदेशक ने कहा कि हर साल यह जागरूकता रैली इसी मकसद से निकाली जाती है कि लोगों को एचआईवी संक्रमण के बारे में बताया जा सके। यह ऐसा संक्रमण है जो असुरक्षित शारीरिक संबंध बनाने के साथ ही अन्य विभिन्न लापरवाहियों के चलते पर एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। उन्होंने कहा कि इसके प्रति हर नौजवान को जागरूक रहना चाहिए। उन्हांेने कहा कि स्वास्थ्य विभाग इसके लिए समय समय पर जागरूता कार्यक्रम चलाकर लोगों को एड्स के प्रति जागरूक करने का काम करता है। जागरूकता के चलते ही उत्तराखण्ड में एचआईवी के मामलों में पहले की अपेक्षा कमी आई है। बता दें, उत्तराखंड स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी के मुताबिक साल 2002 से लेकर सितंबर 2019 तक पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड में एड्स के मरीजों की कुल संख्या 11,337 पहुंच गई है। ऐसे में लोगों में एड्स के प्रति जागरुकता जरूरी है।
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगों को मिलेगा मेडिकल सर्टिफिकेट
Sun Dec 1 , 2019
पौड़ी। समाज कल्याण विभाग की ओर से आगामी 3 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के मौके पर जनपद स्तरीय कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसमें जनपद के सभी दिव्यांगों के मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाए जाएंगे। जिसके लिए राजस्व विभाग के साथ-साथ चिकित्सा विभाग भी मौजूद रहेगा। इससे दिव्यांगों को सरकार की […]

You May Like
-
अगले तीन दिन प्रदेश में भारी से बहुत भारी वर्षा के आसार
Pahado Ki Goonj September 12, 2022