अधिशासी अधिकारी के स्थानांतरण की मांग को लेकर पालिका कर्मियों के समर्थन में ब्यापारियों ने निकला जुलूस ।
बडकोट : – मदन पैन्यूली
नगर पालिका परिषद बड़कोट में अधिशासी अधिकारी के स्थानांतरण की मांग को लेकर आंदोलित पालिका कर्मियों के चलते प्रभावित हुई नगर की सफाई व्यवस्थाओं पर बड़कोट के स्थानीय व्यापारियों ने नाराजगी व्यक्त की है। व्यापारियों ने शनिवार को पालिका कर्मचारियों के समर्थन में व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम जगूड़ी के नेतृत्व में रतूड़ी स्टेट होटल के पास एकत्रित होकर नगर क्षेत्र में जुलूस निकाल कर पालिका कार्यालय में जमकर नगर पालिका के खिलाफ प्रदर्शन किया। वहीं सीएम को ज्ञापन प्रेषित कर शीघ्र अधिशासी अधिकारी के स्थानांतरण की मांग की।आपको बताते चले कि नगर पालिका बड़कोट की अधिशासी अधिकारी की कार्य प्रणाली से नगर के पालिका कर्मचारी व सभाषद आहत होकर गत तीन दिनों से हड़ताल पर है।जिससे नगर की सफाई व्यवस्था सहित पालिका के कामकाज पूरी तरह से ठप पड़े है। नगर में कूड़े के ढेर लगे होंने से बीमारियों का खतरा बढ़ने की संभावना बनी है । व्यापारी भी पालिका कर्मियों के समर्थन में आ गए हैं ।नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारी एवं व्यपारियों ने उप जिलाधिकारी बड़कोट चतर सिंह चौहान के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी दिया। व्यापारियों का कहना है की अगर दो दिन में हड़ताल कर्मियों की मांगो का संज्ञान नहीं लिया गया तो संपूर्ण व्यापार मंडल मजबूरन उग्र आंदोलन करने के लिए सड़कों पर उतरेगा। दूसरी और नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत पालिका सभासदों सहित यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत के नेतृत्व में शिष्टमंडल मुख्यमंत्री से मिला । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत को अधिशासी अधिकारी के जल्द ही अधिशासी अधिकारी के स्थानांतरण का भरोसा दिलाया। प्रदर्शन करने वाले व्यापारियों में नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम जगूड़ी, धनवीर रावत, राजेश उनियाल, चंडीप्रसाद, संजय खत्री,अवतार रावत, मदन जोशी,सहित सैकड़ों ब्यापारी शामिल थे।