आशा फैसिलिटेटरो ने मुख्यमंत्री से कि अपनी समस्याओं के निराकरण कि माँग ।
बडकोट :- मदन पैन्यूली
यमुनाघाटी के बडकोट तहशील छेत्र कि आशा फैसिलिटेटरो ने अपनी समस्याओं के निराकरण के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री से मांग कि है । बड़कोट उप जिलाधिकारी चतर सिंह चौहान के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे गये ज्ञापन के माध्यम से आशा फैसिलिटेटर ने अवगत कराया है कि आशा फैसिलिटेटर राज्य सरकार के अधिन स्वास्थ्य विभाग में आशा एवं आशा फैसिलिटेटर के रूप में वर्ष 2005 से अपनी सेवाऐं दे रही है। जिले में वर्तमान समय में 622 आशा कार्यकत्री है जिनके उपर 37 आशा फैसिलिटेटर उनके कार्यों से सूचारू रूप से संचालित करने में सहयोग / निरीक्षण करती है। आशा फैसिलिटेटर अत्यन्त गरीब परिवार से है। सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत संचालित योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्यों को पूरा करने में आशा फैसिलिटेटर को महत्व पूर्ण भूमिका रहती है। एक आशा फैसिलिटेटर के अधीन 15 से 35 आशाये कार्य करती है। आशा फैसिलिटेटरों के द्वारा समय समय पर क्षेत्र में आशाओं का मार्गदर्शन / सहयोग तथा उनके कार्यों की रिपोटिंग उच्च स्तर पर करती है। आशा फैसिलिटेटरो ने ज्ञापन के माद्यम में मुख्यमंत्री से मांग कि है कि हमारे कार्य एवं परिश्रम को देखते हुए जो हमें 20 दिन का मोविलिटी भत्ता दिया जाता है उनके स्थान पर हमें 30 दिन का निश्चित मानदेय दिया जाय, क्योंकि हम आशा फैसिलिटेटर के द्वारा पूरे माह क्षेत्र में कार्य किया जाता है।
कोविड –19 में किये कार्यों हेतु हमें सम्मानजन मानदेय दिया जाय। आशा फैसिलिटेटर को सर्दी एवं गर्मी का ड्रेस उपलब्ध कराई जाय। पहाड़ के जनपद में दुर्गम क्षेत्र है जहाँ आवागमन के साधन उलब्ध न होने के कारण उत्यन्त परेशानी का सामाना करना पड़ता है जिससे निजी साधन या रिजर्व साधन करके क्षेत्रों में जाना पड़ता है। अतः हमे यात्रा भत्ता दिया जाय । ज्ञापन देने में शशि रावत ,कविता,रीना, जगतम्बा, सरोज ,वृंदा ,सरिता ,कुसुम, मंजू अंजना सेमवाल, गीता नौटियाल आदि मौजूद रही ।