HTML tutorial

श्री आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी के साथ श्रीबद्रीनाथ के रावल ईश्वर श्री प्रसाद नम्बूदिरी का स्वगात करते हुए सेना अधिकारी

Pahado Ki Goonj

गोपेश्वर,श्री भगवान बद्रीविशाल के कपाट बंद होने के बाद जोशीमठ नृसिंह मंदिर में आते हुये श्री आदि शंकराचार्य की गद्दी के साथ  सेना का आराध्य देव श्री बद्रीनाथ भगवान के प्रतिनिधि  रावल श्री ईश्वर प्रसाद नंबूरी  जी का भव्य स्वागत करते हुए  सेना अधिकारी गढ़वाल स्काउट एवं आई टी बी पी,प्रशासन, उत्तराखंड पुलिस के

अधिकारी  तथा श्रद्धालु गण। श्री आदि शंकराचार्य जी की गद्दी नृसिंह मंदिर में पहुचाने के बाद श्री रावल इश्वर प्रसाद नाबूरी के साथ श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहनप्रसाद थपलियाल, मुख्यकार्याधिकारी बीडी सिंह अपर मुख्यकार्याधिकारी सुनील तिवारी, अभियंता विपिन तिवारी,धर्माधिकारी भुवनचंद्र उनियाल ,अपर धर्माधिकारी राधा कृष्ण  थापलियाल , श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह बिष्ट,  समिति के कर्मचारी एवं  श्रद्धालुओं के द्वारा यात्रा सम्पन होने पर श्री नृसिंह भगवान से प्रार्थना कर ,देश प्रदेश वासियों की खुशहाली के लिए श्रद्धालु  मंगल गीत गाते हुये। इस अबसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष थपलियाल नेे मुख्ययमंत्री त्रिवेंद्र  सिंह रावत  का यात्रियों को सुगमता से यात्रा सम्पन कराने के लिए सड़कों को वर्षात में शीघ्रता से खुलवाने के लिए आभार व्यक्त किया साथ ही हक हककूक धारियों,स्थानीय प्रशासन ,पुलिस प्रशासन, व्यपारियों,एवं मंदिर समिति के अधिकारीयों कर्मचारियों का सहयोग के लिए  धन्यवाद  दिया ,मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने यात्रा में आये श्रद्धालुओं का जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय जनता ,मंदिर के अधिकारियों, कर्मचारियों का यात्रा में सहयोग करने के लिए आभार  व्यक्त किया। इसअबसर सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे

https://youtu.be/TW2i9ShQh5Q

24×7 देखें ukpkg.com समाचार पोर्टल, यूट्यूब चैनल  कमेन्ट,शेयर किजयेगा।

 

Next Post

लिखवार गावँ में भैरव अष्टमी यज्ञ सम्पन किया गया है

टिहरी आज भैरव अष्टमी के शुभ अवसर पर सभी ग्रामवासियों की उपस्थिति में इष्ट बटुक भैरव, नागराजा मन्दिर में गॉव की सुख,समृद्धि, खुशहाली, उन्नति,प्रगति के लिए सामूहिक हवन  पंडित पंकज व्यास द्वाराकिया गया।इष्ट बटुक भैरव, नागराजा,नरसिंह, कालभैरव, केमुण्डेश्वरी, सभी हंतय्या ,पित्र देवी देवताओं की कृपा सभी पर बनी रहे। सभी […]

You May Like