देहरादून। भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत केदारनाथ पहुंचे और यहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। इसके बाद वह बदरीनाथ धाम जाएंगे। सेना प्रमुख के दौरे के मद्देनजर प्रशासन, मंदिर समिति व तीर्थ पुरोहितों द्वारा उनके धाम आगमन को लेकर जरूरी तैयारियां की गई हैं।
बताया जा रहा है कि जनरल बिपिन रावत देहरादून आर्मी कैंट हेलीपैड से सेना के हेलीकॉप्टर से बुधवार की सुबह केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए। जनरल रावत सुबह नौ बजकर 20 मिनट पर वीआईपी हेलीपैड पहुंचे। इसके बाद उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने प्रशासन, मंदिर समिति के पदाधिकारियों से बातचीत भी की।
इसके बाद वह जोशीमठ के लिए रवाना होंगे। इधर, जनरल रावत के केदारनाथ दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने पुलिस अधीक्षक, एसडीएम ऊखीमठ, सेक्टर अधिकारी केदारनाथ, कार्याधिकारी मंदिर समिति को जरूरी निर्देश दिए हैं। वहीं सेना प्रमुख के बदरीनाथ धाम पहुंचने पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।
एनआरसी लागू करने की बात का दो कैबिनेट मंत्रियों ने किया समर्थन
Wed Sep 18 , 2019
देहरादूनः असम के बाद अब उत्तराखंड में भी एनआरसी लागू करने को लेकर राज्य सरकार विचार कर रही है। बीते दिनों मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में एनआरसी लागू करने के संकेत भी दिए थे। हालांकि राज्य में एनआरसी लागू करने को लेकर पहले मंत्रिमंडल में चर्चा की जाएगी […]

You May Like
-
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया कॉलेज का निरीक्षण
Pahado Ki Goonj September 18, 2021