देहरादून। उत्तराखण्ड के सीएम धामी की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को मंत्रिमंडल की बैठक हुई, जिसमें प्रदेश में एकल अभिभावकों को दो साल की चाइल्ड केयर लीव दिए जाने सहित कई प्रस्तावों पर मुहर लगी। अभी तक केवल महिला कर्मचारी को यह सुविधा मिलती थी। अब एकल पुरुष अभिभावक को भी यह सुविधा मिलेगी।
बैठक में सीएम मेधावी छात्रवृत्ति योजना मुहर लगी। कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। कक्षा 6 से कक्षा 10 तक छात्रवृत्ति परीक्षा के बाद अंकों के प्रतिशत के आधार पर छात्रवृत्ति मिलेगी। कक्षा 6 में 600 कक्षा 7 में 700 कक्षा 8 में 800 कक्षा 9 में 900 कक्षा 11 और 12 में 1200 छात्रवृत्ति मिलेगी। छात्रवृत्ति की राशि प्रतिमाह मिलेगी। विकासखण्ड स्तर पर कक्षा 05 से उत्तीर्ण विद्यार्थियों के मध्य प्रतियोगात्मक परीक्षा के आधार पर छात्रवृत्ति छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन एससीईआरटी उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा किया जायेगा । प्रथम वर्ष में 7953 छात्र-छात्राओं को योजना का लाभ मिलेगा ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन के अनुरूप प्रदेश में शिक्षा की रीढ़ को मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए कैबिनेट में मुख्यमंत्री मेघावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना (जूनियर स्तर) को स्वीकृति मिल गई है। राज्य के राजकीय विद्यालय एवं राजकीय सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को अध्ययन हेतु प्रोत्साहित करने, विद्यार्थियों की विद्यालयों में उपस्थिति बढ़ाने तथा राज्य में विद्यार्थियों का ड्रॉप आउट को रोकने के दृष्टिगत कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं हेतु मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री मेघावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना (जूनियर स्तर) के तहत विकासखण्ड स्तर पर कक्षा 05 से उत्तीर्ण विद्यार्थियों के मध्य प्रतियोगात्मक परीक्षा के आधार पर कुल प्रतिभागी छात्रों में से 10 प्रतिशत श्रेष्ठता वाले छात्र छात्राओं को यह छात्रवृति प्रदान की जाएगी। योजना के तहत कक्षा 06 के पात्र विद्यार्थियों को अधिकतम 1 वर्ष तक 600 रुपये प्रतिमाह कक्षा 07 के पात्र विद्यार्थियों को अधिकतम 01 वर्ष तक 700 रूपये प्रतिमाह तथा कक्षा 08 के पात्र विद्यार्थियों को अधिकतम 01 वर्ष तक 800 रूपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए छात्र छात्राओं को राज्य में संचालित राजकीय, राजकीय सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं (केन्द्रीय व आवासीय विद्यालयों को छोड़कर) से कक्षा 05 संस्थागत रूप से उत्तीर्ण करना अनिवार्य है तथा वर्तमान में कक्षा 06 में संस्थागत छात्र-छात्रा के रूप में अध्ययनरत होना भी अनिवार्य है। कक्षा 06 एवं 07 में प्रत्येक कक्षा में छात्र छात्राओं की उपस्थिति 75 प्रतिशत तथा 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किया जाना अनिवार्य होगा अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं को उक्त छात्रवृत्ति का लाभ समुचित रूप से मिल सके, इसके लिए उन्हें प्रतियोगात्मक परीक्षा में प्राप्त अंकों तथा कक्षा 06 से 07 तक प्रत्येक कक्षा में प्राप्त अंकों में 05 प्रतिशत का अधिमान दिया जाएगा। इसके साथ ही किसी भी विद्यार्थी को राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं का दोहरा लाभ प्रदान नहीं किया जायेगा। इस छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी के माता-पिता एवं अभिभावक की वार्षिक आय का कोई प्रतिबन्ध नहीं होगा। छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन एससीईआरटी उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा किया जायेगा।
आकलन है कि राज्य के 95 विकासखण्डों में कक्षा 05 उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं की कुल संख्या 79532 है, जिनमें से छात्रवृत्ति हेतु आई 10 प्रतिशत छात्र छात्राओं की संख्या 7953 होगी। इस छात्रवृत्ति को प्रारम्भ में प्रथम वर्ष में कक्षा 06 में अध्ययनरत चयनित विद्यार्थियों को प्रदान किया जायेगा, जिसे क्रमोत्तर वर्षों में निर्धारित पात्रता के अनुसार निरन्तर रूप से कक्षा 08 तक दिया जायेगा।इसके अलावा अन्य फैसलों में शामिल हैः-
– वित्तीय समिति के अधिकार बढ़ाए अब एक करोड़ के बजाय 10 करोड़ तक के कार्यों को विभागीय सचिव के स्तर से बनी समिति से मिल जाएगा। अप्रूवल इससे ऊपर वालों को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी समिति से अप्रूवल मिलेगा।
– भातखंडे हिंदुस्तानी संगीत महाविद्यालय की नियमावली पर मोहर।
– प्रदेश में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए इको टूरिज्म स्थल पर होने वाली कमाई का केवल 10ः हिस्सा ही ट्रेजरी में जमा होगा। 90ः हिस्सा स्थानीय समिति के पास रहेगा जिससे वहां विकास कार्य किए जा सकेंगे पुराने इको टूरिज्म स्थलों पर 20ः हिस्सा ट्रेजरी में जमा होगा और 5 करोड़ से अधिक की रकम इकट्ठा होने और कोई नया काम संभावित ना होने पर वह रकम ट्रेजरी में जमा हो जाएगी।
– अब प्रदेश में एकल अभिभावकों को मिल 2 साल की चाइल्ड केयर लीव मिल सकेगी। अभी तक केवल महिला कर्मचारी को यह सुविधा मिलती थी। अब एककल पुरुष अभिभावक को भी यह सुविधा मिलेगी, जिनके बच्चे 40ः से अधिक दिव्यांग हैं उन्हें निर्धारित 18 साल के बाद भी सीसीएल का लाभ मिल सकेगा।
– स्टोन क्रेशर हॉट मिक्स प्लांट के लिए बनी साइट सिलेक्शन कमेटी में अब हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुसार पोलूशन कंट्रोल बोर्ड का एक अधिकारी भी बतौर सदस्य होगा।
– प्रदेश में निराश्रित गोवंश के लिए बनी गौशालाओं में अब प्रति गाय प्रतिदिन ₹30 के बजाय ₹80 खर्च सरकार देगी इनके इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर डीएम भी पैसा दे सकेंगे।
– जमरानी बांध के विस्थापितों को उधम सिंह नगर के पराग फार्म में 300 एकड़ जमीन दी जाएगी इसकी विस्थापन नीति पूर्व में कैबिनेट से पास हो चुकी है।
– नगर पंचायत कालाढूंगी का सीमा विस्तार किया जाएगा।
– प्रदेश में नजूल नीति 2021 को 1 साल के लिए विस्तारित किया गया है।
आगे पढ़ें
नशीली दवाओं की बड़ी खेंप सहित दो दबोचे
हरिद्वार। मंगलौर पुलिस ने नशीली दवाओं की बड़ी खेप सहित पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त दो दुपहिया वाहन भी बरामद किये है। पकड़े गए आरोपी यूपी से नशीली दवाओं का जखीरा लेकर हरिद्वार आये थे।
मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार सुबह कोतवाली मंगलौर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ नशा तस्कर नशीली दवाओं की बड़ी खेप सहित आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने क्षेत्र में चैैकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान पुलिस को बाइक व स्कूटर सवार दो संदिग्ध आते हुए दिखायी दिये। पुलिस ने जब उन्हे रूकने का इशारा किया तो वह सकपका कर भागने लगे। इस पर उन्हे घेर कर रोका गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से एक लाख 14 हजार नशीले टेबलेट बरामद किये। पूछताछ में उन्होने अपना नाम इस्तकार पुत्र निसार अहमद निवासी लाला वाली रुड़की व विनीत पुत्र रामकुमार निवासी मुजफ्फरनगर बताया। पूछताछ में आरोपियांे ने बताया कि वह नशे की दवाए मुजफ्फरनगर से लाकर हरिद्वार के मेडिकल स्टोरों में सप्लाई करते थे। पुलिस द्वारा अब ऐसे सभी मेडिकल स्टोरों को चिन्हित कर रही है।आगे पढ़ें
लालकुआं की नगीना बस्ती पर चला बुलडोजर
रेलवे की जमीन पर बने चार सौ घर ध्वस्त
हल्द्वानी।नैनीताल हाई कोर्ट के आदेश पर गुरूवार को जिला प्रशासन और रेलवे प्रशासन ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए लालकुआं रेलवे स्टेशन के पास रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर बसाई गई नगीना कॉलोनी पर बुलडोजर चला दिया। स्थानीय लोगों द्वारा इस कार्रवाई का विरोध करने पर उनकी पुलिस के साथ हल्की नोक झोंक भी हुई वही विरोध प्रदर्शन करने पर 20-25 लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है।
उल्लेखनीय है कि इस मामले में दायर एक जनहित याचिका को खारिज करते हुए हाईकोर्ट द्वारा अभी बीते दिनों इस अतिक्रमण को हटाने के आदेश रेलवे व जिला प्रशासन को दिए गए थे। लालकुआं रेलवे स्टेशन के पास बसी इस नगीना कॉलोनी में कुल मिलाकर लगभग 400 कच्चे-पक्के मकान, दुकाने आदि बने हुए हैं जिनमें 4000 के आसपास आबादी रहती है। रेलवे प्रशासन द्वारा इन्हें एक सप्ताह पूर्व नोटिस जारी कर कहा गया था कि एक सप्ताह में वह स्वतः अतिक्रमण हटा ले और जमीन को खाली कर दें अन्यथा प्रशासन अपनी कार्रवाई करेगा। बीते कल भी रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा इस इलाके में मुनादी कराई गई थी लेकिन लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया।
गुरूवार सुबह जब रेलवे और हल्द्वानी प्रशासन की टीम भारी पुलिस बल के साथ कॉलोनी में पहुंची और बुलडोजर की कार्रवाई शुरू की गई तो अफराकृतफरी का माहौल बन गया कुछ लोग और स्थानीय नेताओं ने इसका विरोध शुरू कर दिया लेकिन मौके पर तैनात पुलिस बल ने उन्हें हिरासत में ले लिया और कार्यवाही जारी रखी। स्थानीय प्रशासन द्वारा मौके पर एक कंपनी पीएसी सहित 300 से अधिक सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं एसडीएम हल्द्वानी से लेकर एसएसपी तक अन्य अधिकारियों के साथ मौजूद हैं। समाचार लिखे जाने तक बुलडोजरों से टीन शेड और कच्चेकृपक्के मकान व दुकानों को तोड़ा जा रहा था। जिन लोगों के घर मकान दुकान तोड़े जा रहे हैं वह भले ही अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कह रहे हो लेकिन उनकी याचिका कब तक दायर हो पाती है और कब तक उस पर सुनवाई होती है इसका कुछ पता नहीं है। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि आज शाम तक ध्वस्तीकरण की कार्यवाही पूरी कर ली जाएगी। अभी फिलहाल तो पीड़ित लोग अपना घर गृहस्ती का सामान समेटने में लगे हैं और बुलडोजर की कार्यवाही जारी है। इस अतिक्रमण को रेलवे द्वारा हल्द्वानी स्टेशन के आधुनिकीकरण और विस्तारीकरण के लिए हटाया जा रहा है क्योंकि यहां से कई अतिरिक्त ट्रेनें दूसरे राज्यों को चलाए जाने की योजना है।
आगे पढ़ें
तंाशीपुर झाल में मिला बड़े भाई का शव,छोटे की तलाश जारी
रुड़की। गंगनहर में पुलिस से छूटकर गंगनहर में कूदने वाले युवक शोएब के बड़े भाई आवेश का शव पुलिस ने तांशीपुर झाल मंगलोर से बरामद कर लिया है। वहीं शोएब को तलाशने के लिए पुलिस का अभियान जारी है। कलियर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार आवेश और उसका छोटा भाई शोएब निवासी गांव माल्ली थाना गागलहेड़ी अपने दोस्तों के साथ 14 मई को कलियर आए थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद होने पर छोटे भाई शोएब ने बड़े भाई आवेश को गंगनहर में धक्का दे दिया था।
16 मई को गागलहेड़ी थाना पुलिस की टीम शोएब को लेकर बाजूहेडी में आई थी। जिससे कि घटनास्थल को तस्दीक किया जा सके। इसी दौरान वह पुलिस से छूटकर गंगनहर में कूद गया था। परिवार के लोगों ने भी उत्तर प्रदेश पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे। गागलहेड़ी थाना पुलिस की टीम कलियर पुलिस के साथ मिलकर दोनों भाइयों की गंग नहर में किया। गुरुवार को तीसरे दिन भी दोनों भाइयों की गंगनहर में तलाश की गई।
संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे के कुंडे पर लटकर महिला ने की खुदकुशी
रुद्रपुर। किच्छा क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला ने पंखे के कुंडे में लटकर अपनी जान दे दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहंुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में मृतका के मायके वालों ने पति व ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया।
पुलिस के अनुसार 30 वर्षीय
रीना पत्नी राकेश सिंह निवासी निकट चक्रधारी मंदिर किच्छा अपने पति के साथ रहती है। उसका पति सिडकुल औद्योगिक आस्थान में नौकरी करता है। दोनों के विवाह को दो वर्ष का समय बिता है और उनकी कोई संतान नहीं है। बुधवार देर शाम जब मृतका का पति राकेश नौकरी से वापस घर आया तो मुख्य द्वार अंदर से बंद था। उसने साइड से हाथ डाल कर दरवाजा खोला और घर के अंदर चला गया। पत्नी रीना को आवाज लगाई पर कोई जवाब नही मिला। वह कमरे में पहुचा तो वहां पंखे के कुंडे पर रीना को लटका देखा तो उसके होश उड़ गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में भिजवाया। गुरुवार को पुलिस ने शव को पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भिजवाया। पुलिस के अनुसार मृतका के चाचा, भाई भी पहुंच गए। मृतका के भाई ने पति व ससुराल वालों पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया। इंस्पेक्टर किच्छा धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि दोनों के बीच बुधवार सुबह झड़प होने की बात सामने आई है। मजिस्ट्रेट की देखरेख में पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा।
दुकानों के आवंटन में लापरवाही पर दो आबकारी निरीक्षक सस्पेंड
नैनीताल। जनपद उधम सिंह नगर में तैनात दो आबकारी निरीक्षक सस्पेंड कर दिए गए। दोनों पर ही दुकानों के आवंटन में लापरवाही बरतने और स्थानीय शराब कारोबारियों के द्वारा अवैध शराब बिकवाने के आरोप लगे थे।
गुरुवार को आरोपों के चलते दो आबकारी निरीक्षकों पर कार्रवाई की गई है। प्रतिमन कन्याल और देवेंद्र बिष्ट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इससे पूरे आबकारी विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
युवक ने फांसी लगाकर दी जान
हल्द्वानी। तिकोनिया के समीप वन विभाग परिसर की दीवार की एंगल से अपनी ही कमीज का गले में फंदा लगा कर एक युवक ने लटका कर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहंुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, मामले की
पुलिस की जानकारी के अनुसार स्थानीय लागांे ने वन विभाग परिसर की दीवार की एंगल पर एक शव को लटकते देखा। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहंुची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान 25 वर्षीय अंकुर कुमार पुत्र जगत राम निवासी बागेश्वर के रूप में हुई है। एसआई दिनेश जोशी ने बताया की मृतक नैनीताल रोड स्थित एक चिकित्सालय में वार्ड बॉय के पद पर तैनात था उन्होंने यह भी बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और मामले में जानकारी जुटाई जा रही है इसमें चिकित्सालय में तैनात लोगों से पूछताछ भी की जा रही है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उस का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आगे पढ़ें
एक दवा कंपनी का एमआर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता
नहर में डूबने की आशंका को देखते हुए चलाया सर्चिंग अभियान
ऋषिकेश। एक दवा कंपनी में एमआर का काम करने वाला बरेली उप्र निवासी एक युवक 17 मई की शाम चीला शक्ति नहर के पास से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया। नहर में डूबने की आशंका को देखते हुए एसडीआरएम की टीम ने सर्चिंग अभियान चलाया किन्तु उसका कुछ पता नही चल पाया। बुधवार को अंधेरा होने के बाद गुरूवार से फिर से नहर में उसकी तलाश जारी है।
थाना लक्ष्मण झूला पुलिस के अनुसार बुधवार की शाम पुलिस कंट्रोल रूम को एक व्यक्ति ने मोबाइल से फोन से सूचना दी कि उनका साथी मंजीत सिंह (35 वर्ष) पुत्र सरणजीत सिंह, निवासी मकान नंबर 264, कुर्मांचल नगर, थाना इज्जत नगर, बरेली उत्तर प्रदेश अपनी मोटरसाइकिल से उनके पीछे चीला रोड पर आ रहा था। थोड़ी दूर चलने के बाद जब मंजीत पीछे नहीं दिखाई दिया। तब हम वापस गए तो गुजर बस्ती चीला मार्ग के पास नहर किनारे उसकी बुलेट मोटरसाइकिल खड़ी थी, जिसमें चाबी लगी थी, उसका बैग भी गाड़ी में था। आसपास ढूंढा लेकिन वह नहीं मिला। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मौके पर लापता युवक की कंपनी मे ही काम करने वाले उसके साथ मिले। जिन्होंने बताया कि वे एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ऋषिकेश आए थे। उन्होंने बताया कि लापता हुा मंजीत नहर में नहाने की इच्छा जता रहा था। पर उसे सबने मना कर दिया था। जब वे आगे चले तो मंजीत उनके पीछे आ रहा था किन्तु कुछ समय बाद वह लापता हो गया। मंजीत के नहर में डूबने की आशंका को देखते हुए सर्चिंग अभियान चलाया गया। जोकि गुरूवार को भी जारी है। लापता मंजीत के घर सूचना भेजने के बाद उसके स्वजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
आगे पढ़ें
गुरूवार तड़के आई तेज आंधी से बिजली पानी बाधित
हरिद्वार। गुरुवार तडके चलते तेज आंधी से बिजली और पेयजलापूर्ति बाधित हो गयी। जिससे सुबह-सवेरे स्कूली छात्रो और काम पर जाने वाले लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा। हरिद्वार कुंभ 2021 में हरिद्वार शहर के बड़े इलाके में विद्युत आपूर्ति का काम अंडरग्राउंड कर दिया गया था। दावा किया गया था कि इससे आंधी पानी में भी विद्युत आपूर्ति प्रभावित नहीं होगी। लेकिन यहां ऐसा कुछ होता नजर नहीं आता है। अंडरग्राउंड वायरिंग के बावजूद जरा सी बरसात होने या फिर आंधी आने पर आपूर्ति बाधित हो जाती है, जिसका सीधा असर पेयजल आपूर्ति पर भी पड़ता है। जिम्मेदारों से कई बार इस समस्या के स्थाई समाधान की मांग की गई है पर, उनकी नींद अभी टूट नहीं रही।
वीरवार को भी यही कुछ देखने को मिला जब भोर में तेज आंधी के आते ही विद्युत व्यवस्था बाधित हो गई सुबह करीब चार बजे से बाधित विद्युत आपूर्ति को आठ बजे तक भी सुचारू नहीं किया जा सका था। इससे घरों के कामकाज पर विपरीत असर पड़ा है और बी एच ई एल तथा सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र जाने वाले कामगारों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ी है, क्योंकि इन सभी जगह औद्योगिक इकाइयों में सुबह की पाली का काम आठ बजे से आरंभ हो जाता है।