अपनी मांगों को मनवाने के लिए बी यस एन यल कर्मचारी पहुंचेगे हरिकेद्वार
देहरादून;आल इंडिया नेशनल फेडरेशन ऑफ टेलीकॉम इम्प्लाइज (BSNL) की की कार्य समिती की दो दिवसीय कार्य शाला का आयोजन 24व,25 अक्टूबर2018 को राधा कृष्ण धाम जैन मंदिर के सामने आयोजित किया जा रहा है यह जानकारी देते हुए जगवीर सिंह राणा उपाध्यक्ष स्वागत समिति ने बताया कि देश की सबसे बड़ी सेवा देने वाली कम्पनी कर्मचारियों की कार्य समिति की बैठक में पे रिवीजन PRC कमीशन की सिपारिस लागू न होने से हैै। इस पर जनता का कहना है कि देश की आपदाओं में कर्तव्यों का पालन करने वाली जन सेवा देने वाले कर्मचारियों की अनदेखी हो रही है जहाँ देश के निजी मोबाइल नेटवर्क की कम्पनी मेंं जिन कम्पनीयों ने जनता के धन की सुभिधा अपने टावर लगाने के लिए तो ले ली पर आपदा में अपनी दुकान बंद करदी उनके विरुद्ध कार्यवाही तो हुई नहीं उल्टा उन्हें माफ कर दिये ,केदारनाथ, केरल की आपदा में हाथ खड़े कर अपनी जिम्मेदारी से भाग निकलने से कटे पर नमक छिड़कने का काम कर जनता को परेशानी में डाला निजी कम्प्प्नीनी ने नियमावली का उल्लंघन किया वहीं bsnl ने उस प्रस्थिति में काम कर जनता को सुभिधा दी।उनके फेडरेशन ने केंद्रीय नेतृत्व से बात की तो बात अभी बनी नही है। कर्मचारियों ने कार्य समिति दो दिवसीय बैठक हरिद्वार मे रख कर सायद भगवान से केंद्रीय नेतृत्व को सद् बुद्धि समय से देंने के लिये स्थान चयन करने का विशेष महत्व माना है ।
हरि के द्वार से अच्छा सन्देश देश के लिये मिलेगा।देश की सरकरी कम्पनी की हर समय देश सेवा में अहम भूमिका है। जनता का कहना है कि उनकी अनदेखी करना देश हित मे ठीक नहीं है ।इनकी मांगो पर देश हित में विचार किया जाने की आशा के साथ 24 ,25 अक्टूबर को होंने वाले अधिवेशन महत्वपूर्ण साबित होगा।
सरकार को करना है जनहित केलिये कार्य
इतने तकनीकी ज्ञान रखने वाले bsnl कर्मचारियों अधिकारी यों की ऊर्जा का सदुपयोग bsnl में 3g,4g सेवाओं को सरकार ईमानदारी चल्लू कर अपनी प्रतिष्ठा बचाने में ध्यान देने की आवश्यकता है ।सरकार की bsnl को मजबूत बनाने से साख बानी रहे।लोकतंत्र मजबूत रहे उसकी जनता को सभी सुभिधा समय से मिले।