*एंटी नारकोटिक्स टास्क फ़ोर्स*
जनपद हरिद्वार
दिनांक- 29/12/2024
ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के तहत ANTF टीम हरिद्वार व थाना पथरी पुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार पुलिस के द्वारा नशा माफिया के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही ,
ANTF टीम व पथरी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, नशे का सौदागर गिरफ्तार, 66 नशे के इंजेक्शन व 3300 नशे की गोलियां बरामद।
प्रत्येक मेडिकल स्टोर पर ANTF टीम व पुलिस की पैनी नजर।
वरिष्ठ पुलिसअधीक्षक हरिद्वार के द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 अभियान के तहत जनपद हरिद्वार में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में दिनांक 28/12/24 को ग्राम धनपुरा में एक मैडिकल स्टोर पर ANTF टीम व थाना पथरी पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की , छापेमारी के दौरान मैडिकल स्टोर से नशे के 66 इंजेक्शन व 3300 नशे की गोलियां बरामद की ANTF टीम हरिद्वार को हाल ही में गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम धनपुरा में जानता मेडिकल स्टोर का मालिक नशे के इंजेक्शन व दवाईया बेचने का काम करता है इस पर श्रीमान क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन महोदय श्रीं शांतनु पराशर के दिशा- निर्देश व नेतृत्व में एंटीएफ टीम द्वारा उक्त मेडिकल स्टोर की गोपनीय जाँच की गई तो पाया कि स्टोर संचालक साहबान निवासी धनपुरा बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर चला रहा था जो मेडिकल स्टोर की आड़ में नशे से समन्धित ड्रग्स आदि के अवैध कारोबार में लिप्त था जो केवल दिन में कुछ समय के लिए ही मेडिकल स्टोर खोलता इसी दौरान नशे में लिप्त लोगो को नशीले इंजेक्शन और दवाइयाँ बेचता था । टीम के दावारा जानकारी ली गई तो पता लगा जिन लोगो से प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन और दवाइयाँ ख़रीदी जाती थी उनके ख़िलाफ़ जाँच कर कार्यवाही कि जायेंगी ANTF टीम की मैडिकल स्टोर संचालक पर पहले से ही कड़ी नजर थी, सूचना मिलने पर ANTF टीम व पथरी पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही की।अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। बाद विधिक कार्यवाही माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
*मु.अ.स.-702/24
धारा – 8/22/29/27(A) NDPS ACT*
*गिरफ्तार अभि. का नाम पता*
सहवान पुत्र दिलशाद निवासी ग्राम धनपुरा थाना पथरी जनपद हरिद्वार
*बरामदगी का विवरण*
अभियुक्त के कब्जे से 66 इंजेक्शन (Tramadol BP 2ML),10 पत्ते (कुल 300 गोली) Lorazepam Tablet l.P Ativan 2 MG,300 पत्ते (कुल 3000 गोलियां) Alprazolam Tablet’s lP Zany 0.5 बरामद होना
*पुलिस टीम*
1- उ.नि.रंजीत तोमर,
ANTF टीम हरिद्वार
2-उ.नि.सुधांशु कौशिक
3-हे.कां.मुकेश
4-हे.कां. राजवर्धन
5- कां 714 जयपाल चौहान
रिपोर्टर पुरुषोत्तम खरोला