HTML tutorial

दून में मिला एक और कोरोना संक्रमित , मरीजों का आकड़ा हुआ 93

Pahado Ki Goonj

देहरादून। प्रदेश की राजधानी देहरादून में सोमवार को एक और कोरोना संक्रमित मामला सामने आया है। जिसके बाद अब राज्य में संक्रमित मरीजों का आकाड़ा 93 हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बसंत विहार निवासी महिला की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह कुछ दिन पहले ही अपने पति के साथ महाराष्ट्र से लौटी है। 15 मई को बेटे ने बसंत विहार थाना पहुंचकर उनके पहुंचने की सूचना दी थी। जिसके बाद दोनों पति पत्नी का सैंपल लिया गया। जांच में महिला का सैंपल पॉजिटिव पाया गया है। परिवार मूल रूप से उत्तरकाशी का रहने वाला है।
अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने आज सामने आए मामले की पुष्टि की है। इससे पहले रविवार को भी ऋषिकेश में एक संक्रमित मामला सामने आया था। वह भी महाराष्ट्र से लौटा था। वहीं लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ा दी है।उत्तराखंड में रेड जोन में शामिल हरिद्वार जिले में कोरोना संक्रमित सभी मरीज ठीक हो गए हैं। मेला अस्पताल से सातवें मरीज को भी ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया है। वर्तमान में अब जिले में कोई भी एक्टिव केस नहीं है।

Next Post

गश्त कर रहे दो पुलिसकर्मियों पर हमला

रुद्रपुर। लॉकडाउन के बीच देर रात गश्त कर रहे कोतवाली के सिपाहियों पर बाइक सवारों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में दोनों सिपाही जख्मी हो गए।. घायल सिपाहियों का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। आरोपी युवक मौके से भागने में सफल रहे। जिनकी तलाश […]

You May Like