HTML tutorial

बडकोट विद्यामंदिर में मनाया वार्षिकोत्सव

Pahado Ki Goonj

बडकोट ( मदन पैन्यूली)सरस्वती विद्या मंदिर बड़कोट में वार्षिकोत्सव समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने सरस्वती विद्या मंदिर के दस लाख से निर्मित कक्षा-कक्षों का लोकार्पण भी किया।वार्षिकोत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने कहा है कि शिक्षा के साथ अपनी लोक संस्कृति और संस्कारों की प्रेरणा दिया जाना विद्या भारती के विद्यालयों में सर्वोपरि है। आज जहां पलायन होने से अपनी लोक संस्कृति से दूरियां बढ़ रही है। इसके लिए सभी को मिलकर स्कूलों में पहाड़ की संस्कृति से बच्चों को समय समय पर अवगत कराया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि विद्या के मंदिर में बच्चों को अनुशासित और पढ़ायी के प्रति लग्नशील बनाया जाना विद्या भारती शिक्षकों की योग्यता को दर्शाता है। सरस्वती विद्या मंदिर के प्रबंधक विशालमणि रतूड़ी ने यमुनोत्री विधायक द्वारा दो कक्षा-कक्ष दिए जाने पर उनका तथा यहां पर सभी आमंत्रित अतिथियों का आभार जताया। इससे पूर्व नवनिर्मित कक्षा-कक्षों का मुख्य अतिथि ने लोकार्पण किया। समारोह में विद्यालय के छत-छात्राओं ने रवांई, जौनपुरी, जौनसारी, पंजाबी, राजस्थानी और देशभक्ति के साथ-साथ पलायन रोकने के लिए लोक नृत्य सहित विभिन्न सांस्क्रतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर बड़कोट नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत, नगर पंचायत नौगांव अध्यक्ष शशिमोहन राणा, वीरेंद्र पयाल ,विशाल मणि रतूड़ी, डॉ मनमोहन राणा, किशन राणा, सोनू मीर, सुलोचना गौड़ , सीता राम गौड़, दुलारी डोभाल, कृष्णा राणा,ललिता भंडारी , पशुराम जगूड़ी, नरोत्तम रतूड़ी ,मनमोहन रावत, रविन्द्र रावत, अंकित रावत, रविन्द्र भंडारी, प्रधानाचार्य राम प्रसाद विजलवान, रामस्वरूप सेमवाल, रमेश नौटियाल सहित शिक्षक एवं छात्र छात्राएं   मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अशोक डिमरी ने किया।

Next Post

विद्यालयों में स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों को दिया गया प्रशिक्षण 

(मदन पैन्यूली) जनपद उत्तरकाशी के अलग अलग *स्कूलों में स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम* का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिसार निरीक्षक हीरालाल बिजल्वाँण द्वारा रा0इ0कॉ0 जोशियाडा में अनुशासन, प्रभारी एल0आई0यू0 प्रवीन चौधरी द्वारा रा0बालिका इ0 कॉ0 उत्तरकाशी में टोलरेन्स, उ0नि0 रमन बिष्ट द्वारा रा0इ0 कॉ0 मातली में कम्यूनीटी पुलिसिंग एण्ड स्टूडैंट, उ0नि0 […]

You May Like