13 अप्रैल 2018 से अनिश्चित कालीन धरना, आज 23वें दिन (दिनांक 10 मई 2018) भी पूर्व की भांति शांति पूर्ण तरीके से जारी हैं।
आज धरने में समर्थन को कमला बहुगुणा, सुलोचना बहुगुणा, योधराज त्यागी लक्ष्मी रावत,यू के डी से शान्तीप्रसासाद भट्ट विलाश गोड,राजेंद्र प्रसाद,राजेंद्र प्रधान,अनिता,सुमीरखान,अजयशार्म,ममता,संजीव आइशा मौजूद रहे।शीला रावत की प्रमुख मांगे-1. विभाग में 7 वर्ष से निरन्तर कार्यरत महिला कर्मी को उत्पीड़न कर बाहर करने के निर्णय को वापस लेकर, ससम्मान विभाग में वापसी।
2. आउट सोर्स पर तैनात सभी कर्मियों की विभाग में स्थाई नियुक्ति।
3. प्रतिनियुक्ति पर तैनात निदेशक एम. पी. एस. बिष्ट पर महिला उत्पीड़न व तानाशाही को लेकर कार्यवाही।
4. विभाग में व्याप्त अनियमित्ताओं की निष्पक्ष जांच।
5. विभाग में महिला उत्पीड़न रोकने के लिए, वूमैन सेल का गठन।शीला रावत
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश चेलमेश्वर का अपनी विदाई सम्मारोह में ना जाना
Thu May 10 , 2018
जस्टिस चेलमेश्वर का अपनी विदाई सम्मारोह में ना जाना देश मे अधिकार की सीमा को ठेस पहुंचाना लगता है विदाई सम्मारोह करो अब किसका करोगे विदाई सम्मारोह सही मायने में उनकी प्रशंशा का होता है ओर आत्मा अन्दर से प्रसन्न होकर अपने जीवन को धन्य मानती है अब सेवा में […]
