उत्तरकाशी :- एक लाख की चरस के साथ युवक गिरफ्तार ।

Pahado Ki Goonj

*उत्तरकाशी :- एक लाख की चरस के साथ युवक गिरफ्तार । :-

उत्तरकाशी ।
नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के क्रम में गत मध्य रात्रि में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी अमरजीत सिंह* के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान *कुटेटी देवी बैरियर के पास लम्बगांव रोड से महिपाल नामक एक व्यक्ति को 550.5 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।*
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर *उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर 8/20 NDPS Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया,* अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है। आज अभियुक्त मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

*गिरफ्तार अभियुक्त-* महिपाल पुत्र विजपाल निवासी ग्राम किशनपुर, मानपुर कोतवाली उत्तरकाशी उम्र- 34 वर्ष।

*बरामद माल-* 550.5 ग्राम चरस (कीमत करीब 1 लाख रु0)

*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 दीपशिखा-चौकी प्रभारी बाजार
2- कानि0 ललिता प्रसाद
3- कानि0 गिरीश भट्ट
4- म0कानि0 रुचि

 

Next Post

सरनौल सुतुड़ी-सरूताल ट्रैक के लिए 74.20 लाख स्वीकृत, 40 लाख रिलीज

सरनौल सुतुड़ी-सरूताल ट्रैक के लिए 74.20 लाख स्वीकृत, 40 लाख रिलीज ट्रैकिंग मार्ग की मरम्मत, रेन शेल्टर और केम्पिंग शेड निर्माण के लिए धन स्वीकृत भाजपा मीडिया प्रभारी चौहान ने जताया सीएम का आभार, कहा इससे क्षेत्र मे बढ़ेगी रोजगार की गतिविधि देहरादून। सरनौल से सरुताल 22 किमी ट्रैकिंग मार्ग […]

You May Like