इन फसलों के उत्पादन को बढ़ावा देने से कम जोत के किसानों को ज्यादा लाभः होगा
प्रदेश में पलायन रुकेगा,सैनिक बाहुल्य प्रदेश वासियों के स्वास्थ्य स्वस्थ रखने के लिए मददगार साबित होगा।
देहरादून, पिछले दिनों खबरों में चीन में जनता कोरोना बीमारी से देश मे लोक डाउन के अंदेशा से पहले जनता बड़े बड़े मोलो में घुसने के लिए भगदड़ हो रही थी।
हम 72 वर्ष की उम्र में कोरोना बीमारी में 23 दिन में 4 अस्पतालों इलाज कराने के बाद भी काली हल्दी से ठीक हुए हैं। देश मे नागरिको को स्वस्थ रखने के लिए बीमारी से दूर रहने के इसका चने के दाने के बराबर टुकड़े का प्रयोग करने के लिए आदत में दूध के साथ (सुगर, की बीमारी वाले लोगों को बिना दूध मीठे की जग हल्का सेंधा नमक लेकर ठंडा कर ) समलित करने की आवश्यकता है।काली हल्दी को नहाने में प्रयोग करने से शरीर दिव्य दिखाई देने लगता है।
यह अल्प प्रयास जनता को स्वस्थ रखने के लिए काली हल्दी का उत्पादन कर प्रयोग करने के लिए एवं जागरूक करने के लिए एवं उनके स्वास्थ्य सुंदर बने रहने के लिए है। काली हल्दी से सौंदर्य प्रसाधन के महंगे प्रोडक्ट बनते हैं विदेशों में इसकी बहुत मांग है। इसके उत्पादन बढ़ाने के लिए उत्तराखंड सरकार को इन फसलों को सरकारी जीन्स में सम्लित करने की आवश्यकता है। भारत कृषि मंत्रालय ने 2016 के बाद साधारण हल्दी अदरक के अनुदान राशि को भी नही बढ़ाया है उसके साथ साथ काली हल्दी, काला धान ,कला गेहूँ । काला अदरक की चाय उच्च हिमालय पर जवानों के लिए ििनरजी बनाये रखने के लिए है सुगर को ठीक करता है काला आलू की सब्जी ििनरजी देती है।एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा इन फसलों में में है।इनके बढ़ावा देने के लिए बृहद योजना बनाई जाय। यह उत्तराखंड के पलायन रोकने के लिए भी कारगर सावित होगा । इसके लिए पहाडोंकीगूँज के प्रस्ताव पर कृषि मंत्री गणेश जोशी जी ने सचिव कृषि को लागू करने के आदेश 17 जून पत्र में 18 जून को पत्र संख्या 1544vip को दिये हैं। परन्तु अभी तक उसके लिए कार्यवाही नहीं हो पाई है। यह फसल उत्पादन बढ़ाने में सरकार को दृढ़ इच्छा शक्ति का प्रयोग कर प्रदेश के किसानों को प्रोहत्सना कर आगे बढ़ाने में सरकारी जीन्स में संलिप्त किया जाय ।केंद्र की सरकार की किसानो की आय दुगना करने की योजना में बृद्धि करने के लिए कारगर है इसके उत्पादन को बढ़ावा
देने से देश से इसका निर्यात करने से विदेशी मुद्रा भण्डार में बहुत ज्यादा बृद्धि करने के लिए उक्त फसलें कारगर साबित होगी।
न्यूज पोर्टल में आर्थिक सहयोग विज्ञापन के रूप , दान स्वरूप करने के लिए paytm मो 9456334283 पर भेजने की कृपा किजयेगा
वट्सप
न0 7983825336