HTML tutorial

स्वामी अवधूताश्रम जी को विमान यात्रा के बाद मणिकर्णिका पर दी गयी जल समाधि

Pahado Ki Goonj

बनारस:ब्रह्मा घाट के तारक मठ के स्वामी अवधूताश्रम जी का अन्तिम संस्कार का कार्यक्रम आज प्रातः 9 बजे से प्रारम्भ हुआ। आचार्य पं बलराम पाण्डेय जी के आचार्यत्व में ब्रह्मचारी मुकुन्दानन्द जी ने समस्त संस्कार पूर्ण किए।

स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती महाराज के सान्निध्य में लगभग 20-25 दण्डी संन्यासियों एवं ब्रह्मा घाट मुहल्ले के गणमान्य लोगों तथा आश्रम के भक्तों व अनुयायियों के समक्ष विमान यात्रा नौका द्वारा मणिकर्णिका घाट तक निकाली गयी ।

मणिकर्णिका घाट पर कपाल क्रिया एवं अन्य विधि विधान आदि के बाद ब्रह्मलीन स्वामी जी को जलसमाधि दी गयी ।

ज्ञातव्य हो कि इन्होंने पूज्यपाद अनन्तश्रीविभूषित उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं पश्चिमाम्नाय द्वारका शारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज को अपना मठ लिखकर समर्पित कर दिया था । तब से ही इनकी और आश्रम की व्यवस्था पूज्य शंकराचार्य जी महाराज के निर्देश पर स्वामिश्रीः की देख रेख में प्रबन्धक पं प्रेमशंकर उपाध्याय जी द्वारा किया जा रहा है ।

जलसमाधि के इस अवसर पर स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती महाराज, ब्रह्मचारी केशवानन्द, त्रिभुवनदास, आचार्य पं वीरेश्वर दातार, पं दीपेश दुबे, महादेव विनय, अभिषेक दुबे, अमितोष द्विवेदी, गोस्वामी जी, रटाटे जी सहित अनेक दण्डी संन्यासीगण उपस्थित रहे ।

Next Post

महादेव द्वितीय केदार मध्यमेश्वर में नाभि रूप में विराजमान है

उत्तराखंड पूरी दुनिया में केवल पर्यटन के लिए ही नहीं लेकिन अपने स्वच्छ वातावरण के लिए भी जाना जाता है। यहां की खूबसूरत वादियां अपनी ओर अनायास ही खींच लेती हैं। ऐसी ही सुंदर और मनोरम घाटियों के बीच बसा है “मध्यमेश्वर” । मध्यमेश्वर भगवान शिव की भूमि है, जहां […]

You May Like