काशी पहुंची आदि विशेश्वर की डोली

Pahado Ki Goonj

वाराणसी,25.7.2023,एक वर्ष से अधिक समय व्यतीत हो जाने के बावजूद अब तक प्रकट आदि विशेश्वर के पूजन,अर्चन राग भोग प्रारंभ न होने से मर्माहत परमाराध्य परमधर्माधीश अनंतश्रीविभूषित ज्योतिषपीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज के आह्वान पर देशभर में सनातनधर्मी आदि विशेश्वर के प्रतीक पूजन हेतु शिवलिंग समर्पित कर रहे हैं।उसी क्रम में आदि विशेश्वर प्रतीक पूजन व शिवलिंग समर्पण अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी श्री शैलेंद्र योगी के नेतृत्व में आज आदि विशेश्वर की डोली प्रतापगढ़ के चलकर काशी पहुंची।
उक्त जानकारी देते हुए पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय ने बताया कि आदि विशेश्वर की डोली काशी पहुंचने पर भक्तों द्वारा भावपूर्ण स्वागत व पूर्ण विधिविधान से पूजन अर्चन किया गया।

*कल सायं 4 बजे पत्रकारवार्ता आयोजित*

कल सायं 4 बजे शंकराचार्य घाट स्थित श्रीविद्यामठ में पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया है।जिसमे आदि विशेश्वर प्रतीक पूजन व शिवलिंग समर्पण अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी श्री शैलेन्द्र योगी व शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय संयुक्त रूप से वार्ता कर आगामी आयोजन के संदर्भ में जानकारी देंगे।

डोली यात्रा स्वागत कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वश्री शैलेन्द्र योगी,संजय पाण्डेय,रमेश पाण्डेय,रविंद्र मिश्रा, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव,सुनीता श्रीवास्तव,रवि पाण्डेय,शिवाकांत मिश्रा,एस एस पाण्डेय,अमला यादव,राजेंद्र यादव,गिरीजा सिंह,सुनील,ज्योति आदि लोग सम्मलीत थे

 

Next Post

स्वार्थपूर्ण हैं संसार के सम्बन्ध - शङ्कराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती

संसार में जितने भी प्रकार के सम्बन्ध हमें अपने आस-पास दिखाई देते हैं वे सब स्वार्थ से परिपूर्ण होते हैं। जब तक मतलब रहता है तब तक लोग आपसे व्यवहार करते हैं पर जैसे ही काम निकला वैसे ही सब सम्बन्ध निर्वाह समाप्त हो जाता है। केवल भगवान् ही एकमात्र […]

You May Like