
बडकोट :- माह फरवरी 2021 में ग्राम सरनौल तह0 बडकोट निवासी खजान सिंह पुत्र स्व0 फतेह सिंह द्वारा परगना मजिस्ट्रेट के पास एक लिखित तहरीर दी थी । जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि वह एक किसान है व बकरी पालन का व्यवसाय भी करता है वर्ष 2019 में ग्राम झडम तह0 जुब्बल शिमला हिमांचल प्रदेश निवासी भागचन्द पुत्र तन्जुराम हाल निवासी न्यू मार्केट त्यूणी (दुकानदार) द्वारा उनसे 1216700 रु0 की बकरियाँ खरीदी गई, जिसमें खरीददार द्वारा उन्हें सिर्फ 350000 रु0 ही दिये गये थे, बाद में खरीददार द्वारा उन्हें सिर्फ 80000 रु0 और भी दिये गये
। खरीददार द्वारा उनके साथ फर्जी चैक देकर बार बार गुमराह किया जा रहा है। खरीददार द्वारा उनके साथ 786700 रु की धोखाधडी की गई वह पैसे देने से इन्कार कर रहा है मामला पुलिस के पास आते ही पुलिस द्वारा भागचन्द के विरुद्ध 420 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार रविवार को स्थान सनैल आराकोट से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में
1- उ0नि0 बलवीर सिंह
2- कानि0 मनवीर भण्डारी
3- कानि0 मोहन सिंह आदि शामिल थे ।