HTML tutorial

आयुर्वेद प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ उत्तराखंड ही नहीं अपितू संपूर्ण भारत में सिरमौर बनेंगी

Pahado Ki Goonj

आयुर्वेद प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ उत्तराखंड ही नहीं अपितू संपूर्ण भारत में सिरमौर बनेंगी। 

परम आदरणीय चिकित्सकों नमस्कार मुझे यकीन ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि हम होंगे कामयाब एक दिन जितने भी प्रकरण हमारे लंबित है कल डॉक्टर नवीन जोशी एवं में पुनः सचिव महोदय से मिले तथा लंबित प्रकरणों पर उचित कार्रवाई जिसमें मुख्यतः नॉन प्रैक्टिस अलाउंस नंबर वन पर नंबर दो पर जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारियों एवं संयुक्त निदेशकों की डीपीसी नंबर 3 पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों की एसीपी नंबर चार पर 512 चिकित्सा अधिकारियों के स्थाई करण नंबर पांच पर पीजी भत्ते का प्रकरण तथा सबसे महत्व सारगर्भित हमारी आकांक्षाओं के अनुरूप हमारा अधिकार हमारा सम्मान डीए सीपी है जिसकी फाइल बनते बनते अभी समय लगेगा साथियों WhatsApp पर WhatsApp का खेल खेलना बहुत आसान है परंतु जितने भी उपरोक्त कार्य हैं उन सब को करने से पूर्व एवं मुकाम तक पहुंचाने तक बहुत पसीना हम लोगों ने बहाया है। जिस दिन प्रांतीय कार्यकारिणी का आकलन आप करेंगे आपको चारों तरफ एक उम्मीद की किरण दिखाई दे अब वह दौर आने वाला है कि आपको रिजल्ट मिलेगा लेकिन जो लोग बहुत जल्दी में रहते हैं वह लोग इतनी जल्दी ही लुप्त हो जाते हैं यह प्रकृति का नियम जिस प्रकार 800 चिकित्सकों ने संघ को मजबूत किया है आप लोगों ने एक सिपाही की तरह हम लोगों का साथ दिया इसके लिए मैं सभी 800 चिकित्सकों का धन्यवाद ज्ञापित करना चाहता हूं प्रांतीय महासचिव की ओर से साथियों फसल काटने समय अतःजो लोग निराश हैं अपनी निराशा छोड़ दे क्योंकि प्रांतीय कार्यकारिणी की डोर निराशा की ओर नहीं जाती हमेशा आशा की ओर जाती है उम्मीदों की ओर जाती है सपनों की ओर जाती है मंजिलों की ओर जाती है एक्शन की ओर जाती है सारी फाइलों में काम पुनः तेजी से शासन स्तर पर चल पड़ा है इसके रिजल्ट आपको मिलेंगे प्रांतीय कार्यकारिणी का कार्यकाल खत्म होने वाला है लेकिन जो मेहनत जो फाउंडेशन जो नीव की ईट आपने और हमने लगाई है उस पर एक मजबूत बिल्डिंग बननी तय है जितनी जल्दी आप लोग स्थायीकरण हेतु जिलों से एक कंपलीट चार्ट के रूप में अपनी चरित्र प्रविष्टि को भेजेंगे उतनी जल्दी शासन स्तर पर काम अपने आप तेज हो जाएगा मुझे यकीन है कि किसी चरित्र पंजिका में प्रतिकूल प्रविष्टि नहीं हो सकती क्योंकि इसको करने से पूर्व आपको सूचित किया जाना अत्यंत आवश्यक है जो इसका लीगल प्रोसीजर है सामान्य अच्छी संतोषजनक यह तीनों शब्द अब प्रचलित नहीं है इनका निहितार्थ उत्तम ही मान लिया जाएगा परम आदरणीय जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी महोदय का जिस प्रकार सहयोग इस आंदोलन के पूर्वार्ध एवं उत्तरार्ध में मिला जिस ढंग से उन्होंने चिकित्साधिकारियों को सहयोग किया वह सभी धंयवाद के पात्र प्रांतीय अध्यक्ष यदि जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी नहीं होते तब जिलों की कमान संभालना मुश्किल हो जाता क्योंकि जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी महोदय अन्य जिले की जिला आयुर्वेद अधिकारी महोदय अपने सारगर्भित भाषा में आसानी से जिला स्तर के मामलों को शॉट आउट कर सकते हैं परम आदरणीय अध्यक्ष महोदय को जिस मामले को दे दो वह तब तक चैन की सांस नहीं लेते जब तक वह काम हो नहीं जाता या पूर्ण रूप से संपादित अतः हम एक कुटुंब परिवार के लोग हैं सुख दुख मैं हम सभी एक दूसरे के पूरक हैं होना भी चाहिए बीते तो बी सारे वाला सिद्धांत जीवन का महत्वपूर्ण सिद्धांत है अब चरित्र पंजिका का सारा कार्य सारा दारोमदार जिला के अध्यक्ष एवं सचिव महोदय पर है जहां पर आपको परेशानी होगी वहां पर आदमी अध्यक्ष महोदय का सानिध्य एवं आशीर्वाद अवश्य मिलेगा एक प्रांतीय महासचिव के नाते आज की डेट में मैं अपने कार्य से पूर्ण रूप से संतुष्ट हूं आपने जो जिम्मेदारी महासचिव के रूप में मुझ जैसे निमित्त मात्र प्राणी को दी उसको हमने बखूबी निभाया लेकिन अनजाने जाने में किसी प्रकार की अगर कोई त्रुटि हुई हो मेरे प्रांतीय सहपाठियों से मेरे जिला कार्यकारिणी के सहपाठियों उसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी भूल चूक जीवन के अंतर्गत ही समाहित अब हमें आगे बढ़ना है जिस प्रकार से जिला कार्यकारियों ने सहयोग दिया इस प्रकार की जिला कार्यकारिणी मुश्किल है क्योंकि भविष्य में जब हमारी सारी मांगे पूरी हो जाएंगी तो हम स्वार्थवश एक दूसरे को भी भूल जाएंगे क्योंकि आवश्यकता आविष्कार की जननी है जिस दिन आप सभी लोगों का लंबित प्रकरण ओके हो जाएंगे आप लोगों को dacp मिल जाएगा उस दिन आप किसी का फोन उठाना भी पसंद नहीं करेंगे यह ह्यूमन टेंडेंसी है अगर हम आज जुड़े हैं तो हमें एक दूसरे की आवश्यकता है संघे शक्ति कलियुगे इससे बड़ा सिद्धांत कोई दूसरा नहीं हो सकता मैं उन वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी का यहां पर धन्यवाद ज्ञापित करूंगा जिनकी डीपीसी हो चुकी है जो वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी बन चुके ati ट्रेनिंग आप लोगों की बहुत बड़ी मांग जो लगातार अब लगातार चल पड़ी इसमें निदेशक महोदय का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है केदारनाथ ड्यूटी की जहां तक बात है वहां भी हम लोगों ने खुद प्रयास किए थे हालंाकि हम आंशिक सफल रहे भविष्य में Hum खुद ही केदारनाथ ड्यूटी करना चाहते हैं बस केदार बाबा से निवेदन है कि हमारी समस्याएं समूल खत्म हो जाए जहां तक डॉक्टर स्वास्तिक जैन की बात है उनके प्रयास को को मैं 800 डॉक्टरों की तरफ से सेल्यूट करता हूं कि वह अविरल आयुर्वेद की वेबसाइट बनाने में सफल रहे उनको 800 डॉक्टरों की ओर से हार्दिक बधाई एवं अभिनंदन फार्मासिस्ट की चरित्र पंजिका लिखने का मामला हुआ उसको भी हम लोगों ने बड़े ही संस्था से किया है हां बशर्ते उसका कोई गलत इस्तेमाल न करें जहां तक परम आदरणीय महिला चिकित्सा अधिकारियों की बात है उनके सम्मान उनके कार्यों को हम लोगों ने प्रथम वरीयता दी है जो सीसीएल के रूप में आप सभी के सामने हैं अपर निदेशक की डीपीसी सर्व प्रथम हम लोगों ने कराई प्रथम 6 महीने के अंदर वरिष्ठ जनों की ओर से इसमें पूर्ण सहयोग मिला निदेशक के लिए जो योग्य लोग थे वह हाथ पर हाथ धरे रह गए उनके द्वारा केवल प्रांत कार्यकारिणी को टारगेट बनाया गया लेकिन उन्होंने अपने लिए 1 इंच प्रयास भी नहीं किया जिस कारण उनको सफलता नहीं मिल सकी हम आपके लिए आधार बना सकते हैं लेकिन मिसाइल को लॉन्च आपको ही करना पड़ेगा यहां पर मैं डॉक्टर बस बोला जी को धन्यवाद दूंगा जिन्होंने निर्भयतापूर्वक जागरण ग्रुप का अस्तित्व बनाए रखें पूरे 800 वर्षों तक अपनी न्यूज़ में पहुंचा रहे हैं उनका मैं तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं डॉक्टर शाहिद बॉस u k p s ग्रुप बनाकर आपने भी इतिहास रचा कम से कम हम एक दूसरे के सुख दुख में शरीक तो हो जाते हैं WhatsApp पर ही सही आपको भी धन्यवाद जिला के अध्यक्ष एवं सचिवों ने जिस ढंग से कार्य किया वह अति सराहनीय है मैं यह चाहता हूं कि जब तक dacp नहीं लगता तब तक हमारी जिला की कार्यकारिणी को किसी की नजर ना लगे प्रांतीय कार्यकारिणी को किसी की नजर ना लगे जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी महोदय को जो अपने पदों पर बैठकर हमारे साथ कंधे से कंधा मिला रहे हैं इनका अस्तित्व उनका आशीर्वाद उनका सहयोग इनका दिशा निर्देशन हम को सदैव मिलता रहे इस प्रांतीय कार्यकारिणी के रिजल्ट खोलने का समय अब धीरे-धीरे सामने आने वाला है ड्रग कंट्रोलर भी सम्बर्ग का है रहेगा ,धीरे धीरे अतिक्रमण खत्म होगा, आयुर्वेदिक दवा की गुणवत्ता का मामला हो चाहे अन्य विभागीय हित के कार्य ,भूतो न भविष्यति आज तक 38 दिन का आंदोलन होना आप उसके नेगेटिव पहलू पर मत जाइए आप उसके पॉजिटिव पहलू पर जाइए आप उस समुद्र मंथन की बात करिए जो हमने उस बैनर तले 38 दिन किया साथियों जब समुद्र मंथन हुआ था तब नवरत्न निकले थे इससे नवरत्न निकला निकालें जब शासनादेशों की गिनती होगी अब इनकी संख्या नौ होगी समुद्रमंथन खत्म हो चुका है विष का शंकर भगवान ने पी लिया है नीलकंठ महादेव की जय हो अब तो आप लोगों ने अमृत ही अमृत पीना है अमृत PK सत्वगुण की प्राप्ति होगी मैं महासचिव के नाते अपने वरिष्ठों से अपने कनिष्क सहपाठियों से व्यक्तिगत रूप में एवं महासचिव के रूप में मेरे एग्रेसिव मोड के कारण कभी भूल चूक लेनी देनी हुई हो उसके लिए मैं हाथ जोड़कर सभी से माफी चाहता हूं अब आप अपने घरों में चिंता मुक्त होकर सोए काम प्रांतीय कार्यकारिणी के ऊपर छोड़ दे हम कल पदों पर भी नहीं रहेंगे फिर भी हम काम करते रहेंगे यह हमारा तकिया कलाम यही हमारा जीवन है यही हमारा टारगेट यही हमारा एंबिशन है यही हमारा शौक है अब हम अपनी कलम को विराम देते हैं कलम भी अचेतन है फिर भी हो थक सकती है आओ उत्तराखंड के प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ को सभी कार्यों को करके नवरत्न कार्यों को करके उत्तराखंड में ही नहीं अपितु संपूर्ण भारतवर्ष में सिरमौर बने ऐसी मेरी धनवंतरी भगवान से विनती है आप सभी से विनती है उत्तराखंड के देवी देवताओं से विनती है कि हमारी सफलता की दिन दूनी रात चौगुनी हो वृद्धि हो धन्यवाद आपका प्रांतीय महासचिव डॉक्टर हरदेव सिंह रावत

Next Post

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि अगले वर्ष तक 9अरब रूपये की लागत के सौंग बांध की भी नींव रख दी जाएगी

मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि अगले वर्ष तक लगभग 900 करोड़ रूपये की लागत के सौंग बांध की भी नींव रख दी जाएगी। सौंग बांध से पूरे देहरादून को ग्रेविटी बेस्ड पानी की आपूर्ति की जाएगी। मलढुंगा से पुरे सेलाकुई तक भी ग्रेविटी बेस्ड पानी पहुंचाया जाएगा। इसके साथ ही […]

You May Like