आईसीयू का संचालन 15 दिन के भीतर शुरू नही किया तो होगी कार्यवाहीः डीएम

Pahado Ki Goonj

आपका मन तय नही करेगा कि आईसीयू चलेगा या नही, स्वछंद कार्यशैली मेरे जनपद में नहीः डीएम

पब्लिक अस्पतालों में नही चलेगी मनमर्जी, पब्लिक हित में कार्य नही तो आपकी भी आवश्यकता नहीः डीएम
सरकारी संसाधन स्वैच्छा, स्वछद प्रणाली के लिए नही जन सुविधा व सेवा के उपयोग हेतु मान्यः डीएम
आईसीयू का संचालन 15 दिन के भीतर शुरू नही किया तो होगी कार्यवाहीः डीएम

उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश को डीएम ने दिए एक एएलएस एम्बुलेंस व ब्लड बैंक सेपरेटर यूनिट भी किया स्वीकृत

24 घंटे ब्लड बैंक यूनिट के संचालन के लिए डीएम ने 04 लैब टैक्निशियन व 04 लैब सहायक किए तैनात।

 

देहरादून ।,जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार में राजकीय उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश प्रबन्धन समिति बैठक करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी एवं उप जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों को चिकित्सालय में मरीजों एवं तीमारदों की समस्या को देख व्यथित होकर दिए सख्त निर्देश।
जिलाधिकारी ने कहा कि चिकित्सालयों में उपलब्ध सुविधाओं एवं सेवाओं का लाभ जनमानस को मिले यही ध्येय होना चाहिए। उन्होंने चिकित्सालय का आईसीयू बंद होने पर कड़ी नाजराजगी जाहिर करते हुए 15 दिन के भीतर आईसीयू संचालन करने के निर्देश दिए ऐसा नही करने पर कार्यवाही की चेतावनी दी।
जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में बल्ड बैंक की सैपरेट यूनिट की स्वीकृति देते हुए बल्ड बैंक के 24 घंटे संचालन के लिए पद न होते हुए भी 04 लैब टैक्निशियन व 04 लैब सहायक का हल निकालते हुए मस्ट्रोल पर कार्मिकों की तैनाती दी स्वीकृति। इसके अतिरक्ति चिकित्सालय को 01 एएलएस एम्बुलेंस की सीएसआर मद से तथा रक्तकोष में कम्पोनेटे हेतु मशीनरी एवं उपकरण आदि की स्वीकृति दी।
जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी एवं सीएमओ को अस्पताल का संयुक्त निरीक्षण करते हुए समुचित व्यवस्था को सुगम बनाने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा कि किसी भी प्रकार के उपकरण की कमी नही होनी चाहिए, चिकित्सालय में जनमानस के लिए सुविधा को बढायें इसके लिए धन की कमी नही होने दी जाएगी। साथ ही सीएमओ को निर्देशित किया कि उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश एवं जिला अस्पताल कोरोनेशन ब्लड डोनर यूनिट के तकनीकि परीक्षण हेतु हल्द्वानी मेडिकल कालेज के बजाय दून अस्पताल से टाईअप करने हेतु अग्रिम कार्यवाही करें।

जिलाधिकारी ने हिदायत दी कि यदि चिकित्सालय संचालन में मनमानी किये जाने की शिकायत मिली तो सम्बन्धित के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने मेें किसी भी प्रकार का गुरेज नही करेंगे। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय निरीक्षण के दौरान जो अव्यवस्थाएं देखने को मिली वह भविष्य में न दिखे यह ध्यान रखें।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय जैन, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रदीप कुमार चंदोला, समिति के अन्य सदस्यों सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे ।
सरकारी स्कूलों के बच्चों को आधुनिक सुविधा व पढाई के साथ ही खेल के लिए अच्छा माहौल उपलब्ध कराना है लक्ष्यःडीएम

स्कूलों में सुधारीकरण की प्रकिया हो गई है शुरू, प्राजेक्ट उत्कर्ष की मुख्य शिक्षा अधिकारी समस्त प्रिंसिपल संग स्वयं कर रहे हैं मॉनिटिरिंग

सरकारी स्कूलों के बच्चे नही रहेंगे तकनीकि एवं उपकरणों से वंचित; डीएम ने उठाया बीड़ा

अच्छे माहौल में शिक्षा पाना सभी बच्चों का हक, इस पुनीत कार्य से जुड़े संस्थान एवं संगठनः डीएम

प्रथमबार जिला प्रशासन की कार्यशैली से प्रभावित होकर हुडको एवं ओएनजीसी ने जताई स्कूलों के आधुनिकीकरण में सहयोग की उत्सुकता।

देहरादून । जनपद में स्कूलों के आधुनिकीकरण एवं स्कूलों में व्यवस्थित ढंग से लाईट, फर्नीचर, वाईट बोर्ड, एलएईडी, कम्प्यूटर, उपकरण खेल अवस्थापना सुविधा विकसित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सविन बंसल के साथ ओएनजीसी एवं हुडको के अधिकारियों/प्रतिनिधियों द्वारा अलग-2 बैठक कर स्कूलों में उपकरण एवं अवस्थापना हेतु सहयोग पर विस्तृत चर्चा की।
जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि ब्लॉकवार ऐसे विद्यालयों को चिहिन्त कर सूची प्रेषित करेंगे, जिनमें अवस्थापना सुविधाओं को विकसित किया जाना है, इसके लिए एक सप्ताह के अन्तर्गत प्रस्ताव प्रस्तुत करने हैं। जनपद के समस्त स्कूलों में एलईडी स्मार्ट टीवी, फर्नीचर, डेस्क आदि व्यवस्थाएं में हुडको जिला प्रशासन सहयोग करेगा। जिसका प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा गया। जिलाधिकारी ने कहा कि अच्छे माहौल में शिक्षा पाना सभी बच्चों का हक है उन्होंने इस पुनीत कार्य से जुड़ने हेतु संस्थान एवं संगठनों को जुड़ने का अनुरोध किया।

हुडको के प्रतिनिधियों ने बताया कि समाचार पत्रों एवं न्यूज चैनलों में जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा जनपद देहरादून में स्कूलों के आधुनिकीकरण के लिए किये जा रहे इनावेेटिव प्रयास तथा कार्यों को सुनकर जनपद देहरादून में शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग की उत्सुकता जगी, जिस पर वह डीएम कार्यालय में मिलने आए। वहीं ओएनजीसी के अधिकारियों ने भी इस क्षेत्र में कार्य करने की उत्सुकता व्यक्त की।

जिलाधिकारी ने जनपद देहरादून में स्कूलों में मूलभूत सुविधा सहित वाईट बोर्ड, प्रत्येक कक्ष में दो एलईडी लाईट, फर्नीचर, आउटडोर स्पोर्टस लाईब्रेरी, कामिक्स, स्वच्छ पेयजल आदि समुचित व्यवस्थाएं करने की दिशा में कार्य आरम्भ किया है, जिसके लिए 1 करोड़ की धनराशि मुख्य शिक्षा अधिकारी के निवर्तन के पर रखी गई है, आवश्यकता पड़ने पर पुनः और धराशि उपलब्ध कराई जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा स्कूलों के आधुनिकीकरण की इस पहल से जुड़ने के लिए सामाजिक संगठनों सहित बड़े प्रतिष्ठानों से भी आह्वान किया गया है।
जिलाधिकारी की पहल पर प्रत्येक स्कूल में न्यूज़पेपर, मैगज़ीन, शब्दकोश और महापुरुषों की जीवनियाँ अनिवार्य रखे जाने के निर्देश दिए ताकि बच्चे व्यवसायिक शिक्षा के साथ-2 महापुरूषों की जीवनी से परिचित हो सके। जिलाधिकारी ने स्कूलों की कक्षाओं में मूलभूत सुविधा, लाईट, पानी, पेयजल, शौचालय उपलब्ध हों पानी की टंकियों की मरम्मत, साफ-सफाई एवं सुरक्षा हेतु इंतजाम के साथ ही गुणवत्तायुक्त पोष्टिक भोजन सुनिश्चित करने हेतु मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं सम्बन्धित खण्ड एवं उप शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया। डीएम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्यों को आस्वस्त किया कि व्यवस्थाओं की पूर्ति हेतु जो धनराशि के अंतरात को पूर्ण करने की जिम्मा डीएम का है।

केदारनाथ की ऐतिहासिक जीत मे भाजपा को मिलेगा प्रवासी समूह: भट्ट

केदारघाटी के विकास एवं समृद्धि के लिए अपने गांव पहुंच रिकॉर्ड मतदान का आह्वाहन

देहरादून 10 नवंबर । भाजपा ने कहा कि केदारनाथ की ऐतिहासिक जीत मे प्रवासी समूह अहम भूमिका निभाने जा रहा है और भाजपा को विकास कार्यों की बदौलत जन आशीर्वाद मिलना तय है।

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि
केदारनाथ की जीत को ऐतिहासिक बनाने हेतु, प्रवासियों को मतदान हेतु प्रोत्साहित करने शहर शहर पहुंच रही है। इसी क्रम में प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट दिल्ली के बाद आज लुधियाना पहुंचे और केदारघाटी के विकास एवं समृद्धि के लिए अपने गांव पहुंच रिकॉर्ड मतदान का आह्वाहन किया।
वहीं उन्होंने स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित ईगास महोत्सव का भी उद्घाटन किया

प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी का उद्देश्य लोकहित में अधिक से अधिक लोगों की लोकतान्त्रिक भागीदारी को सुनिश्चित करना है। केदारघाटी से लाखों की संख्या में स्थानीय निवासी रोजगार की दृष्टि से देहरादून, दिल्ली, लुधियाना, लखनऊ एवं अन्य शहरों में प्रवास कर रहे हैं। जिसमें बड़ी संख्या उन मतदाताओं की भी है, जिन्हें भाजपा चाहती है कि वे भी चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग करें। भाजपा एक राजनैतिक पार्टी हैं लिहाजा इस माध्यम से हमारा एक प्रयास यह भी है कि केदारनाथ विधानसभा के विकास, समृद्धि और विरासत के पक्ष का प्रत्येक मत, कमल खिलाने पहुंचे। यही वजह है कि पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के तहत देहरादून, दिल्ली के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने लुधियाना के प्रवासी समाज के कार्यक्रम में शिरकत की है।
उन्होंने बताया, कार्यक्रम में श्री भट्ट ने केदार प्रवासियों से आग्रह किया कि उनके क्षेत्रों में हुए ऐतिहासिक एवं शानदार विकास एवं जनकल्याण कार्यक्रमों की प्रशंसा से काम नहीं चलने वाला है। सभी लोगों में जो भी वहां मतदाता हैं, उन सभी का आशीर्वाद डबल इंजन सरकार की गति को बुलेट ट्रेन करने के लिए जरूरी है। वहीं जो लोग केदारनाथ में मतदाता नहीं हैं वे भी वहां मौजूद वोटरों को सभी संभव माध्यमों से सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का हमारा संदेश पहुंचा सकते हैं। हमारा लक्ष्य स्पष्ट है, केदारनाथ में मतदान के प्रतिशत को नई ऊंचाइयां तक पहुंचाकर, इस सीट को सार्वकालिक सर्वाधिक मत हासिल करना। ताकि विकास और विरासत की नीति पर जनता की मुहर लगे और केदारनाथ के परिणामों को सनातन की हार बताकर दुष्प्रचारित करने वालों की मंशा ध्वस्त हो।

इससे पूर्व पंजाब के लुधियाना शहर पहुँचने पर उत्तराखंड के प्रवासी भाई-बहनों ने भाजपा अध्यक्ष का शानदार स्वागत किया । उनका आभार करते हुए श्री भट्ट ने कहा, प्रवासी भाई-बहनों ने देश और विदेश में अपनी अलग पहचान बनाई है। वे आज देश और विदेश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं।

उनके साथ प्रवासी बैठक में श्री भूपेश भट्ट प्रबंधक इगास महोत्सव लुधियाना, श्री गुणानंद सेमवाल पूर्व प्रधान गढ़वाल भ्रातृ मंडल, श्री मनवर सिंह रावत प्रधान पंजाब प्रान्तीय सभा,श्री परशुराम भट्ट शिक्षाविद, श्री विनोद नेगी महासचिव गढ़वाल जन कल्याण सभा, श्री कीर्तिधर सेमवाल शिक्षाविद, श्री जनार्दन भट्ट प्रधान गढ़वाल जन कल्याण सभा सहित अनेकों प्रवासी उपस्थित रहे ।

वहीं आज उन्होंने लुधियाना गढ़वाल भ्रातृ मंडल द्वारा आयोजित उत्तराखंड स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इगास महोत्सव के उद्घाटन में भी शिरकत किया । इस मौके पर उन्होंने सभी से राज्य के विकास में प्रवासी उद्यमियों से सहयोग की अपेक्षा की। कार्यक्रम में उत्तराखंड के लोकप्रिय लोकगायक श्री सौरव मैठाणी तथा गायिका श्रीमती संगीता ढौडयाल ने माँ नंदा देवी के गीत गाकर प्रवासी नागरिकों में देवभूमि की संस्कृति को महसूस कराया।

इस अवसर पर प्रधान हरी सिंह नेगी ; महासचिव श्री सैन सिंह भंडारी ; शिक्षाविद हर्ष विद्या मन्दिर के प्रबंधक श्री डी पी शर्मा; दयानंद मेडिकल कॉलेज के सीनियर अधिकारी श्री विनोद नेगी, प्रबन्धक श्री भुवनेश भट्ट, श्री सुर्य प्रकाश किमोठी सहित बड़ी संख्या में उत्तराखंड प्रवासी उपस्थित रहे।

उनके साथ प्रवासी बैठक में श्री भूपेश भट्ट प्रबंधक इगास महोत्सव लुधियाना, श्री गुणानंद सेमवाल पूर्व प्रधान गढ़वाल भ्रातृ मंडल, श्री मनवर सिंह रावत प्रधान पंजाब प्रान्तीय सभा,श्री परशुराम भट्ट शिक्षाविद, श्री विनोद नेगी महासचिव गढ़वाल जन कल्याण सभा, श्री कीर्तिधर सेमवाल शिक्षाविद, श्री जनार्दन भट्ट प्रधान गढ़वाल जन कल्याण सभा सहित अनेकों प्रवासी उपस्थित रहे ।

: केदारनाथ का विकास ही बीजेपी का है मुख्य एजेंडा आशा नौटियाल

20 नवंबर को केदारनाथ विधानसभा के उप चुनाव के लिए मतदान होने जा रहा है भाजपा प्रदेश प्रत्याशी आशा नौटियाल गांव गांव भ्रमण कर रही है और आम लोगों के जन समर्थन प्राप्त होने का दावा कर रही है। भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने स्यूपूरी खतेना, सतेरा, खुजीरबैंड कर्णधार बद्रिकोट, मालकोटी, कुमोली, मायकोठी ,बार्सिल पावेल चामक, बोरा जैसे क्षेत्रों का भ्रमण किया ।

कार्यकर्ताओं के साथ में प्रचार किया भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केदारनाथ धाम का समग्र विकास हुआ है और आगे भी केंद्र और राज्य सरकार केदारनाथ के विकास के लिए कई योजनाएं चला रही है।

पेयजल, सड़क, स्वास्थ्य के तहत कई तरह की योजनाओं का संचालन राज्य सरकार कर रही है।

जिससे आम लोगों के जीवन में सुधार आ सके। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में केदारनाथ धाम के विकास के लिए कई तरह की योजनाओं को संचालित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि तल्लानागपुर क्षेत्र के पेयजल संकट को दूर करने के लिए उन्होंने सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष किया। साथ ही जब 2002 व 2007 में विधायक चुनी गईं, तब क्षेत्र के लिए 33 करोड़ की तल्लानागपुर पेयजल योजना भी स्वीकृत कराई, जिससे वर्तमान में 96 ब​स्तियां लाभांवित हो रही हैं। साथ ही इस योजना के दूसरे चरण में चोपता क्षेत्र के गांवों को पर्याप्त जलापूर्ति के लिए कार्य चल रहा है। आने वाले दिनों में यहां के 40 से अ​धिक ग्राम पंचायतों को पर्याप्त पेयजल मिलने लगेगा।

भाजपा विकास के नाम पर केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव लड़ने का दावा कर रही है भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल का कहना है कि किस तरह से केदारनाथ विधानसभा के विकास को एक नया रूप दिया जा सकता है उसे दिशा में भाजपा काम कर रही है। भाजपा आम लोगों के जीवन में किसन तरह से बेहतरी आ सकती है । उसके लिए काम किया जा रहा है।

सुकरी गांव में 4 किमी की वृत्ति रोड स्वीकृत

कर्णधार अनुसूचित बस्तियां में दुर्गा माता मंदिर का सौंदर्य करण

सतेरा में अनुसूचित बस्ती में मिलन केंद्र का निर्माण

माई कोटि में सड़क निर्माण के लिए वृत्ति स्वीकृति

इस मौके पर डा. कुलदीप नेगी आजाद, अ​धिवक्ता जयवर्धन कांडपाल, जिला पंचायत सदस्य सविता भंडारी, शीला रावत, दुर्गा देवी, मंडल अध्यक्ष त्रिलोचन भट्ट, जिला महामंत्री गंभीर बिष्ट, मंडल महामंत्री अर्जुन नेगी, ग्राम प्रधान अ​मित प्रदाली, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख प्रबल सिंह नेगी,सविता बत्र्वाल, पीपी सेमवाल, अरविंद गौड़, शैलेंद्र भंडारी, विक्रम कांडपाल, सेवानिवृत्त डीएसपी प्रेम लाल टम्टा आदि थे। गांवों में महिला व युवक मंगल दलों ने भी भाजपा प्रत्याशी का स्वागत किया।

दूसरी तरफ भाजपा के वरिष्ठ नेता व श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक खत्री, रामचंद्र गोस्वामी, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख रमेश चंद्र बेंजवाल, महेंद्र सिंह रावत, मदन सिंह चौहान ने मगणू, भटवाड़ी, खाल्यूं, खमोली, जगोठ, कमसाल, पिल्लू, जहंगी और गणेशनगर में जनसंपर्क कर भाजपा को विजय बनाने की अपील की। इस मौके पर पूर्व दायित्वधारी अशोक खत्री ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों को लेकर जनता में भारी उत्साह है। गांवों में लोग सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं से लाभाविंत हो रहे हैं।

भाजपा की 10 दिवसीय बूथ समिति गठन प्रक्रिया शुरू

देहरादून । विश्व की सबसे बड़े संगठन भाजपा ने मजबूत आधार बूथ समिति गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 10 से 20 नवंबर तक चलने वाली इस प्रक्रिया में 11 लोगों की बूथ समिति गठित की जाएगी, जिसमें अध्यक्ष समेत महिला, युवा, एससी एसटी आदि सभी वर्गों को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा।

पार्टी मुख्यालय में संगठन चुनाव को लेकर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर सिंह चौहान ने बताया पार्टी के सर्वश्रेष्ठ संगठन इकाई के गठन की यह सर्वाधिक महत्वपूर्ण गतिविधि है। उन्होंने कहा, जिस प्रकार किसी भी इमारत की मजबूती में उसकी नींव का योगदान सबसे अहम होता है, ठीक उसी तरह भाजपा संगठन में सबसे जरूरी है मजबूत बूथ समितियों का गठन किया जाना। क्योंकि पार्टी की गतिविधियां हो, सामाजिक सक्रियता हो या चुनावी कार्यक्रम हो, प्रत्येक क्षेत्र में बूथ संगठन, जनता में पार्टी की पहचान एवं योगदान का परिचायक होता है और मजबूत आधार देने का भी काम करता है ।

उन्होंने जानकारी दी कि पार्टी नेतृत्व के निदेशानुसार 10 नवम्बर से शुरू हुई इस प्रक्रिया में 20 नवंबर तक बूथ समितियों का गठन किया जाएगा । इस बूथ की टोली में अध्यक्ष और 10 सदस्यों का चयन किया जाना है। वहीं पन्ना प्रमुखों को भी नियुक्त किया जाएगा। इस बूथ समिति के 11 सदस्यों में से कम से कम 3 महिलाएं होनी जरूरी हैं। साथ ही सामाजिक संरचना के आधार पर उचित सामाजिक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाएगा। समिति की रचना मे एक एक सदस्य बूथ अध्यक्ष, सचिव, बी.एल.ए. 2, “मन की बात” कार्यक्रम प्रमुख, व्हाट्सएप प्रमुख, लाभार्थी प्रमुख, महिला प्रमुख, युवा प्रमुख, सामाजिक श्रेणी (ओबीसी, एससी, एसटी व अल्पसंख्यक) प्रमुख, प्रभावी मतदाता (की वोटर्स) प्रमुख और एक को 6 कार्यक्रमों का प्रमुख के रूप में चयन किया जाएगा।

इससे पूर्व मण्डल संगठन पर्व सहयोगी को बूथ समिति के गठन हेतु प्रत्येक शक्ति केन्द्र के लिए बाहर से एक वरिष्ठ कार्यकर्ता को ‘शक्तिकेन्द्र संगठन पर्व सहयोगी” के रूप में नियुक्त किया गया है। जो पूरी प्रक्रिया में शक्तिकेन्द्र संयोजक के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। पार्टी के सभी जनपद कार्यालयों में सक्रिय सदस्यों की पहली सूची 5 नवंबर को सार्वजनिक कर दी गई है। वहीं जिला इकाई बूथवार प्राथमिक सदस्य सूची और वर्तमान बूथ समिति व पन्ना प्रमुख सूची “शक्तिकेन्द्र संगठन पर्व सहयोगी” को पहुंचा दी गई। जो सभी बूथों पर वर्तमान समिति की बैठक बुलाकर नवीन समिति के गठन के कार्यक्रम तय कर रही है । बूथ समिति गठन के लिए बूथ के सभी प्राथमिक सदस्यों को बैठक के लिए आमंत्रित किया जाना हैं। बूथ समिति का गठन सर्वसम्मति अथवा नामांकन ‘फार्म सी’ द्वारा चुनाव के माध्यम से हो सकता है।

चयन उपरांत, बूथ समिति को प्रदेश द्वारा दिए गए बूथ रजिस्टर एवं मण्डल को दिए जाने वाले प्रारूप में अंकित कर एक प्रति जिला एवं प्रदेश नेतृत्व को भी भेजनी होगी। इसी क्रम में 16 नंवबर से जिलों में सरल पोर्टल पर डाटा एंट्री की व्यवस्था शुरू हो जाएगी। 10 से 20 नवंबर के मध्य भाजपा संगठन का आधार, बूथ समितियों के अस्तित्व में सामने आ जाएगा । जिसपर विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का संगठन आकार लेगा ।

**डा. नरेश बंसल ने 67वे राष्ट्रमण्डल संसदीय सम्मेलन में किया प्रतिभाग रखी भारत की बात**

67वे राष्ट्रमण्डल संसदीय सम्मेलन में डा. नरेश बंसल सांसद राज्यसभा एवं राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष भाजपा ने लिया हिस्सा, विभिन्न विषयो पर आयोजित कार्यशालाओ मे रखी भारत की बात।डा. नरेश बंसल ने बताया की मोदी सरकार मे भारत मे हर क्षेत्र मे सर्वागीण विकास हुआ है यहां के नागरिको को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओ मे इजाफा हुआ व उनका स्तर बढ़ा है।

डा. नरेश बंसल ने भारत में महिलाएं सुरक्षित हैं।ह्युमन ट्रैफिकिंग पर भारत में रोकथाम के प्रयास जारी है।महिलाओं की सुदृढता के लिये अनेक योजनाएँ संचालित की जा रही हैं।केन्द्र की सरकार महिलाओं के प्रति सभी प्रकार के भेदभाव और हिंसा को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।सभी धर्मो को उचित सम्मान है ,नव भारत निर्माण हो रहा है जिसे निश्चित रूप से 2047 तक विकसित बनाने का संकल्प प्रधानसेवक नरेंद्र भाई मोदी जी का है जिसमे संपूर्ण भारतवासी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे है।भारत मे लोकतंत्र कायम है व पूर्ण रूप से भारतीय संविधान के तहत भारत सरकार द्वारा नेशन फर्स्ट व एकात्म मानववाद पर देश चलाया जा रहा।

साथ ही डा.नरेश बंसल ने सिडनी मे कामनवेल्थ पार्लियामेंटरी ऐसोसिएशन की नई कार्यकारिणी चुनाव मे भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए भारत की तरफ से अपने मताधिकार का प्रयोग किया।उन्होने नई कार्यकारिणी के नवनियुक्त अध्यक्ष डा. क्रिस्टोफर कलीला जी व उपाध्यक्ष कार्मल सेपूलोनी जी को भारत की तरफ से हार्दिक शुभकामनाए व बधाई प्रेषित की साथ ही भारत की और से निवर्तमान अध्यक्ष श्री आर्थर होल्डर व महासचिव श्री स्टीफन ट्यूईग को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

डा. नरेश बंसल ने कहा की आज के युग मे ऐकता मे ही शक्ति है ,कामनवेल्थ पार्लियामेंटरी कान्फ्रेंस मे लगभग 56 देशो के विभिन्न स्तर के उपस्थित प्रतिनिधिमंडल ने अनेक जनहित के समसामयिक विषयो पर महत्वपूर्ण चर्चा की जिसके परिणाम भविष्य मे दिखाई देगे। डा. नरेश बंसल ने आस्ट्रेलिया से जारी संदेश मे 67वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में भाग लेने को सुखद अनुभव बताता हुए शीर्ष नेतृत्व का इसके लिए आभार व्यक्त कीया ।

Next Post

उत्तरकाशी जनपद के इन छात्र-छत्राओं का राष्ट्रीय स्तरीय एथलेटिक्स क्रीडा प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

  उत्तरकाशी जनपद के इन छात्र-छत्राओं का राष्ट्रीय स्तरीय एथलेटिक्स क्रीडा प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन बड़कोट। riport Madan painuly पंतनगर स्पोर्ट्स स्टेडियम उधम सिंह नगर में आयोजित तीन दिवसीय स्तरीय एथलेटिक्स क्रीडा प्रतियोगिता 2024-25 में जनपद उत्तरकाशी के पांच छात्र-छात्राओं का विभिन्न प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन […]

You May Like