HTML tutorial

सरकारी संपत्ति पर होर्डिंग लगाने पर आप कार्यकर्त्ताओं पर मुकदमे, तीन गिरफ्तार

Pahado Ki Goonj

देहरादून। सरकारी संपत्ति पर होर्डिंग व बैनर लगाने पर देहरादून और हरिद्वार जिले में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ताओं के खिलाफ सात मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इनमें पांच मुकदमे देहरादून और दो हरिद्वार के थानों में दर्ज किए गए हैं। हरिद्वार में छह कार्यकर्त्ताओं को हिरासत में लिया गया है, जबकि देहरादून में होर्डिंग लगाने वाले तीन लोग को गिरफ्तार किया गया है।
देहरादून के शहर कोतवाली, रायपुर, नेहरू कालोनी, रायवाला व मसूरी और हरिद्वार जिले में रानीपुर कोतवाली व शहर कोतवाली में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। मसूरी थाने में दर्ज मुकदमे के सिलसिले में पुलिस ने होर्डिंग लगाने वाले तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान मुकेश कुमार निवासी मोथरोवाला, राजेंद्र निवासी सीमाद्वार और कमल बिष्ट निवासी सहारनपुर रोड के रूप में हुई है। पूछताछ में मुकेश ने बताया कि उसकी घोसी गली में राज प्रिंटर के नाम से दुकान है। वह अपने साथी राजेंद्र के साथ प्रिंटिंग का काम करता है। उन्हें दिल्ली से उमेश वर्मा व नरेश ने फोन करके होर्डिंग लगाने की बात कही थी। इसके बाद उमेश व नरेश जुलाई में देहरादून आए और उत्तराखंड में फ्लैक्स लगाने का ठेका दिया। उत्तराखंड में कुल 800 फ्लैक्स लगने थे। अब तक वह 570 फ्लैक्स लगा चुके हैं।देहरादून नगर निगम के कर निरीक्षक नेपाल सिंह ने शहर कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई कि दिलाराम चौक से घंटाघर की तरफ, रेसकोर्स, प्रिंस चौक पर निगम क्षेत्र के बिजली पोलों पर पिछले दो तीन दिनों से आम आदमी पार्टी के समर्थकों की ओर से कई होर्डिंग व बैनर लगा दिए हैं। होर्डिंग व बैनर बार-बार हटाने के बावजूद दोबारा लगाए गए, जिससे कई पोलों को क्षति पहुंची है। उधर, ऊर्जा निगम के अवर अभियंता दीपक चंदोला ने रायपुर थाने में लाडपुर से तपोवन रोड के बीच विद्युत विभाग के विद्युत पोल पर पोस्टर व होर्डिंग लगाने का मुकदमा दर्ज कराया है। हरिद्वार में शहर कोतवाली और रानीपुर कोतवाली में दर्ज मुकदमों के सिलसिले में पुलिस ने आप के छह कार्यकर्त्ताओं को हिरासत में लिया है, जिसके विरोध में आप कार्यकर्त्ता शहर कोतवाली के बाहर धरने पर बैठ गए हैं।

Next Post

जनपद के विकास खण्डों में होगा कल्याण शिविरों का आयोजन ।

जनपद के विकास खण्डों में होगा कल्याण शिविरों का आयोजन । उत्तरकाशी :- मदन पैन्यूली जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में समाज कल्याण विभाग ने जारी किए रोस्टर। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का दूरदराज के पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने हेतु प्रत्येक विकास खण्डों में कल्याण शिविरों […]

You May Like