HTML tutorial

आप पार्टी ने राष्ट्रीय पार्टी होने की और यू के डी शहर कार्यकर्ताओं के साथ खुशी मनाई

Pahado Ki Goonj

देहरादून,  आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर *राष्ट्रीय पार्टी बनने पर* *मिष्ठान वितरण* किया गया।
प्रदेश समन्वयक *जोत सिंह बिष्ट* जी के नेतृत्व में आज राजधानी में लड्डू बांटकर *राष्ट्रीय पार्टी* बनने पर कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया साथ ही *जोत सिंह बिष्ट* ने कहा कि यह *माननीय अरविंद केजरीवाल* जी की मेहनत का नतीजा है आज इतने अल्प समय में पार्टी इस मुकाम पर पहुंची है इसका पूरा श्रेय आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल उनके साथ

कार्यकर्ताओं का जनसैलाब जिनके किए गए पार्टी के कार्यों से आज पार्टी ने नेशनल पार्टी का खिताब हासिल किया है ईमानदारी भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने में केजरीवाल की सरकार ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी गुजरात के मतदाताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने आम आदमी पार्टी को दो बड़ी नेशनल पार्टियों के बराबर लाकर खड़ा किया उसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं भ्रष्टाचार में लिप्त भाजपा का सामना अब दूसरी राष्ट्रीय पार्टी आम आदमी पार्टी से होगा उन्होंने कहा ईमानदारी से काम करने वाले कभी हार नहीं

https://youtu.be/-OfdFAOiGkU

मानते भ्रष्टाचार के खिलाफ आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता लड़ाई करता है और लगातार करता रहेगा सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अनुभव साझा किए आने वाले आगामी नगर निगम के चुनाव में पार्टी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगी इस पर भी मंथन किया गया।
*कमलेश रमन प्रदेश प्रवक्ता* ने बताया कि बाबा भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर प्रदेश *कार्यालय में 11:00 से संविधान बचाओ* भ्रष्टाचार मिटाओ विचार गोष्ठी की जाएगी ।
कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष आर पी रतूड़ी ,यूथ अध्यक्ष नितिन जोशी ,उमा सिसोदिया, कमलेश रमन,नासिर खान, सुधा पटवाल, सुदेश सैनी, नासिर खान , सी पी सिंह, विपिन नेगी, अशोक सेमवाल ,विपिन खन्ना, इकबाल राव, सुशील सैनी, श्याम बाबू पांडे, सीमा कश्यप ,सुरेंद्र सिंह बिंद्रा, रिहाना परवीन, विजयलक्ष्मीकोहली, हरकिशन, मातबर सिंह चौहान, जय कश्यप, महिपाल सिंह, आदि उपस्थित रहे।कमलेश रमन प्रदेश प्रवक्ता आप पार्टी उत्तराखंड

आगे पढ़ें

उत्तराखंड क्रांति दल ऋषिकेश महानगर का कार्यकर्ता सम्मेलन 20 बीघा में उपेंद्र सकलानी की अध्यक्षता में हुआ सम्मेलन में ऋषिकेश महानगर के चुनाव के संदर्भ में विभिन्न वक्ताओं ने आगामी चुनाव योजना के परिपेक्ष में अपने अपने विचार रखे सर्वप्रथम केंद्रीय महामंत्री मोहन सिंह असवाल ने कहा के संगठन ही पार्टी की रीड की हड्डी होती है संगठन मजबूत होगा तो ही चुनाव में पार्टी जीत हासिल करेगी और शीघ्र पार्टी के सभी वादों में प्रभारी नियुक्त किए जाने हैं आज 14 वार्डों के प्रभारी नियुक्त किए हैं ओबीसी प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष सेवक सिंह राणा जी ने कहा है कि उत्तराखंड क्रांति दल ही एकमात्र ऐसा दल है जिसने उत्तराखंड राज्य की प्रथम लड़ाई लड़ी और जीती भी पुनः सभी लोगों को संगठित होकर दल के लिए एकजुट होकर काम करने की आवश्यकता है श्री सौरभ थपलियाल जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि सभी जाति वर्ग के लोगों को अपने युवा पीढ़ी को देखते हुए संगठित होकर क्षेत्रीय पार्टी के साथ जोड़ना चाहिए केंद्रीय अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ सुमित अरोड़ा जी ने कहा है कि सभी व्यापारी अपने अपने स्तर पर पार्टी की रीति नीति के अनुसार संगठन की संरचना बनाएंगे और संगठन को आर्थिक रूप से भी मजबूत करेंगे रिटायर्ड प्रधानाचार्य और यूकेडी के पूर्व में महामंत्री श्री संजीव ने कहा है की दल को जन-जन तक समझाने की नितांत आवश्यकता है आज चुने गए प्रभारियों में विनोद नौटियाल सेवक सिंह राणा विमल नौटियाल दीपक चौहान गुलाब सिंह रावत शकुंतला का लोड़ा अमित कोठारी उपेंद्र सकलानी रीना भारद्वाज युद्धवीर सिंह चौहान सुनील बिष्ट सौरव सेमवाल विकास कुमार शिवम सक्सेना को प्रभारी चुना गया। यूकेडी ने नेशनल अवार्ड विजेता बॉडी बिल्डर्स बॉडी बिल्डर्सआंचल बिष्ट को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया कार्यक्रम में उपस्थित नवीन अग्रवाल बलवीर सिंह नेगी पुष्पा नेगी उषा अस्वाल गंगा प्रसाद सेमल्टी कुंवर सिंह राणा मनोरमा चमोली राजन रावत आगे देखें  उत्तराखंड की संस्कृति  की अनोखी झालक

like share subscribe

Next Post

 एक चेन चोर महिला चढ़ी पुलिस के हत्थे जानिये अन्य समाचार

बुखार में  काली हल्दी  के  प्रयोग के लिए  जागरूकता अभियान चलाये और  बीज़ के लिए 7983825336 पर  संपर्क करें। नगर निगम ,पालिका, पंचायत के चुनाव   लड़ने वाले  शराब के बदले  काली हल्दी  पहले  देना  शुरू कर  विजय प्राप्त  करने के लिए  हथियार घर घर  पहुंचा दिया  करें। लाईक और शेयर […]

You May Like