देहरादून। पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के जीएमएस रोड स्थित मारूति शोरूम में आज सुबह आग लगने से अफरा तफरी का माहौल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस व फायर सर्विस कर्मियों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने का कारण शाट सर्किट बताया जा रहा है जिससे लाखों का नुकसान होने की आश्ंाका जताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जीएमएस रोड स्थित मारूति शोरूम में आज सुबह लगभग 10 बजे अचानक आग लग जाने से अफरा तफरी फैल गयी। शोेरूम से धुंआ निकलता देख मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी। बताया जा रहा है कि आग कुछ ही मिनटों में बेकाबू हो गयी और शोरूम से कर्मचारी भागने लगे। मामले की जानकारी पुलिस व फायर सर्विस को मिली तो उन्होने तत्काल मौके पर पहुंच कर आग बुझाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि इससे पूर्व शोरूम में लगे आग बुझाने के संयत्रों से भी प्रयास किया गया लेकिन उसमें कोई सफलता नहीं मिली। माना जा रहा है कि आग शोरूम में शाट सर्किट की वजह से लगी हो सकती है। जिसमें लाखों का नुकसान होने की आंशका जताई जा रही है।
ॐ गुप्त-सप्तशती-कल्याणेछु साधकों के लिए अमोघ फल-प्रद है
Thu Jan 2 , 2020
ॐ– *गुप्त-सप्तशती*–ॐ सात सौ मन्त्रों की ‘श्री दुर्गा सप्तशती, का पाठ करने से साधकों का जैसा कल्याण होता है, वैसा-ही कल्याणकारी इसका पाठ है। यह ‘गुप्त-सप्तशती’ प्रचुर मन्त्र-बीजों के होने से आत्म-कल्याणेछु साधकों के लिए अमोघ फल-प्रद है। इसके *पाठ का क्रम* इस प्रकार है। प्रारम्भ में *‘कुञ्जिका-स्तोत्र’* , उसके […]
