HTML tutorial

पंचायत चुनाव के एक दिन पहले भाजपा ने 90 कार्यकर्ताओं को किया पार्टी से निष्कासित

Pahado Ki Goonj

देहरादून। उत्तराखंड में पंचायत चुनाव से पहले भाजपा ने पार्टी से 90 कार्यकर्ताओं को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पार्टी ने कार्यकर्ताओं को चेतावनी भी दी थी। लेकिन हिदायत के बावजूद जब कार्यकर्ता नहीं मानें तो हाईकमान ने कार्यकर्ताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी ने कहा कि अगर कोई अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता अनुशासनहीनता के दायरे में आएंगे तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।प्रदेश मीडिया प्रभारी डा.देवेंद्र भसीन ने बताया कि इस सूची में शामिल 90 नामों में पूर्व में जारी सूची के 40 नाम भी शामिल हैं। उस समय इन 40 कार्यकर्ताओं के खिलाफ निष्कासन की कार्यवाही शुरू की गई थी। अब प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के निर्देश पर पूर्व घोषित 40 पदाधिकारियों व कार्यकर्त्ताओं व 50 नए पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को पद मुक्त करने के साथ पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

Next Post

शीतकाल के लिए बंद होंगे बद्रीनाथ मंदिर के कपाट, तिथि की घोषणा विजयादशमी पर

देहरादून।. भू वैकुंठधाम भगवान बद्रीविशाल मंदिर के कपाट बंद होने की तिथि इस बार 8 अक्टूबर को विजयादशमी के दिन घोषित की जाएगी। इसके बाद इस साल की बद्रीनाथ यात्रा घोषित तय तिथि पर शीतकाल के लिए बंद हो जाएगी। भगवान बद्री विशाल मंदिर के कपाट खुलने की तिथि जहां […]

You May Like