बुखार में काली हल्दी के प्रयोग के लिए जागरूकता अभियान चलाये और बीज़ के लिए 7983825336 पर संपर्क करें।
नगर निगम ,पालिका, पंचायत के चुनाव लड़ने वाले शराब के बदले काली हल्दी पहले देना शुरू कर विजय प्राप्त करने के लिए हथियार घर घर पहुंचा दिया करें।
लाईक और शेयर करें
https://youtu.be/BEtkucWUz9k
एक चेन चोर महिला चढ़ी पुलिस के हत्थे
हरिद्वार। भागवत कथा के दौरान दो महिलाओं के गले से चेन चोरी करने वाली शातिर महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से चार लाख कीमत की दो सोने की चेन बरामद की गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार कनखल थाना क्षेत्र में भागवत कथा के दौरान किसी ने दो महिलाओं के गले से सोने की चेन चोरी कर ली थी। जिसकी शिकायत महिलाओं ने थाने में दर्ज कराई थी। इसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस को सूचना मिली कि चेन चुराने की आरोपी महिला क्षेत्र में देखी गयी है। पुलिस ने मौके पर पहंुचकर महिला को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से लगभग 4 लाख कीमती दोनों चेन व घटना में इस्तेमाल कार बरामद की गयी है।
मर्तोलिया ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग का समर्थन किया
पिथौरागढ़। उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष तथा सीमांत क्षेत्र से जिपंस जगत मर्तोलिया ने आज पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर निकाले गये मार्च का समर्थन किया। उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ईमेल से पत्र भेजकर उत्तराखंड के कर्मचारियों की इस पुरानी पेंशन बहाली की मांग पर विचार करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि आज भी आम जनता अपने भावी पीढ़ियों के लिए सरकारी नौकरी वह भी पुरानी पेंशन वाली की चाहत रखता है। उन्होंने कहा कि सरकार का बजट आम जनता के टैक्स का जमा धन है। इसलिए सरकार का दायित्व है कि वह सरकारी कर्मचारियों को आर्थिक तथा सामाजिक सुरक्षा उनके टैक्स मद से ही प्रदान करे। उन्होंने कहा कि संविदा, आउट सोर्सिंग आर्थिक शोषण के रास्ते है। इसलिए सरकार को इनको बंद कर स्थाई तथा पुरानी पेंशन वाली नौकरी देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वे शीघ्र आम जनता को साथ लेकर इस मांग के समर्थन में आंदोलन करेंगे।
आगे पढ़ें
जय भारत सत्याग्रह चैपाल का आयोजन
ंहल्द्वानी। जय भारत सत्याग्रह चैपाल कार्यक्रम के तहत हल्द्वानी महानगर के वार्ड 34 अंतर्गत ब्युरा.टंगर क्षेत्र और वार्ड 6 अंतर्गत गुरुनानकपुरा क्षेत्र में चैपाल का आयोजन किया गया। वार्ड 34 में महिला कांग्रेस महानगर कार्यकारी अध्यक्ष कमला सनवाल के आवास पर तथा वार्ड 6 में कांग्रेस महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतनाम सिंह छतवाल के आवास पर सिख समाज संग चैपाल कार्यक्रम हुवा।
विधायक सुमित हृदयेश ने स्थानीय लोगो से मुलाकात कर छोटे.छोटे स्तर की समस्याओं को जाना और मौके से ही संबंधित अधिकारियों से बात कर समस्याओं के तवरित निदान को कहा। महंगाई से बेहाल आम लोगों ने विधायक सुमित हृदयेश को अपनी परेशानियों से अवगत कराकर हमेशा सुख दुरूख में साथ निभाने के लिए विधायक सुमित हृदयेश का आभार व्यक्त किया। सुमित हृदयेश ने विकास की देवी स्व0 डॉण् इंदिरा हृदयेश को याद करते हुवे स्थानीय क्षेत्रवासियों से एकजुटता और आपसी सदभाव के साथ विकासमुखी सोच को लेकर जीने की बात कही तथा सभी को जागरूकता के साथ अपने हकों की लड़ाई मजबूती से लडने के लिये प्रेरित किया। सुमित हृदयेश ने कहा कि हमें मिल कर महंगाई से लडना हैए बेरोजगारी से लडना है और देश को जाती धर्म के नाम पर बांटने वालो से बचना है और उन्हें सत्ता से दूर करके देश को विकास के पथ पर आगे ले जाना है। चैपाल कार्यक्रम में हेमन्त बगडवालए हरीश बलुटियाए खीमानंद पाण्डेए बहादुर बिष्टए दीप चंद्र पाठकए गुरुद्वारा गुरुनानकपुरा के प्रधान अमरजीत सिंह बिंद्राए परमजीत सिंह चंडोकए हरपाल सिंहए परमजीत सिंहए गुरप्रीत सिंहए बबनीत सिंहए बाबू गुजरालए दिवेश तिवाड़ी आदि लोग मौजुद रहे।
आगे पढ़ें
शराब पीने के बाद हुए विवाद में युवक की हत्या
देहरादून। दून में कारगी चैक के पास एक डेयरी में युवक का शव मिलने से आसपास सनसनी फैल गई। शराब पीने के बाद आपस में हुए विवाद के बाद उसके साथी ने युवक की हत्या कर दी। हत्या के बाद उसके शव को डेयरी में फंेक दिया। इस मामले में आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पटेलनगर स्थित मुस्लिम बस्ती में डेयरी में काम करने वाले एक व्यक्ति की उसके साथ ही काम करने वाले साथी ने हत्या कर दी। पुलिस को गुमराह करने के लिए डेयरी मालिक राशिद ने पहले तो इसे सड़क हादसा बताया। पूछताछ में पता चला कि मामला हत्या का है। पुलिस ने आरोपित डेयरी मालिक राशिद और हत्यारोपी सुरेश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर सुरेश को गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि अफजाल निवासी ग्राम बादशाहपुर थाना बिहारीगढ़ सहारनपुर और सुरेश निवासी नन्हेड़ा सहारनपुर कारगी चैक स्थित मुस्लिम बस्ती राशिद डेयरी में काम करते थे। दोनों डेयरी के ऊपर बने कमरे में रहते थे। शनिवार रात दोनों ने बैठकर पहले तो काफी शराब पी उसके बाद किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। आरोप है कि सुरेश ने अफजाल के सिर, मुंह और पैर पर लकड़ी के फट्टे से वार कर दिए, जिससे उसकी मौत हो गई। पूछताछ में पता चला कि आरोपित सारी रात उसी कमरे में शव के साथ रहा।आगे पढ़ें
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित हुए स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों लोगों ने अपने नेत्र, जोड़ों के दर्द सहित अन्य रोगों का परीक्षण कराया। इस दौरान इच्छुक लोगों के नेत्र एवं देह दान करने के घोषणा फार्म भी भरवाए गए। समिति के सचिव भारत भूषण चुघ ने लोगों को नेत्रदान के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि मृत्यु पूर्व नेत्रदान की घोषणा कर हम मरणोपरांत समाज में नेत्रहीन लोगों की आंखों को रोशनी प्रदान कर सकते हैं। यह मृत्यु पूर्व किया गया पुण्य कार्य है। उन्होंने बताया कि मृत्यु उपरांत छरू घंटे के भीतर आंख का कार्निया निकालकर 72 घंटे के भीतर उसका प्रत्यारोपण करना आवश्यक होता है।
समिति के माध्यम से अब तक तमाम नेत्रहीन लोगों के नेत्रों को कार्निया प्रत्यारोपण के द्वारा रोशनी प्रदान की जा चुकी है। चुघ ने कहा समिति द्वारा पूर्व में जनहित के कार्यों के मद्देनजर गरीब परिवार की कई लड़कियों का विवाह कराया गया। वहीं विद्यालयों में गरीब परिवार के बच्चों की हर संभव की जाती रही है।समिति अध्यक्ष जगतार सिंह गिल, संरक्षक बलदेवराज छाबड़ा, सीताराम अरोरा, प्रचार सचिव कैलाश गिरी व संगठन सचिव उमेश कुमार सिंह सहित सभी पदाधिकारी व सदस्य हमेशा जनसेवा के कार्य के प्रति समर्पित रहते हैं।
इस मौके पर एनएल गंगवार, हेमंत कटारिया,जितेंद्र शर्मा, कैलाश गिरी, मंजुला मिश्रा, आशा रानी, किरन छाबड़ा, जसविंदर कौर, कैलाश बिष्ट, सोमा, माया, रेखा, अन्नू यादव, मंजू बिष्ट, ऊषा छाबड़ा,कमलेश सचसेवा, ममता कालड़ा, मो.जाहिद, प्रदीप सहगल, दीपिका गांधी, अश्वनी बेदी,हरीश ग्रोवर, मिथलेश, परशुराम सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
आगे पढ़ें
फोटो डी 2
लाखों कीमती स्मैक व नगदी समेत एक दबोचा
रुद्रपुर। कोतवाली पुलिस और एएनटीएफ टीम ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान यूपी का नशा कारोबारी को लाखों कीमती स्मैक सहित नगदी समेत गिरफ्तार किया है। यूपी से लाकर स्मैक तस्करी करने आया।
पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही। पुलिस के मुताबिक एएनटीएफ टीम प्रभारी जसवीर सिंह चैहान और कोतवाली के एसआई अशोक फत्याल टीम के साथ क्षेत्र में नशे कारोबारी और संदिग्धों की धरपकड़ को संयुक्त चैकिंग कर रहे।
टीम काशीपुर रोड फ्लाई ओवर रेलवे स्टेशन को जाने वाले तिराहे पर पहुँचे। चैकिंग की जा रही। इसी दौरान रेलवे स्टेशन रुद्रपुर की तरफ से एक व्यक्ति पैदल आ रहा। तभी वह पुलिस को देख भागने लगा। तभी पुलिस कर्मियों ने उसे पीछा करते हुए पकड़ लिया। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास एक
पन्नी मिली। उसमें स्मैक बरामद हुई। 3100 सौ की नगदी भी बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम गौरव सिंह निवासी ग्राम-कमान थाना दातागंज, बदायूं यूपी हाल थाना फरीदपुर बरेली बताया। बरामद स्मैक 31.30 ग्राम के करीब है। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। टीम में हेड कांस्टेबल आसिफ हुसैन, विनोद समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।
आगे पढ़ें
भीषण गर्मी में तीन घंटे बिजली कटौती से लोग परेशान, रात एक बजे प्रदर्शन
ंहल्द्वानी। उमस भारी गर्मी में हो रही रात में हो रही विद्युुत कटौती से राजपुरा की जनता सब्र का बांध टूट गया रात 1 बजे स्थानीय महिलाओं पुरुषों ने यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू की अगवाई में सडक में उतारकर मोबाइल की लाईट जलाकर अनोखे अन्दाज में विद्युुत विभाग व राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुऐ आक्रोश जाहिर किया।
इस मौके पर विघुत विभाग होश में आओ विद्युुत कटौती बन्द करो के जोरदार नारे लगाये गए। इस मौके हेमन्त साहू ने विद्युत विभाग लगातार लापरवाह होता जा रहा रात उमस भरी गर्मी में 2 से तीन घण्टे की कटौती से जनता परेशान है।
विभाग के अधिकारी कर्मचारी फोन बन्द कर गहरी नींद में सोए है ऐसे निकम्मे अधिकारियों के खिलाफ भी कठोर कार्यवाही की जानी चाहिये। साहू ने चेतावनी दी पुनरू रात्रि में विधुत कटौती होने विभाग में ताला बंदी की जायेगी। इस मौके पर मीना आर्या, प्रिया आर्या, राजू बोरा, रवि कुमार, प्रीती आर्या, दीपक कुमार, उमा देबी, बबिता कश्यप, राहुल तुरहा समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।
आगे पढ़ें
माफिया अतीक अहमद व उसके भाई की हत्या के बाद यूपी बॉर्डर पर सघन चेकिंग
हरिद्वार। प्रयागराज में शनिवार देर रात माफिया अतीक अहमद व उसके भाई की हत्या के बाद उत्तराखण्ड हरिद्वार जनपद में पुलिस अलर्ट मोड पर है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जिले के बुग्गावाला, काली नदी चेक पोस्ट, नारसन बॉर्डर पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। उत्तरप्रदेश से आने वाले हर वाहन की गहनता से तलाशी ली जा रही है। एसएसपी ने बताया कि मामले की संवेदनशील को देखते हुए जिले में पुलिस को अलर्ट किया गया है।
शनिवार देर रात उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ की मेडिकल कॉलेज के पास गोली मारकर हत्या कर दी गयी। हत्घ्या में पकड़े गए तीनों आरोपित अलग-अलग मामलों में पहले जेल जा चुके हैं। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपित कब और कैसे प्रयागराज आए थे। उनका स्थानीय मददगार कौन-कौन हैं। बताया गया है कि आरोपित लवलेश तिवारी बांदा, सनी पुराने हमीरपुर और अरुण मौर्या कासगंज का रहने वाला है।
मैदान में मौसम शुष्क और पहाड में ओलावृष्टि को लेकर आरेंज अलर्ट
देहरादून। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार अगले तीन दिन मैदानों में मौसम शुष्क और पहाड़ों में आंशिक बादल रह सकते हैं। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें व ओलावृष्टि हो सकती है। जबकि, 19 अप्रैल को पर्वतीय क्षेत्रों में भारी वर्षा और ओलावृष्टि को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
अप्रैल के पहले पखवाड़े में दून का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। पिछले सात साल में अप्रैल में पहले 15 दिन में पारा कभी 36.5 डिग्री सेल्सियस से अधिक नहीं गया। वर्ष 2016 में ही दून में अप्रैल के पहले पखवाड़े में अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। ऐसे में इस बार आने वाले दिनों में पारे के नए कीर्तिमान स्थापित करने की आशंका है।
वहीं सीमांत पिथौरागढ़ जिले में शनिवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। हिमनगरी मुनस्यारी सहित तहसील के अन्य क्षेत्रों में तेज अंधड़ चली। गांधीनगर गांव में दो मकानों के रसोइघर की टिन की छत उड़ गई। पैंकुती गांव में दो बिजली पोल गिर गए।
जंगलों में कई वृक्ष धराशायी हो गए। तेज हवाओं के चलते लगभग एक घंटे तक मौसम का रौद्र रूप रहा। इस दौरान हल्की वर्षा हुई। वहीं उच्च हिमालय में हिमपात हो रहा है। धारचूला में भी तेज वर्षा हुई। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की ओलावृष्टि हुई।
आज दिनांक 16 अप्रैल, 2023 को केन्द्रीय संगठन NMOPS के आह्वान पर अखिल भारत संघ के समस्त जनपदों में पुरानी पेंशन बहाल किये जाने हेतु संवैधानिक मार्च निकाले जाने के क्रम में उत्तराखण्ड राज्य के भी समस्त 13 जनपदों में भी संवैधानिक मार्च निकाला गया, जिसमें प्रदेश की राजधानी देहरादून में जनपदीय मार्च परेड ग्राउण्ड से कचहरी स्थित शहीद स्थल तक पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आन्दोलन (NMOPS) उत्तराखण्ड द्वारा पुरानी पेंशन बहाल किये जाने हेतु पेंशन संवैधानिक मार्च का आयोजन किया गया, जिसमें पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आन्दोलन (NMOPS) उत्तराखण्ड के प्रान्तीय तथा जनपदीय पदाधिकारियों द्वारा एवं प्रदेश के विभिन्न मान्यता प्राप्त कर्मचारी महासंघ / घटकसंघों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम परेड ग्राउण्ड से कचहरी स्थित शहीद स्थल तक पेंशन मार्च निकाला गया। सर्वप्रथम परेड ग्राउण्ड में (NMOPS) के आह्वान पर विभिन्न विभागों के अधिकारी / कर्मचारियों एवं शिक्षक भारी संख्या में एकत्रित हुये, जिसमें मुख्य रूप से शिक्षा विभाग राज्यकर विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उत्तराखण्ड सचिवालय, उत्तराखण्ड विधानसभा, कलैक्ट्रेट, आई०टी०आई० सहित केन्द्रीय कर्मचारियों के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आन्दोलन (NMOPS) उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष जीतमणी पन्युली जी द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन प्रान्तीय कोषाध्यक्ष शान्तनु शर्मा द्वारा किया गया ।
बुखार में काली हल्दी के प्रयोग के लिए जागरूकता अभियान चलाये और बीज़ के लिए 7983825336 पर संपर्क करें।
कार्यक्रम में सभी मान्यता प्राप्त विभागों के पदाधिकारियों द्वारा सरकार से पुरानी पेंशन बहाल किये जाने की पुरजोर मांग की गईं, जनपद अध्यक्ष श्री सुनील गुसाई एवं महासचिव हेमलता कजालिया ने संयुक्त बयान में कहा कि उत्तराखण्ड (NMOPS) को प्रदेश के सभी 10 महासंघों एवं 50 से अधिक मान्यता प्राप्त कर्मचारियों संगठनों का लगातार समर्थन मिलता आया है। संवैधानिक मार्च में अत्यधिक गर्म मौसम होने के बावजूद कर्मचारियों द्वारा बड़े उत्साह से प्रतिभाग किया गया, जिसमें मातृ शक्ति बड़ी तादाद में उपस्थित रही। परेड ग्राउण्ड से संवैधानिक मार्च गंतव्य स्थान कचहरी स्थित शहीद स्थल तक पहुंचने के उपरान्त पर सभी अधिकारी / कर्मचारियों ने उत्तराखण्ड, राज्य आन्दोलनकारियों को श्रद्धाजली दी गई। शहीद स्थल पर वक्ताओं द्वारा वक्तव्य दिया गया, कि यह राज्य बड़े संघर्षों एवं बलिदानों से प्राप्त हुआ है तथा सभी सरकारी कार्मिकों को पुरानी पेंशन बहाली के लिए बड़े संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा। प्रान्तीय अध्यक्ष जीतमणी पैन्यूली प्रान्तीय महामंत्री मुकेश रतूड़ी एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत ने कहा कि राज्य आन्दोलन की तरह पेंशन आन्दोलन को भी अब जन आन्दोलन बनाने की आवश्यकता है, जिसके लिए (NMOPS) उत्तराखण्ड विगत 4 वर्षो से लगातार आन्दोलन कर रहा है. और धीरे-धीरे कर्मचारी / अधिकारी इस आन्दोलन से पूरे मनोयोग से जुड़ रहे हैं। (NMOPS) के तत्वाधान में संगठन के संघर्ष के कारण भारत के 5 राज्यों, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, पंजाब एवं हिमांचल में पुरानी पेंशन बहाल किये जाने का ऐतिहासिक कार्य सम्पन्न हो पाया इसी क्रम में एन0एम0ओ0पी0एस0 द्वारा वर्ष 2024 से पहले आगामी कार्यक्रम Vote For O.P.S अभियान चलाया जायेगा। आज के इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले समस्त अधिकारी-कर्मचारी-शिक्षकों एवं सभी मान्यता प्राप्त संगठनों के प्रतिनिधियों का (NMOPS) उत्तराखण्ड आभार व्यक्त करता है और अनुरोध करता है, कि पूर्व की भांति आने वाले कार्यक्रमों में भी सभी कर्मचारी / अधिकारी अपना सहयोग एवं समर्थन देते रहेंगें। प्रदेश अध्यक्ष जीतमणी पैन्यूली ने कहा कि NMOPS पुरानी पेंशन आन्दोलन लगातार आमजनमानस से जोड़ने का काम भी कर रहा है, जिससे यह आन्दोलन जन आन्दोलन बन सके। इसी क्रम में लगातार समाज के विभिन्न क्षेत्रों में प्रसिद्ध एवं उल्लेखनीय रचनात्मक कार्य करने वाली हस्तियों को सम्मानित करते हुये NMOPS से जोड़ने का कार्य कर रहा है जिससे उक्त सम्मानित हस्तियों के द्वारा पुरानी पेंशन बहाल किये जाने को अभूत पूर्व समर्थन मिल रहा है।
पुरानी पेंशन बहाल किये जाने के संवैधानिक मार्च कार्यक्रम में ( NMOPS) के तथा विभिन्न संघो / परिसंघो / महासंघो के निम्नलिखित गणमान्य पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया-
श्री जीतमणी पैन्यूली, प्रान्तीय अध्यक्ष, इ० मुकेश रतूडी, प्रान्तीय महामंत्री, इ० जगमोहन रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, इ० शान्तनु शर्मा प्रान्तीय कोषाध्यक्ष, श्री हर्षवर्धन जमलोकी प्रान्तीय प्रचार मंत्री, श्री सूर्य सिंह पंवार, प्रान्तीय प्रवक्ता, श्री मनोज अवस्थी, प्रदेश मिडिया प्रभारी श्री सुनील गुसांई, जनपद अध्यक्ष, देहरादून श्री प्रताप पंवार तथा श्री पंचम बिष्ट, उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन, इं० एस०एस० चौहान, प्रान्तीय अध्यक्ष उ०डि०ई०महासंघ, श्री ओमवीर चौधरी, श्री साबर सिंह रौथाण, श्री विरेन्द्र गुंसाई, श्री मुकेश बहुगुणा, इ० अनिल सिंह पंवार, महासचिव डिप्लोमा संघ सि०वि० श्री अजवीर सिंह रावत, श्रीमती सरिता रानी श्री गौरव प्रसाद सेमवाल, श्री मयंक बिष्ट, श्री संजीव गुसांई, श्री प्रदीप पपनै, श्री राकेश जोशी, श्री सुनील लखेडा, दिशान्त सिंह, श्री प्रशान्त सिंह, श्री पंकज मिश्रा, श्री आशीष मिश्रा, श्री पंकज जोशी, श्रीमती निधी विश्नोई, श्रीमती उषा गोश्वामी, रंजना, राजेन्द्र रतूडी, श्री विमल जोशी, श्री संजय शर्मा, श्री अशोक राज उनियाल, श्री सुभाष देवलियाल, श्री गिरीश भूषण नौटियाल, श्री कमल मेहता, श्रीमती सुधा कुकरेती, बी०डी० बेन्जवाल, भरत सिंह डांगी, दिनेश गुसाई, चितरंजन जोशी, पूर्णानन्द नौटियाल, संदीप मौर्या, अन्नत राम शर्मा सब्बर सिंह रावत, नाजीम सिद्दकी, अरूण पान्डेय, शक्ति प्रसाद भट्ट, अनिल पंवार एस०एस० चौहान, आर०सी शर्मा, मुकेश बहुगुणा, पंकज बडोनी, चन्द्रमोहन डोभाल, राजीव नयन पाण्डेय, अशोक पाण्डेय, देवेन्द्र, समरवीर सिंह बिष्ट, बच्ची सिंह बिष्ट, राकेश जोशी, प्रमोद कुमार, प्रशान्त सिंह, उर्मिला दिवेदी, हेमलता कजालिया, रूची पैन्यूली, अमीत शेखर नेगी, पुष्कर बहुगुणा, संतोष गडोही, कमलेश जोशी, दिवाकर पंत, रणजीत रावत, सुधांशु राणा, चेतन कोठारी, सीमा यादव, प्रेमलता गुसाई, मीनाक्षी कण्डवाल, सुरेन्द्र श्रीकोटी, आशीष यादव, धमेन्द्र रावत, रमेश पैन्यूली, हेमन्त पैन्यूली, कुलदीप कंण्डारी, अर्जुन पंवार, सोहन सिंह माझिला, आदि।
आगे पढ़ें
लोकतंत्र पर प्रहार अंत जरूर होगा सरकार
आम आदमी पार्टी के *राष्ट्रीय संयोजक* *अरविंद केजरीवाल* को सीबीआई द्वारा समन भेजकर बुलाने पर उनके समर्थन में
*जोत सिंह बिष्ट के* नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के विरुद्ध उठाई आवाज, हिटलर शाही, तानाशाही रवैया के विरोध में आम आदमी पार्टी का विशाल प्रदर्शन ।
देहरादून राजधानी प दीनदयाल उपाध्याय पार्क में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। केंद्र की सरकार जिस तरह से विपक्ष के ऊपर षड्यंत्र रच कर साजिश के तहत बदनाम करने की कोशिश कर रही है उसमें नरेंद्र मोदी जी की कलाई खुलती दिखाई दे रही है भ्रष्टाचार और झूठ से भरे अखंड तक मोदी आज अपने आप को पाक साफ बता कर विपक्ष को कमजोर करने की मुहिम चला रहे हैं *आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय* *संयोजक अरविंद केजरीवाल* के सवालों का जवाब केंद्र सरकार के पास नहीं है डिग्री नहीं है युवाओं के पास रोजगार नहीं है महंगाई चरम सीमा पर है आर्थिक मंदी है देश हित के मुद्दों से जनता को भटका कर
अर्नगर्ल मुद्दों पर बहस करके देश को गुमराह कर रहे हैं ।
जोत सिंह बिष्ट ने कहा आज आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता लोकतंत्र को बचाने के लिए अगर जेल भी जाना पड़े तो वह जाएगा लेकिन देश के अंदर अराजकता तानाशाह हिटलर शाही को बढ़ावा देने नहीं देगा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरवाल को बिना कारण सीबीआई मुख्यालय पर बुलाना नरेंद्र मोदी केंद्र सरकार को इसका जवाब जनता को देना पड़ेगा,
प्रदर्शन के दौरान जोत सिंह बिष्ट ने *जोत सिंह बिष्ट के नेतृत्व में AAP के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के विरुद्ध उठाए आवाज, दर्शन लाल चौक पर हिटलर शाही, तानाशाही रवैया के विरोध में आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में विशाल प्रदर्शन ।*
देहरादून में तहसील चौक के निकट सड़क पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश समन्वयक जोत सिंह बिष्ट के नेतृत्व में एक विशाल प्रदर्शन हुआ। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की।
इस प्रदर्शन के मुख्य उद्देश्य में से एक था हिटलर शाही और तानाशाही रवैया के खिलाफ आवाज उठाना। बिना कारण आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरवाल को बिना कारण सीबीआई मुख्यालय पर बुलाना।
प्रदर्शन के दौरान जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी ने इस तरह के दिल्ली विधानसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यापारिक संबंधों को उजागर करने के साथ-साथ प्रधानमंत्री की डिग्री पर सवाल खड़े करके देश को हकीकत से अवगत कराया उस से चिढ़कर प्रधानमंत्री ने सीबीआई पर दबाव बनाकर केजरीवाल को बिना कारण समान भेजा, केजरीवाल जैसे ईमानदार व्यक्ति की छवि को बिगाड़ने का षड्यंत्र किया है वह देश के लोकतंत्र पर बड़ा खतरा है। आम आदमी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता इसके खिलाफ सड़कों पर उतरेगा। जेल जाने के लिए तैयार है। हमारा यह संघर्ष लगातार जारी रहेगा।
प्रदर्शनकारी नेताओं ने केंद्र सरकार को इसके लिए भाजपा की मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया और इसे लोकतंत्र के लिए एक खतरे की घंटी बताया।
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने आम “आदमी पार्टी जिंदाबाद” “नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद” और केन्द्र सरकार के विरोध में नारे लगाए और उनके अनुयायियों को चुनौती दी।कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जिस तरह के दिल्ली विधानसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यापारिक संबंधों को उजागर करने के साथ-साथ प्रधानमंत्री की डिग्री पर सवाल खड़े करके देश को हकीकत से अवगत कराया उस से चिढ़कर प्रधानमंत्री ने सीबीआई पर दबाव बनाकर केजरीवाल को बिना कारण समान भेजा, केजरीवाल जैसे ईमानदार व्यक्ति की छवि को बिगाड़ने का षड्यंत्र किया है वह देश के लोकतंत्र पर बड़ा खतरा है। आम आदमी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता इसके खिलाफ सड़कों पर उतरेगा। जेल जाने के लिए तैयार है। हमारा यह संघर्ष लगातार जारी रहेगा।
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने आम “आदमी पार्टी जिंदाबाद” “नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद” और केन्द्र सरकार के विरोध में नारे लगाए और उनके अनुयायियों को चुनौती दी।
प्रदर्शन में प्रदेश उपाध्यक्ष उमा सिसोदिया, मीडिया प्रभारी रविंदर आनंद, प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन ,श्याम बाबू पांडे, डी के पाल, सीमा कश्यप, विपिन खन्ना ,सुधा पटवाल ,विजय पवार ,अब्दुल रहमान, योगेंद्र चौहान ,हिम्मत सिंह बिष्ट, CYSS अजय बड़सीवाल ,रिहाना परवीन, प्यारा सिंह, गोपाल शर्मा, सुदेश सैनी, मोनिका जयसवाल ,बबीता कंडवाल, सुनील घाघट, सीपी सिंह ,अशोक सेमवाल ,विपिन नेगी , सुशील सैनी, इकबाल राव , विजयलक्ष्मी, पिंकी कश्यप, आमिर खान, रमा कौशिक, सोनी कुरेशी, परकाश राणा, मनीष चाचर, सतीश शर्मा, आदि उपस्थित रहे।