हिम श्री प्रोडक्शन के बैनर तले पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के उपान्यास पर आधारित उत्तराखंडी फीचर फिल्म मेजर निराला आज ऋषिकेश रामा पैलेस के बड़े पर्दे पर उतर आई।फिल्म के दोनों शो आज हाउसफुल रहें,फिल्म के पहले शो का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल,फिल्म की निर्माता आरुषि पोखरियाल ने फीता काटकर किया।
विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने पूरी फिल्म देखी और फिल्म की पूरी टीम को अपनी शुभकामनाएं देते हुवे कहा कि फिल्म के माध्यम से पहाड़ की संस्कृति,प्राकृतिक सुंदरता और सैन्य पृष्ठभूमि को काफी नजदीक से दर्शाया गया है।
अग्रवाल ने कहा कि बॉलीवुड,साउथ एवं भोजपुरी फिल्मों की तरह उत्तराखंडी फिल्मों को भी बढ़ावा मिल सके इसके लिए सरकार हर स्तर पर प्रयास रत है। फिल्म की निर्मात्री आरुषि पोखरियाल ने बताया कि ऋषिकेश में फिल्म को शुरुवात में ही बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है आगे दर्शकों के लिए यह फिल्म आठ भाषाओं में रिलीज करने की तैयारी है जिससे फिल्म को देश के विभिन्न स्थानों एवं विदेशो में भी दिखाया जा सके। गड़वाल महासभा के अध्यक्ष डॉ राजे नेगी ने कहा कि मेजर निराला फिल्म उत्तराखंड के हर फोजी की कहानी है, दो घंटे पांच मिनट की यह फिल्म पूरी तरह से मेजर निराला के किरदार पर निर्भर है, फिल्म में बॉलीवुड कलाकार हिमानी शिवपुरी एवं हेमंत पांडेय ने भी अतिथि कलाकार के रूप में अभिनय किया है फिल्म के गीत संगीत नरेंद्र सिंह नेगी एवं अनुराधा निराला के सुर में है फिल्म का एक गीत सूफी गायक कैलाश खैर ने भी गाया है। इस मौके पर फिल्म के खलनायक रमेश रावत, बेचैन कड़ियाल,आशुतोष ममगाईं उपस्थित थे।
इस अवसर पर भाजपा नेत्री कुसुम कंडवाल, अनीता ममगाईं,सरोज डिमरी,कविता शाह,संजीव चौहान,मनोज बनवाल, उत्तराखंडी फिल्म अभिनेता बलदेव राणा,देवी प्रसाद सेमवाल,वी एन खनना,रवि कुकरेती,नर्वदा सेमवाल,नेहा नेगी,चन्द्र सिंह केंतुरा,अनिरुद्ध गुप्ता,जयेंद्र रमोला, सिनेमा हाल के संचालक अशोक शर्मा ,चेतन शर्मा,पंकज शर्मा,बिपिन पन्त उपस्थित थे।