HTML tutorial

10जून तक हड़ताल में भारत का किसान अपने घर पर अपने भाव अपना उत्पादन को बेचेगा ,4 साल (48माह) 48 सवाल. देश की जनता के हैं

Pahado Ki Goonj

10जून तक हड़ताल में भारत का किसान अपने घर पर अपने भाव अपना उत्पादन को बेचेगा
1जून से10 जून तकदेश के किसानों ने अपना माल बाजार में नहीं लेजाने का साहसिक फैसला केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीति को देखते हुए लिया।
पहाडों की गूँज हिंदी समाचार पत्र ने किसानों की फसल के ओले,वर्षा, सूखे के नुक्सान की छति पूर्ति60हजार हेक्टेयर दे तो देश के किसान खेती से जुड़े रहेंगें सिर्फ़ दिल्ली अरविन्द केजरीवाल सरकार ने नुकसान का 50000/हेक्टेयर 2015से देना सुरु किया। फसल बीमा से 11 से ज़्यादा कम्पनियों को लाभ होरहा किसानों को नही किसानों की फसल का रुपया सरकार ने दिया नहीं बड़े उद्योग पतियों का 110हजार करोड़ ऋण माफ कर देश की जनता के धन पर डाका डाला प्रति नागरिक का8लाख80हजार रुपए गवां दिया।100000किसान 4साल में आत्महत्याएं कर गया।गैर जिम्मेदाराना काम सरकार कर रही है ।

इनके राज के 4 साल (48माह) का 48 सवाल. देश की जनता के हैं।

1- चार शहरों के नाम बताओ जो स्मार्ट सिटी बने?
2- सांसदो के गोद लिए हुए चार गांवों के नाम बताओ जो आदर्श गांव बने?
3- चार जिलों के नाम बताओ जहां हर घर में शौचालय है?
4- चार जिलों के नाम बताओ जहां नया अस्पताल खुला?
5- चार राज्यों के नाम बताआे जहां एक हजार कि.मी. सडक बनी ?
6- चार बैंक शाखाओं के नाम बताओ जहां खोले गए जनधन के सारे खाते जीवित हैं?
7- चार देशों के नाम बताओ जहां से भारत में निवेश आ रहा हो?
8- चार ऐसे सेक्टर बताओ जहां एक लाख नौकरियां दी गई हो ?
9- चार प्रदेश बताओ जहां विद्धुत उत्पादन के नए संयन्त्र लगे ?
10- चार ऐसे केन्द्रीय मंन्त्रीयों के नाम बताओ जिनने अपने मंत्रालय से एक भी नयी योजना की सुरुआत की?
11- चार एेसे शहरों के नाम बताओ जो पहले से ज्यादा स्वच्छ बने ?
12- चार ऐसे राज्य बताओ जहां किसान पहले आत्म हत्या करते थे अब नहीं कर रहे हैं?
13- चार कि.मी. का क्षेत्र बताओ जहां गंगा साफ हुई ?
14- चार लोगों के नाम बताओ जिन से काला धन बरामद हुआ?
15- चार घोटाले बाजों के नाम बताओ जिनको जेल पहुंचाया?
16- चार राज्यों के नाम बताओ जिनके सारे गावों में बिजली पहुंच गई ?
17- चार जिलों के नाम बताओ जिनमें नई सिंचाई योजनाओं का निर्माण सुरू किया?
18- चार अस्पतालों के नाम बताओ जहां सौ नए डाक्टर दिए?
19- चार ऐसे विभाग बताओ जहां से भ्रष्टाचार समाप्त हुवा?
20- चार सांसदों या विधायको के नाम बताओ जिनमें कोई दाग नहीं है ?
21- चार शहरों के नाम बताओ जहां महिलाऐं सुरक्षित हैं?
22- चार हप्तों के नाम बताओ जब आतंक की कोई घटना नहीं हुई ?
23- चार ऐसे महीने बताओ जब बलात्कार की कोई घटना नही हुई?
24- चार ऐसे राज्य बताओ जहां दलित/अल्पसंख्यकों का उत्पीडन नहीं हुआ?
25- चार महिलाओं के नाम बताओ जिनको शून्य रुपये में रसोई गैस दी गई?
26- चार खाद्य सामग्री के नाम बतायें जिनकी कीमत नही बढी ?
27- चार राज्यों के नाम बताओ जहां एक नई हवाई पट्टी बनी?28- चार देश का पैसा लेकर भागे डिफाल्टरों के नाम बताएं जिनको वापस लाया जायेगा ?


29- देश के चार खरब पतियों के नाम बताओ जिनके साथ सरकार के सम्बन्ध नहीं हैं?
30- चार ऐसे सैक्टर बताऐं जहां fdi लागू नहीं हैं ?
31- चार ऐसे atm बताऐं जहां महीने भर पैसे रहते हो ?
32- चार ऐसी तारीखें बतायें जब सीमा में कोई सैनिक शहीद नहीं हुवा ?
33- सरकार के चार ऐसे प्रवक्ताओं के नाम बताऐं जो हिन्दू मुस्लिम नहीं चिल्लाता हो ?
34- संसद के चार ऐसे सत्र बतायें जिनमें कामकाज हुवा हो?
35- चार केन्द्रीय मंत्रियों के नाम बतायें जो अपने मंत्रालय के फैसले खुद लेते हों?
36- चार उत्पादन क्षेत्रों के नाम बताऐं जिनमें निर्यात बढा हो ?
38- चार ऐसी विधान सभाओं के चुनाव प्रचार जहां सौ से कम मंत्री भेजे गऐ ?
39- चार ऐसे दिन बताऐं जब प्रधानमंत्री ने चार से कम बार कपडे बदले?
40- प्रधानमंत्री के चार ऐसे भाषण बतायें जिन में दस से कम झूठ बोले गये हों ?
41- प्रधानमंत्री की चार विदेश यात्रायें जिसमें देश का 35 करोड से कम खर्च हुआ हो ?
42- प्रधानमंत्री की चार ऐसी चुनावी रेलियां बताये जिनमें बीस करोड से कम खर्च हुवा हो ?
43- पैट्रोल डीजल से हर महीने होने वाली आय दो लाख तीस हजार करोड कहां जा रही है ?
44- मात्र दो साल में बनकर तैयार सात सितारा bjp कार्यालय निर्माण के लिए चार हजार तीन करोड ₹ कहां से आये ?
45- अमित साह के बेटे का कारोबार एक साल में 80हजार गुना कैसे बढा ?
46- बाबा रामदेव की सम्पत्ति तेरह हजार करोड से बढकर एक लाख तेईस हजार करोड कैसे हो गई?
47- मुकेश अम्बानी का मुनाफा पांच सौ साठ गुना कैसे हो गया?

Next Post

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से ओएनजीसी की प्रबंध निदेशक प्रीता पंत ब्यास ने भेंट की, उन्होंने सीएसआर मद में राज्य के लिए हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया

मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत से बुधवार को सचिवालय में ओएनजीसी देहरादून की प्रबंध निदेशक श्रीमती प्रीता पंत ब्यास ने भेंट की। उन्होंने सीएसआर मद में राज्य के लिए हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। Post Views: 537

You May Like