गाडू घड़ा (तेल कलश ) यात्रा का नरेन्द्र नगर से शुभारंभ हुआ।
•नरेन्द्रनगर (टिहरी): नरेन्द्रनगर राजमहल से श्री बदरीनाथ धाम जानेवाली गाडू घड़ा ( तेल कलश )यात्रा का 11 बजे दिन में शुभारंभ हो गया अाज देर शाम 9 बजे तक राजमहल में पिरोये गये तिलों के तेल का कलश ,गाडू घड़ा लेकर श्री बदरीनाथ डिमरी केन्द्रीय धार्मिक पंचायत के प्रतिनिधि , श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के ऋषिकेश स्थित चेला चेतराम धर्मशाला पहुंच जायेंगे।कल 8 अप्रैल दोपहर तक दर्शनार्थ रहेगा,शाम को गंगा आरती के पश्चात शत्रुघ्न मंदिर मुनकीरेती रात्रि विश्राम,9 अप्रैल को दोपहर में श्रीनगर प्रस्थान, रात्रि विश्राम मंदिर समिति के डालमिया धर्मशाला में,10 अप्रैल दोपहर को श्रीनगर से कर्ण प्रयाग श्री उमादेबी मंदिर हेतु प्रस्थान करेगा।
( प्रेषक मीडिया प्रभारी बी.के.टी.सी. ऋषिकेश| से)
श्री बदरीनाथ भगवान को सोने का छत्र भेंट करेंगे लुधियाना के श्रद्धालु
Sat Apr 7 , 2018
श्री बदरीनाथ भगवान को सोने का छत्र भेंट करेंगे लुधियाना के श्रद्धालु लुधियाना :मध्य प्रदेश की महारानी अहिल्याबाई ने सदियों पहले स्वर्ण हीरा, जड़ित छत्र भगवान बदरीनाथ जी को चढ़ाया, वर्तमान में लुधियाना के श्रद्धालु श्री ज्ञानेश्वर सूद स्वर्ण,हीरा जड़ित 4 किग्रा का छत्र 9 मई 2018 को बदरीनाथ धाम […]

You May Like
-
अपना नववर्ष मनाएंगे
Pahado Ki Goonj December 25, 2017