HTML tutorial

अधार को लिंक कराने पर सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया – राजेश्वर पैन्युली

Pahado Ki Goonj

अधार को लिंक कराने पर आज सुप्रीम कोर्ट ने भी संज्ञान लिया
—————————
सुप्रीम कोर्ट ने भी लगभग उन्ही कारणो से इस पर अन्तरिम रोक लगाई है जिस पर सभी तटस्थ लोगों का एकमत है l
अlधार दरअसल सिर्फ एक यूनिक ID और भारतीय कल्याणकारी भुगतानों को सुदृढ़ बनाने के लिए 2009 में शुभारंभ किया गया था l
और अगस्त 2017, मे शीर्ष अदालत ने कहा कि गोपनीयता मौलिक अधिकार है l
समीक्षक डेटा उल्लंघनों के बारे में चिंतित हैं और बार-बार कहते हैं कि आधार आईडी पर्याप्त किसी व्यक्ति की खर्च करने की आदतों, उनके दोस्तों, उनकी संपत्ति की पूर्ण प्रोफ़ाइल बनाने और अन्य जानकारी का एक जगह पर बनाने के लिए पर्याप्त डेटा लिंक करता है| और सरकार की नीयत पर सबको संदेह है कि वो भ्रस्टाचार , अंतांकवादियो को रोकने , टेक्स चोरी आदि का बहाना और डर दिखा कर सरकार जनता को भ्रमित करके कहीं सभी विरोधियों के ऊपर निगरानी रखना तो उदेश्य नहीं हैं ? और साथ साथ लोगों का ध्यान मूल समस्या बेरोजागारी , महंगाई , खराब आर्थिक स्थिती से हटाने का तो नहीं है ??
सोचियेगा जरूर l
जो दिख रहा है वो बिक रहा है ,पर क्या वो असलियत है ?
इन्तजार करिये सुप्रीम कोर्ट का अंतिम आदेश आने का।

Next Post

मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की

देहरादून:- राज्य के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की, मुख्यसचिव ने सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चारधाम यात्रा मार्ग के जिलाधिकारियों से फीड बैक लिया, चारधाम यात्रा मार्ग के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि मार्ग चौड़ीकरण कार्य से आवागमन में कोई दिक्कत […]

You May Like