Whatsapp में अब 1 घंटे 8 मिनट तक कर सकते हैं भेजे मैसेज डिलीट
नई दिल्ली। व्हाट्सएप ने अपने ‘डिलीट फॉर इवरीवन’ फीचर में बदलाव किया है। अभी तक इस फीचर के मुताबिक यूजर्स 7 मिनट के अंदर किसी को भी भेजे अपने मैसेज को डिलीट कर सकते थे। लेकिन अब व्हाट्सएप ने इस फीचर को अपडटे करते हुए यूजर्स को मैसेज डिलीट करने के लिए 4096 सेकेंड, यानी कि 1 घंटा 18 मिनट और 16 सेंकेड का समय दिया है।
एंड्रायड बीटा वर्जन में लॉन्च हुआ ये फीचर WABetaInfo के मुताबिक व्हाट्सएप ने अपने इस फीचर को अपने एंड्रायड बीटा वर्जन 2.18.69 में अपडेट कर दिया है। जल्द ही अब इस फीचर को एंड्रायड और आईओएस में लॉन्च किया जाएगा। यानी कि अब अगर आपने व्हाट्सएप पर किसी को गलत मैसेज भेज दिया है तो आपके पा उसे डिलीट करने के लिए 1 घंटा 8 मिनट और 18 सेकेंड का समय रहेगा।
नवंबर में लॉन्च हुआ था ये फीचर बता दें कि व्हाट्सएप ने बीते साल नवंबर में व्हाट्सप पर डिलीट फॉर इवरीवन फीटर लॉन्च किया था। इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी को भेजे गए टेक्सट, ऑडियो या वीडियो मैसेज को 7 मिनट के अंदर डिलीट कर सकते थे। हालांकि सामने वाले को ये जरूर पता चलेगा कि आपने किसी मैसेज को डिलीट किया है। व्हाट्सएप के फीचर्स को लगभग ज्यादातर यूजर्स ने पसंद किया था लेकिन सभी की ये शिकायत थी कि 7 मिनट काफी कम समय होता है। इसे बढ़ाया जाना चाहिए।
ये अपडेट भी आएगा जल्द इसके साथ व्हाट्सएप एक और अपडेट पर काम कर रहा जिससे की अगर किसी ने आपके मैसेज को किसी और फॉरवर्ड किया है तो आपको इसके बारे में पता चल जाएगा। WAbetaInfo के मुताबिक व्हाट्सएप में जैसे अभी तक कोई कोई आपका मैसेज पढता है तो उस पर ब्लूटिक बन जाता है ठीक उसी तरह व्हाट्सएप एक नए तरीके का टिक ला जा रहा है जो जब भी कोई आपका मैसेज फारवर्ड करेगा तो आपके मैसेज के नीचे बन जाएगा। हालांकि ये अपडेट एंड्रायड वर्जन के लिए कब तक आएगा, अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
बेंक अकाउंट हैक करके ठगाई का एक नया तरीका
Sun Mar 4 , 2018
*बेंक अकाउंट हैक करके ठगाई का एक नया तरीका* *जरूर पढ़ें और सावधान रहे* कल शाम को एक काल आयी, कोई लड़की थी। बोली,” सर, मैं जॉब के लिए रजिस्ट्रेशन कर रही थी। गलती से आपका नम्बर डाल दिया है, क्योकि मेरे और आपके मोबाइल नंबर में काफी समानता है। […]

You May Like
-
चुनावी रंजिशः दो पक्षो में मारपीट,16 घायल
Pahado Ki Goonj October 3, 2022
-
आयर्न छात्र संगठन की धूम
Pahado Ki Goonj October 16, 2017
-
सहारनपुर में भीड़ इस कदर है कि चलना दुभर है
Pahado Ki Goonj November 27, 2018