उप तहसील धौन्तरी चुल्लु खेत के पास उत्तरकाशी से लंबगांव की तरफ जा रही एक मैक्स वाहन खाई में गिरने से 5 व्यक्तियों की घटना स्थल पर ही मृत्यु , 4 घायल व एक सामान्य घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है। वाहन में कुल 10 लोग सवार बताया जा रहा है।जानकारी के अनुसार मैक्स बारात की है जो की उत्तरकाशी के खरवां गांव से जा रही थी।सूचना मिलने पर गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने जिला प्रसाशन को जल्द से जल्द घटना स्थल पर रवाना होने को कहा।घटना स्थल के लिए sdrf,108,फायर सर्विस पुलिस और राजस्व पुलिस रवाना हो चुकी है।लम्बगांव उत्तरकाशी मोटर मार्ग पर चूली खेत के पास बोलेरो गाड़ी गहरी खाई में गिरने का मामल ।
अब तक 6 लोगो की हो चुकी है मौत ।
जिनमे 1 आनन्द सिंह सजवाण सिंनवालगाव 2 गुलाब सिंह खिटटा 3 बलबीर सिंह आबकी 4 बीर सिंह अबकी 5 देवेन्द्र सिंह घेरका
2 लोगों को लम्बगांव से ऋषिकेश के लिये कर दिया गया है रैफर व 2 लोगों का उत्तरकाशी में चल रहा है इलाज ।
घायलों में जब्बर सिंह आबकी विनोद सिंह मजखेत नैन सिंह आबकी ।
मृतको को पुलिस प्रसासन व स्थानीय लोगो की मदद से खाई से निकाल कर PM के लिए धोन्तरी भेज दिया गया है ।
।।केशव रावत प्रतापनगर ।।
श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय
Mon Feb 12 , 2018
श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय किये जाने हेतु कार्यक्रम। दिनांक 14 फरवरी प्रात: 8 बजे से। स्थान- ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ। प्रात:8 बजे पंचाग पूजा शुरु। प्रात 8.30 रावल जी / आचार्यगणों का गद्दी स्थल में आगमन तत्पश्चात पंचाग गणना शुरु 9 बजे प्रात: से 10.30 बजे […]
You May Like
-
दर्जा राज्यमंत्री ने आगनबाड़ी वर्कर की सुनीं फरियाद
Pahado Ki Goonj February 12, 2021