चित्रा इंटरनेशनल आर्ट गैलरी,पांच दिवसीय एकल कला प्रदर्शनी 05 मार्च से अलकापुरी, बल्लूपुर रोड, देहरादून में प्रारम्भ हुई

Pahado Ki Goonj

 

चित्रा इंटरनेशनल आर्ट गैलरी, देहरादून में 05 दिवसीय एकल कला प्रदर्शनी 05 मार्च 2025, अलकापुरी, बल्लूपुर रोड, देहरादून।

आज चित्रा आर्ट गैलरी ने नागपुर (महाराष्ट्र) के बहुत ही प्रख्यात कलाकार प्रमोद वडनेरकर की अपनी पहली 05 दिवसीय एकल कला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया है। जो 09 मार्च 2025 तक चलेगी।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के प्रसिद्ध कलाकार कर्नल भरत भंडारी (सेवानिवृत्त) ने शो का उद्घाटन किया। उत्तराखंड के प्रख्यात कला व्यक्तित्व श्री ज्ञानेंद्र कुमार और सी.बी. रसैली की उपस्थिति ने इस अवसर की शोभा बढ़ाई।

कलाकार प्रमोद वडनेरकर का काम समकालीन और अमूर्त शैली में है। उन्होंने बहुत ही रोचक और जीवंत रंगों में अमूर्त रूपों में परिदृश्य और इमारतों के साथ कलाकृतियों बनाई हैं। हर काम इस जगह का एक दिलचस्प परिप्रेक्ष्य बनाता है। उनके नाम विभिन्न शहरों में कई एकल शो हैं। 82+ वर्ष की आयु में भी कला के माध्यम से उनकी ऊर्जा और अभिव्यक्ति बहुत युवा और जीवंत है।

चित्रा आर्ट गैलरी के संस्थापक अरविंद गैरोला और डॉ. योगेश गैरोला भाइयों ने अपनी गैलरी में इस प्रदर्शनी का आयोजन किया है।

इस गैलरी ने पिछले दो वर्षों में देहरादून में अब तक 05 सफल कला प्रदर्शनियों का आयोजन किया है और देहरादून में स्थानीय स्तर पर एक पेशेवर मंच प्रदान करके उत्तराखंड के कई उभरते कलाकारों, स्मृ-शिक्षित कलाकारों के लिए दरवाजे खोले हैं।

इस प्रदर्शनी से मूल कलाकृतियाँ और सीमित संस्करण प्रिंट बहुत सस्ती दर पर खरीदे जा सकते हैं। यह प्रदर्शनी प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे से शाम 07 बजे तक आगंतुकों के लिए खुली रहेगी।

गैलरी का पताः 42 अलकापुरी, बल्लूपुर रोड, देहरादून। संपर्क: +91 9873552723

ईमेल: CHITRAINTERNATIONAL ARTGALLERY@GMAIL.COM

इंस्टाग्रामः @CHITRA.LARTGALLERY

वेबसाइट: WWW.CHITRAARTGALLERY.COM

Next Post

मुख्यमंत्री ने सर्वे चौक, देहरादून में आयोजित "अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस" समारोह में प्रतिभाग किया जानिए अन्य समाचार

  *LIVE: सर्वे चौक, देहरादून में आयोजित “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस” समारोह* आगे पढ़ें  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नई दिल्ली स्थित इंदिरा गाँधी स्टेडियम में आयोजित डायरेक्ट सेलिंग महिला उद्यमिता समिट 2025 में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने देश के विभिन्न क्षेत्रों […]

You May Like