HTML tutorial

नगर पालिका के वार्ड 3 बिनोद डोभाल ने निजी खर्चे से किया मोटर मार्ग का शुभारंभ ।

Pahado Ki Goonj

नगर पालिका के वार्ड 3 बिनोद डोभाल ने निजी
खर्चे से किया मोटर मार्ग का शुभारंभ ।

बड़कोट।
साड़ा गांव के निवासियों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही साड़ा गांव से नगर पालिका के वार्ड 3 स्थित कन्या इंटर कॉलेज तक मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। इस मार्ग के निर्माण से क्षेत्रवासियों को एक बड़ी सुविधा मिलने वाली है।

करीब दो किलोमीटर लंबे इस मोटर मार्ग का निर्माण कार्य समाजसेवी विनोद डोभाल के निजी खर्चे से किया जा रहा है। वर्षों से स्थानीय निवासी इस मार्ग की मांग कर रहे थे, जो अब पूरी होने जा रही है। इस मोटर मार्ग के बनने के बाद कन्या इंटर कॉलेज तक वाहनों की आवाजाही सुगम हो जाएगी, जिससे छात्रों और स्थानीय निवासियों को काफी राहत मिलेगी।

विनोद डोभाल ने बताया कि क्षेत्र की विकास आवश्यकताओं को देखते हुए उन्होंने इस मार्ग के निर्माण का जिम्मा उठाया है। उन्होंने कहा, “यह मार्ग ग्रामीणों के लिए बहुत जरूरी था। अब यह निर्माण पूरा होने से न केवल स्कूल जाने वाले छात्रों को बल्कि आसपास के ग्रामीणों को भी लाभ होगा।”

स्थानीय निवासियों ने विनोद डोभाल के इस कदम की सराहना की है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के बनने से कई सालों की समस्या का समाधान होगा। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि यह मार्ग क्षेत्र के विकास में एक नया आयाम जोड़ेगा।

मार्ग निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है और जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा। इससे क्षेत्रवासियों के जीवन में बड़ा बदलाव आने की संभावना है।

Next Post

डॉ कपिल देव रावत पर आधारित पुस्तक संघर्ष की बात चिठ्ठी पत्री के साथ का किया गया लोकपर्ण ।

डॉ कपिल देव रावत पर आधारित पुस्तक संघर्ष की बात चिठ्ठी पत्री के साथ का किया गया लोकपर्ण । डॉ कपिल देव रावत आधारित गीत का किया गया लोकार्पण बड़कोट । उत्तरकाशी: पिछले 12 वषों से समाज सेवा से जुड़े डॉ कपिल देव रावत की पुस्तक पुस्तक संघर्ष की बात […]

You May Like