HTML tutorial

जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र को मिलना चाहिए :- शाह

Pahado Ki Goonj

जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र को मिलना चाहिए :- शाह

टिहरी सांसद ने की विकास योजनाओं की समीक्षा ।

उत्तरकाशी । riport Madanpainuly

जिला विकास एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक केंद्र सरकार के सहयोग से संचालित विकास योजनाओं और जन-कल्याणकारी कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए करते हुए सांसद श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए सभी अधिकारी ईमानदारी से कार्य करें और जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए समुचित समाधान निकालें। उन्होंने जन-प्रतिनिधियों और अधिकारियों को विकास एवं जन कल्याण के कार्यों के कार्यान्वयन के लिए समन्वित रूप से जुटने का आह्वान किया।

कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित ‘दिशा‘ की बैठक में सांसद श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह ने पिछली बैठक में प्रस्तुत मामलों के निस्तारण की जानकारी लेने के साथ ही विकास योजनाओं व जन-कल्याणकारी कार्यक्रमों की विभागवार समीक्षा की। सांसद ने पीएमजीएसवाई, वाप्कोस व ब्रिडकुल के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि जिले में स्वीकृत सभी मोटर मार्गो एवं पुलों का निर्माण कार्य जल्द पूरा करें और निर्माण में आने वाली अड़चनों की तत्काल दूर करने के साथ ही वन भूमि की स्वीकृति से संबंधित प्रकरणों का भी अविलंब निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने पीएमजीएसवाई के उच्चाधिकारियों को आगामी बैठक में आवश्यक रूप से उपस्थित रहने तथा भटवाड़ी-द्वारी मार्ग, कमलनदी-गुदियाटगांव मार्ग सहित अन्य क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का कार्य अनुरक्षण मद से संपन्न कराने के निर्देश भी दिए। सांसद ने जन-प्रतिनिधियों की शिकायत पर जखोल-लिवाड़ी मोटर मार्ग पर वाप्कोस के अधीन निर्माणाधीन पुल व इसके पहॅुच मार्ग के कार्यों की जांच किए जाने के भी निर्देश दिए।

जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए सांसद ने कहा कि यह केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है जिसके सभी कार्य जल्द पूरें किए जांय और छूटे तोकों के लिए भी जलापूर्ति की व्यवस्था की जाय। उन्होंने जिले में आंगनवाड़ी केन्द्रों में रिक्त पदों को भरने के लिए बाल विकास निदेशालय को पत्र भेजे जाने की अपेक्षा करने के साथ ही मोरी ब्लॉक के सिरगा आदि गांवों में शौचालय निर्माण का भी सत्यापन कराए जाने के निर्देश दिए।

बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, जननी सुरक्षा योजना एवं जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, पीएम आदर्श ग्राम योजना, पीएम कृषि सिंचाई योजना, फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन,पीएम पोषण योजना आदि जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा भी की गई। सांसद ने कहा कि सभी योजनाओं का लाभ दूरस्थ क्षेत्रों के हर पात्र को मिलना चाहिए और इसके लिए जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया जाए। उन्होंने दूरस्थ विकासखंड मोरी के विकास पर विशेष ध्यान केंद्रित किए जाने की भी आवश्यकता बताई।

बैठक में जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिले में विकास योजनाओं की प्रगति तथा प्रस्तावित योजनाओं की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में केन्द्र पोषित योजनाओं को पूरी तत्परता से संचालित करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा और मानसूनकाल संपन्न होने के बाद विकास कार्यों को तेजी से कार्यान्वित करने का यह सर्वाधिक उपयुक्त समय है, लिहाजा अधिकारी पूरी पूरी क्षमता व तत्परता से काम में जुट जांय।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एस.एल सेमवाल ने दिशा की पिछली बैठक की अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान, विधायक यमुनोत्री संजय डोभाल, जिलाध्यक्ष भाजपा सतेंद्र राणा, ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत, ब्लॉक प्रमुख डुंडा शैलेंद्र कोहली, ब्लॉक प्रमुख मोरी बचन सिंह पंवार, दिशा समिति सदस्य देशराज बिष्ट, आनंदी राणा, मुकेश टमटा, सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Next Post

मारुति वैन खाई में गिरी, ड्राइवर की मौत 7 घायल 

Post Views: 46

You May Like