HTML tutorial

दर्दनाक हादसा :-  बस की चपेट में आने से चार वर्षीय बच्ची की घटना स्थल पर मौत।पिता ने भी अस्पताल में तोड़ा दम ।

Pahado Ki Goonj

दर्दनाक हादसा :-  बस की चपेट में आने से चार वर्षीय बच्ची की घटना स्थल पर मौत।पिता ने भी अस्पताल में तोड़ा दम ।

उत्तरकाशी । नौगांव ।

देहरादून मोटर मार्ग पर बस की चपेट में आने से चार वर्षीय बच्ची की घटना स्थल पर मौत हो गई है। वहीं मोटर साइकिल चला रहे बच्ची के पिता ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में दोनों पिता-पुत्री ने अपनी जान गवां दी।
मंगलवार को उत्तरकाशी नौगांव में दर्दनाक हादसे में पिता-पुत्री की जान चली गई। बस नौगांव से देहरादून के लिए चली थी कि एक किमी आगे पहुंचने पर सामने से आ रहा मोटरसाइकिल सवार बैंड पर टर्न लेने की वजह से बस के पिछले हिस्से से टकरा गया, जिससे चार वर्षीय बच्ची छिटक कर बस के टायर के नीचे आ गई। इससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई है।
पिता ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया है। अस्पताल में पहुंचे परिजनों के रो रो कर बुरे हाल हैं। पुलिस बस चालक को  चौकी में बैठा कर  पूछताछ कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक में पीछे बैठी बच्ची सिमरन  छिटक कर बस के टायर के नीचे आ गई। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। पिता  सुरजन शाह उम्र(43) पुत्र हरि शाह निवासी गांव भंकोली तहसील पुरोला ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। बाइक पर मृतक सुरजन शाह के दो ओर बच्चे थे। जिसको गंभीर चोटें आई। दोनों बच्चों का (गुंजन व सत्यम) को सीएचसी के डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत को गंभीर देखते हायर सेंटर रैफर कर दिया है।

Next Post

उत्तराखंड राज्य के तेजी से विकास और जनता की बेहतरी के लिए राज्य सरकार ने शुरू की हैं अनेक गेम चेंजर योजनाए : मुख्यमंत्री*

*उत्तराखंड राज्य के तेजी से विकास और जनता की बेहतरी के लिए राज्य सरकार ने शुरू की हैं अनेक गेम चेंजर योजनाए : मुख्यमंत्री* *-मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी में विकास योजनाओं एवं जन कल्याणकारी कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की* उत्तरकाशी । रिपोर्ट – मदन पैन्यूली मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने […]

You May Like