HTML tutorial

उपराड़ी में भव्य नवनिर्मित बौख नाग मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ ।

Pahado Ki Goonj

उपराड़ी में भव्य नवनिर्मित बौख नाग
मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ ।

बड़कोट/उत्तरकाशी।

नौगांव ब्लॉक ग्राम पंचायत उपराड़ी गांव में बाबा बौख नाग देवता का नवनिर्मित मंदिर बनकर तैयार हो गया है।
रविवार को कलश यात्रा के साथ बाबा बौख नाग, भगवती देवी की अगुवाई में विधिवत रूप से मंदिर कि प्राण प्रतिष्ठा का शुभारंभ हो गया। तीन दिनों तक पूजा अर्चना वैदिक मंत्र उच्चारण के बाद नव निर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद 14 अगस्त को बाबा बौख नाग देवता मंदिर में विराजमान होंगे। बौख नाग मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभारंभ के अवसर पर उपराड़ी एवं साडा गांव कि महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा के साथ गांव के मुख्य मार्गो
से सारेश्वर मंदिर, सिद्धेश्वर महादेव मंदिर सहित भारी संख्या में भब्य कलश यात्रा निकली ।
तत्पश्चात बौखनाग व माँ अठासनी भगवती कि डोलियों का ग्रामीणों ने भब्य स्वागत कर आर्शीवाद लिया । इस अवसर पर बाबा बौखनाग मंदिर समिति के अध्यक्ष भरतमणि बेलवाल, कोषाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत, महंत केशव गिरी महाराज,
ग्राम प्रधान शांति प्रसाद बेलवाल, बालकृष्ण बेलवाल,यशपाल सिंह रावत, शंकर चमोली,आचार्य मुंशी राम बेलवाल, कैलाश बंधानी कन्हैया डोभाल,भाजपा नेता चंडी प्रसाद बेलवाल ,नवीन डोभाल, राधेश्याम डोभाल, मनोज बंधानी,राजेश नेगी, हरि शरण उनियाल, हरीशंकर सेमवाल, प्रेम बंधानी, जगदीश प्रसाद, पृथ्बिपाल सिंह रावत, बेलवाल,भूवनेश सेमवाल,अमित बेलवाल भाग्यान दास, चंदा दास, प्यार दास,चमन लाल सहित सैकड़ो कि संख्या में उपराड़ी गांव के ग्रामीण मौजूद रहे हैं ‌।

Next Post

 पहचान बदलकर रह रहा बांग्लादेशी गिरफ्तार जानिए सभी समाचार 

 पहचान बदलकर रह रहा बांग्लादेशी गिरफ्तार जानिए सभी समाचार   पहचान बदलकर रह रहा बांग्लादेशी गिरफ्तार हरिद्वार। बांग्लादेश में बवाल के बीच रुड़की में एक बड़ा मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने एक चोरी छिपे पहचान बदलकर रह रहे एक बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया है। पुलिस और खुफिया विभाग अलर्ट […]

You May Like